श्री गंगानगर

सूरतगढ़। हाईवे पर स्थित संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में बालाजी की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पांच दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर समिति के मंगल देरासरी ने बताया कि 22 अप्रैल को शाम 5 बजे ढाब स्थित श्री गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा व बालाजी मूर्ति की नगर परिक्रमा का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान 108 महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी। साथ ही श्री राम दरबार व श्री हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलश यात्रा तहसील चौराहे पहुंचेगी। जहां सभी श्रद्धालुओं बसों से को संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर तक लाया जाएगा। इसके अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह सवा 9 बजे विधिवत मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। इस दौरान विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है। हनुमानजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय अनुष्ठान रायसिंहनगर के पं. सुनील शास्त्री विद्धान ब्राह्मणों के साथ करवा रहे हैं। पूजा अर्चना में मुख्य यजमान महेंद्र सिंह शेखावत सहित जितेंद्र शर्मा, संदीप सैन, मनोज देरासरी, राजू वर्मा, नत्थूराम देरासरी आदि शामिल हो रहे हैं। मंदिर पुजारी व प्रबंधक ओमप्रकाश देरासरी व महावीर प्रसाद देरासरी के नेतृत्व में कलश यात्रा के प्रभारी आरके गुम्बर, ओम जोशी, पुराराम व जयभगवान शर्मा, प्रचार व्यवस्था ओम जोशी, लंगर व्यवस्था महेंद्र सिंह शेखावत आदि संभाल रहे हैं।
श्रीगंगानगर,श्रीगंगानगर जिले के गांव कालियां में बुधवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर फायरिंग कर दी। आरोपियों ने गाली-गलौज भी की। गनीमत यह रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। पीड़ित और आरोपियों के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन की किसी बात को लेकर विवाद है। इसी के चलते आरोपी पीड़ित के घर में घुसे और उसके बेटों पर फायरिंग कर दिए। गांव कालियां के दर्शन सिंह पुत्र पूर्ण सिंह ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। इसमे बताया कि वह ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन से जुड़ा हुआ है। उसका बिट्टू प्रधान से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इससे बिट्‌टू उससे नाराज है। इसी बात को लेकर बुधवार रात बिट्‌टू करीब 20-25 अन्य लोगों को लेकर उसके घर में घुस आया और उसके बेटों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आरोपियों ने गाली-गलौज भी की। बाद में शोर सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने से आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में रात करीब 12 बजे सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच एसआई हंसराज को दी गई है।
श्रीगंगानगर, 17 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में तीनों जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक जनसम्पर्क किया। चुनाव प्रचार का शोर थमने से ठीक पहले तक श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी रहा। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के साधुवाली, कालियां, खाटलबाना, फतूही, कोठा, सुजावलपुर, दुल्लापुर केरी, मदेरां, रोहिड़ांवाली, कोनी, मटीलीराठान, 19 जैड और चूनावढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, जिला परिषद सदस्य बलकरण सिंह बराड़, सुखप्रीत सिंह, अजीत सिंह मल्ली, सिमरजीत, हरबंस सिंह मट्टू, देवेन्द्र सिंह मट्टू, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश मेघवाल, आप नेता शंकर मेघवाल, कृष्ण सहारण मदेरां, जगदीश झोरड़, वीना चौहान आदि जनसम्पर्क में जुटे रहे। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक रूपेन्द्रसिंह रूबी कुन्नर की अगुवाई में निरंतर जनसंपर्क जारी रहा। इसके अलावा दोनों जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के अंतिम दिन समर्थकों ने ताकत झोंकी। वहीं, अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में कांग्रेस विधायक सोहनलाल नायक, वीरेन्द्र गोदारा, सरपंच काका सिंह, सरपंच विनोद डेलू, जगतार सिंह, लखबीर सिंह समरा, सरपंच राजकुमार शर्मा आदि ने जनसम्पर्क किया। सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू सहित अन्य नेताओं की अगुवाई में समर्थन जुटाया जा रहा है। श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में भी जनसम्पर्क की कमान इंदौरा के समर्थकों ने सम्भाल रखी है। श्रीगंगानगर में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सीमा इंदौरा, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, महासचिव कृष्ण भाम्भू, पूर्व सभापति मनिंदर कौर नंदा, भूपेंद्र कौर टुरना, कमला बिश्नोई, नमिता सेठी, रामू भुजियावाला, डॉ. बलदेव बवेजा, नरेश सेतिया, भीमराज डाबी आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए जनसम्पर्क जुटाया। हनुमानगढ़ क्षेत्र में विधायक अभिमन्यु पूनिया, विधायक विनोद गोठवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पीसीसी प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला परिषद सदस्य प्रवीणा मेघवाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बराड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क जुटाया। कांग्रेस को सहयोगी दल माकपा, आम आदमी पार्टी का भी साथ मिल रहा है। माकपा नेता पूर्व विधायक का. हेतराम बेनीवाल, किसान नेता का. श्योपतराम सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी प्रयासरत हैं। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 17 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में बुधवार को सूरतगढ़ में रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो में उमड़ी भीड़ और उत्साह ने इलाके की राजनीतिक हवा को बयां कर दिया। संसदीय सीट से प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा, विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, माकपा नेता का. श्योपत राम मेघवाल, परसराम भाटिया सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेसजन सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों ने रोड शो की अगुवाई की। रोड शो के दौरान कुलदीप इंदौरा का काफिला जहां से भी निकला, लोग साथ जुड़ते गए और कारवां बढ़ता गया। उत्साहित जनता ने समर्थन का भरोसा दिलाया। कुलदीप इंदौरा ने कहा कि सत्ता में समानता का अधिकार खत्म कर संवैधानिक संस्थाओं को देशहित के स्थान पर व्यक्तिगत लाभ के लिए कुछ लोग संविधान में संशोधन चाहते हैं, ऐसी ताकतों को रोकना जरूरी है। इन्हें रोकने के लिए 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। कुलदीप इंदौरा ने विश्वास जताया कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। रोड शो श्रीरामदेव मंदिर क्षेत्र से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होकर निकला। इंकलाब जिन्दाबाद के नारे सडक़ों पर गूंजते सुनाई दिए। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 17 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का जनसम्पर्क अभियान अब अपने चरम पर है। टिकट मिलने के बाद से लगातार कुलदीप इंदौरा द्वारा लोकसभा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गठबंधन के सहयोगी दल माकपा व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जमकर प्रचार किया एवं समर्थन जुटाया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कुलदीप इंदौरा के चुनाव कार्यालय प्रभारी श्यामलाल शेखावाटी ने बताया कि श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस प्रत्याशी ने हर घर तक पहुंचने की कोशिश की है, लेकिन क्षेत्र बड़ा होने के कारण अगर कोई क्षेत्र अछूता है तो वहां हमारे कार्यकर्ता व गठबंधन के सहयोगी दलों के कार्यकर्ता अपनी पहुंच बना रहे हैं। कुलदीप इंदौरा के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लोग भी दिल से जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुलदीप इंदौरा की कई जगह सभाएं हुई। शेखावाटी ने बताया कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता कुलदीप इंदौरा को खूब समर्थन दे रहे हैं, क्योंकि इंदौरा ने अपने जिला प्रमुख कार्यकाल के दौरान श्रीगंगानगर जिले की हर पंचायत का समान रूप से विकास करवाया है। वहीं, हनुमानगढ़ जिले में पार्टी स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ के चलते उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कुलदीप इंदौरा भारी मतों से विजयी होंगे। शेखावाटी ने यह भी कहा कि लोग अब मोदी की झूठी बातों में आने वाले नहीं है। किसी प्रकार की मोदी लहर नहीं है, यह सिर्फ मीडिया का बनाया हुआ एक प्रोपेगेंडा मात्र है। वहीं, अपने चुनाव अभियान के दौरान जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। इंदौरा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में किसान सिंचाई पानी के लिए परेशान है। व्यापारी, मजदूर सहित हर वर्ग महंगाई से त्रस्त है। इसके बावजूद मोदी तथा उनके मंत्री सिर्फ जुमलेबाजी में व्यस्त हैं। उन्होंने राज्य की भजनलाल सरकार को भी घेरते हुए कहा कि राज्य में गहलोत सरकार के समय की जनहित की योजनाओं को यह सरकार धीरे-धीरे करके बंद कर रही है। इससे आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुलदीप इंदौरा ने दावा किया कि आगामी 4 जून को आने वाले परिणामों में इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा तथा इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी बुधवार सुबह ही चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। हनुमानगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई जगह जाकर जनसभाएं की तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में वोट मांगे। ग्रामवासियों ने सीमा इंदौरा का किया स्वागत :- श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के पक्ष में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा इंदौरा ने कमरानियां, बांडा कॉलोनी, केरा चक, 19 एपीडी, 21 एपीडी, 15 एपीडी, 13 एपीडी आदि गांवों में तूफानी जनसंपर्क किया। ग्रामवासियों ने सीमा इंदौरा का स्वागत करते हुए कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। इसी कड़ी में रायसिंहनगर विधानसभा में घड़साना पंचायत समिति प्रधान सरोज लैघा, शैलेंद्र सिंह मल्ली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग सचिव दीपक सोनी, डायरेक्टर मेघराज, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रामादेवी बावरी, जिला परिषद सदस्य मेघराज, अमीन खां, सुरजाराम, हीरालाल सहित कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया तथा कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 17 अप्रैल 2024: जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष राजेश नागर के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी मतदाताओं से मिलकर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सघन जनसम्पर्क किया तथा 19 अप्रैल को ईवीएम में हाथ के निशान वाला बटन दबाकर वोट देने का आह्वान किया। श्रीकरणपुर विधानसभा के गांव 6 जीजीएस में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा-पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में युवा, महिला, मजदूर और किसान पर फोकस किया है। इन सभी वर्गों के सर्वांगीण उत्थान के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगी। कांग्रेस का घोषणा पत्र वर्क, वेल्थ और वेलफेयर पर आधारित है। यहां वर्क के मायने रोजगार, वेल्थ के मायने आमदनी और वेलफेयर के मायने सरकारी स्कीम्स के फायदे दिलाना है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा-पत्र की 5 गारंटी 25 न्याय को विस्तार से चर्चा कर समझाते हुए कहा कि आपका कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट न केवल कांग्रेस पार्टी को जिताने का काम करेगा, अपितु भारत को बुलंद करने का काम करेगा। जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के लिए अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सभाओं के माध्यम से, जनसम्पर्क के माध्यम से, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से तथा डोर-टू-डोर पहुंचकर कांग्रेस घोषणा-पत्र में किए गए वायदों को जन-जन तक पहुंचाकर कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाकर हिन्दुस्तान में इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का आह्वान कर रहे हैं। सभी जगह मतदाताओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए राजेश नागर ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा की भारी अंतर से रिकॉर्ड जीत का दावा किया है। इस अवसर पर शेरा राम, कुशाल चन्द, द्वारका प्रसाद, बंशी राम, जान्दू राम, भीम सैन, शरण सिंह, बलकार सिंह, प्रवीण ढिलौड़, वीर सिंह सिवान, सुरेश ढिलौड़, राजेन्द्र ईटकान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों सहित जिला कांग्रेस एससी विभाग पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 16 अप्रैल 2024: चैत्र शुक्ल पक्ष की रामनवमी पर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने सभी इलाका निवासियों को बधाई दी है। कुलदीप इंदौरा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिसको लेकर सभी में उत्साह है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सभी के हैं, सभी के दिल में बसते हैं। 17 अप्रैल, बुधवार को श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में कुलदीप इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस जन शामिल होंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 16 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने मंगलवार को सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क किया। कुलदीप इंदौरा ने साधुवाली, कालियां, खाटलबाना, फतूही, कोठा, सुजावलपुर, दुल्लापुर केरी, मदेरा, रोहिड़ांवाली, कोनी, मटीलीराठान, 19 जैड और चूनावढ़ क्षेत्र में नुक्कड़ सभाएं की। उन्होंने सभाओं में कहा कि क्षेत्र की जनता संसदीय क्षेत्र से एक बार उन्हें मौका देगी तो आमजन के भरोसे को आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की दबाव की राजनीति पर जमकर प्रहार किए और कहा कि देश में संविधान बचाने की जरूरत है। भाजपा की लीडरशिप देश हित से जुड़े महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर बात करने से बच रही है, जबकि देश में परिस्थितियां दिनों-दिन खराब हो रही हैं। जनता अपने वोट से अहंकारी सरकारी को जवाब दे सकती है। कुलदीप इंदौरा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो अग्निवीर योजना बंद करेंगे। अग्निपथ योजना भारतीय सेना और देश की रक्षा करने का सपना देखने वाले बहादुर युवाओं का अपमान है। यह भारतीय सेना की नहीं, नरेंद्र मोदी के कार्यालय में बनी योजना है जिसे सेना पर थोप दिया गया है। शहीदों के साथ दो तरह का व्यवहार नहीं किया जा सकता, हर व्यक्ति जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देता है उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। इसलिये इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हम इस योजना को तुरंत रद्द कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करेंगे। नुक्कड़ सभाओं में पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, जिला परिषद सदस्य बलकरण सिंह बराड़, सुखप्रीत सिंह, अजीत सिंह मल्ली, सिमरजीत, जिला संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, महासचिव कृष्ण भाम्भू, हरबंस सिंह मट्टू, देवेन्द्र सिंह मट्टू, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश मेघवाल, आप नेता शंकर मेघवाल, कृष्ण सहारण मदेरां, जगदीश झोरड़, वीना चौहान, सरपंच अमर सिंह, जसविन्द्र सिंह प्रधान, हैप्पी उपवेजा, अशोक पटवारी, छिंदा सिंह गिल प्रधान, चरणजीत सिंह, सुखचैन सिंह रोमाना, सुखदेव सिंह, दर्शन सिंह, विमल मदान, रमेश मक्कड़, रामकुमार जांदू, करण सहारण, अजय सहारण, बॉबी बराड़ सरपंच, जगदीश डायरेक्टर, पृथ्वीराज भांभू, नहर इकाई अध्यक्ष हरबंस राहड़, ओमप्रकाश खिलेरी, लालचंद मेघवाल सहित विभिन्न गांवों के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपये की जाएगी। मनरेगा में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा। शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना चलाई जाएगी, असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा किया जाएगा। मुख्य सरकारी कामों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद की जाएगी। कुलदीप इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों के लिए काम करती है। व्यापक सोच के साथ काम करती है। पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस सबका भला सोचने वाली पार्टी है। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद महिला-पुरुष मतदाताओं ने कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। इसी प्रकार पदमपुर के वार्ड नं. 25 में लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के लिए पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद जग्गा राम, कुलवीर सिंह, पेंटर भजन लाल, कानाराम मेघवाल, राजू, हनी, सुरेन्द्र रायल सहित कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर वोट मांगे। जनसम्पर्क अभियान के तहत श्रीगंगानगर में कुलदीप इंदौरा के समर्थक शिवा नायक एवं उनकी धर्मपत्नी तरुणिका पूर्व पार्षद के नेतृत्व में झुग्गी बस्ती, रेलवे कॉलोनी एवं वाटर वर्क्स एरिया में जाकर मत एवं समर्थन का आह्वान किया। इस अवसर पर पूनम इंदौरा, मंजू बागड़ी, अंजू परमार, सुनीता इंदौरा पूर्व पार्षद, इन्दु वाल्मीकि, रेणुका बोस, गीता, शुभम शर्मा, सागर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीगंगानगर के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रावतसर ब्लॉक के ग्राम खोड़ा के ग्रामीणों द्वारा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को जनसभा में भरपूर समर्थन दिया गया। विधायक विनोद गोठवाल भी जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ थे। इस मौके पर कुलदीप इंदौरा ने कहा कि तानाशाह प्रवृति की सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह उनका ध्यान भटका रही है। किसान, मजदूर, व्यापारी व युवा सहित प्रत्येक वर्ग की आवाज कांग्रेस है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर मतदान करें तथा देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने वाली इण्डिया गठबंधन की सरकार चुनें। कुलदीप इंदौरा ने मोधुनगर, भैरू सरी, खोड़ा, हरदासवाली बड़ा बास, धन्नासर, 29 डीडब्ल्यूडी, 15, 16 केडब्ल्यूडी, 99 आरडी, 10 केडब्ल्यूडी तथा नगर पालिका रावतसर नगर के वार्ड नंबर 10 में जनसंपर्क कार्यक्रमों को संबोधित किया। पशुपालकों ने दिया कुलदीप इंदौरा को समर्थन, जी-जान से जुटकर जीतने का दिलाया भरोसा :- पशुपालकों ने आज कुलदीप इंदौरा के कार्यालय में आकर चुनाव में कुलदीप इंदौरा को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। पशुपालक संघ अध्यक्ष सलीम खान भाटी ने इंदौरा को समर्थन देते हुए भरोसा दिलाया कि वे हनुमानगढ़, सूरतगढ़ के पशुपालकों से शीघ्र संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को समर्थन दिलवाएंगे तथा जी-जान से जुटकर इंदौरा को विजयी बनाएंगे। भाटी ने बताया कि शहर और आसपास मौजपुरा, कालूवाला, सदभावना नगर, पटाखा फैक्ट्री, 12 जेड, साधुवाली, नाथावाला आदि स्थानों पर लगभग 1800 परिवार हैं। इस अवसर पर पशुपालक संघ के प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के महेंद्र मील, अनूप बाजवा, पार्षद प्रदीप चौधरी एडवोकेट, शेर सिंह सरां भी मौजूद थे। सभी जगह कुलदीप इंदौरा को भारी समर्थन मिलने से उनकी जीत निश्चित हो गई है। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2024: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने श्रीगंगानगर के समीपस्थ मिर्जेवाला में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जनसभा की। गोविन्द सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए और भाजपा की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब बड़े-बड़े वादे किए थे। किसानों के कर्जे माफ करना, किसान की आमदनी दोगुनी करना, आर्थिक नीति सुदृढ़ करना, महंगाई कम करना, बेरोजगारों को रोजगार देना सहित कई वादे किए गए, लेकिन सच्चाई ये है कि आज बेरोजगारी बढ़ी है। महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है। व्यापारियों को भी जीएसटी लगाकर परेशान किया गया। जीएसटी से गरीब वर्ग-किसानों को भी कोई फायदा नहीं। दस साल से सत्ता में रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉल बॉन्ड ने भाजपा की बेईमानी का सारा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर बेईमानी से भारी पैसा जुटाया है। ऐसी-ऐसी कंपनियों से पैसा लिया गया, जिस कंपनी की उम्र 2 साल है। एक कंपनी तो ऐसी है, जो कमाती एक रुपया है और चंदा 93 रुपया देती है। चंदे की यह सूची लम्बी है, जिससे हजारों करोड़ रुपए लूटने का काम भाजपा ने किया है। यह पैसा कहीं न कहीं देश की आम जनता की जेब से ही निकला है। इस पैसे का पार्टी राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है और दूसरों को भ्रष्टाचारी बताया जा रहा है। हजारों करोड़ रुपए का इलेक्ट्रॉल बांड से घोटाला हुआ है, लेकिन भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा। सब बातें धीरे-धीरे खुल रही हैं। ना 15 लाख खाते में आए...और ना ही आएंगे :- प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने लोगों से कहा कि आप लोग दस साल से केंद्र में मोदी की सरकार की नीतियां और व्यवहार देख रहे हैं। इससे पहले दस साल मनमोहन सिंह का काम और नीतियां तथा विकास भी देखा। इन दोनों के दस-दस साल के कार्यकाल की तुलना कीजिए। मोदी यह बात कहकर सत्ता में आए थे कि 15 लाख खाते में आएंगे...लेकिन आज तक नहीं आए। जब पांच साल का कार्यकाल मोदी सरकार का पूरा हुआ तो पुलवामा जैसे मामलों को लेकर फिर सत्ता लूटने का काम किया गया। अडाणी-अम्बानी और भाजपा वालों की नजर किसानों की जमीन पर थी, इसलिए कालू कानून लाए :- पीसीसी चीफ गोविन्दसिंह डोटासरा ने नरेन्द्र मोदी को सन्देश देते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं...मोदी जी, चोरी और सीनाजोरी दोनों कोनी होवै.. लोग दो रोटी खाकर सौवे.. .सब समझै है। डोटासरा ने कहा कि किसान की जमीन पर भी सरकार की नजर रही। इसलिए कृषि के कालू कानून लाए गए। जमीन किसान की, लेकिन व्यापारी इसे लीज पर लेंगे। अगर कोई विवाद हुआ तो लीज वाले आपकी जमीन नहीं छोड़ेंगे और हैरानी देखिए, किसान कोर्ट नहीं जा सकेंगे...यही काला कानून था। किसानों पर कानूनी प्रतिबंध थोपने की साजिश हुई। अनाज मंडी, जिसे किसानों-व्यापारियों, मजदूरों का दूसरा घर कहा जाता है, उस पर भी बंदिशें लाई गई। कानूनों के खिलाफ किसानों को सडक़ों पर उतरना पड़ा। किसान दिल्ली जाने लगे तो उन पर अत्याचार हुआ। उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया गया। अडाणी, अम्बानी को किसानों की जमीन दिखाई गई। फिर इस मामले में कमेटी बनी। कमेटी बने हुए आज 26 महीने हो चुके, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। क्योंकि कमेटी की रिपोर्ट किसानों के हक में नहीं, बल्कि अम्बानी-अडाणी के हक में बनाई गई है। नरेन्द्र मोदी हरिशचन्द्र होने का दिखावा कर रहे हैं। भाजपा के राज में किसानों को लाठियों से पीटा गया - कुलदीप इंदौरा : जनसभा के दौरान श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा भी किसानों की हितों को लेकर भाजपा सरकार पर आक्रामक नजर आए। इंदौरा ने कहा कि किसान अपने हक के लिए दिल्ली की सडक़ों पर दिन-रात बैठे रहे। भाजपा राज में किसानों को लाठियों से पीटा गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में माकपा-किसान नेताओं का साथ मिल रहा है। इन नेताओं से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। मैं साधारण हूं, साधारण ही रहूंगा...। मैं चाहे चुनाव नहीं जीता, फिर भी इलाके के लोगों की मांगों को लेकर सक्रिय रहा। क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री तक लेकर पहुंचा और सीधे बात करवाई। पुरानी समस्याएं हल करवाई। ‘कुन्नर ने मंत्रीजी का मोरिया बुला दिया था...’ :- पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने श्रीकरणपुर से कांग्रेस विधायक रूपेन्द्रसिंह कुन्नर की तारीफ की। डोटासरा ने कहा कि इस युवा और श्रीकरणपुर की जनता ने मौजूदा मंत्रीजी का मोरिया बुला दिया था। जनता माई बाप होती है। कार्यक्रम के दौरान श्रीकरणपुर से कांग्रेस विधायक रूपेन्द्रसिंह कुन्नर, पीसीसी उपाध्यक्ष जगदीश जांगिड़, जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल, रामकुमार जांदू, चंद्रकला इंदौरा, पूर्व विधायक सोनादेवी, कॉ. श्योपतराम मेघवाल, पूर्व मंत्री जगतारसिंह कंग, महेन्द्र मील पीसीसी सदस्य, रणजीत सहारण, चंद्रकला बिश्नोई, हनुमान पूनिया, करण सहारण, विक्रम सहारण, ओम बिश्नोई, प्रवीणा मेघवाल, राजू जाट व जन प्रतिनिधियों सहित भारी तादाद में प्रत्येक वर्ग के लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2024: भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया है। आम आदमी की कहीं सुनवाई नहीं है। ये बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हनुमानगढ़ जंक्शन तथा मिर्जेवाला में आयोजित सभाओं में कही। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने हर वर्ग पर दमन किया है। मोदी तानाशाही कर रहा है। मनमाने फैसले लिए जा रहे हैं। किसान को उसकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। किसान पर हो रहे दमन का बदला वोट रूपी हथियार से लेना है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के कारण आज किसानों की दुर्दशा हो रही है। पिछले चुनावों में किए गए वादे भी आज तक भाजपा ने पूरे नहीं किए हैं। बल्कि ऐसे कानून बना दिए, जिससे वे केवल पूंजीपतियों की कठपुतली होकर रह जायेंगे। गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों और मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के न्याय के लिए काम करेगी। हमने अपने घोषणा-पत्र में भी इसी बाबत गारंटी दी है। जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि किसान को उसका हक दिलाने के लिए केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकना है। सरकार किसानों तक पानी नहीं पहुंचा पा रही है मतदाताओं से आह्वान करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने कहा कि आप आने वाली 19 अप्रैल को मुझे अपना मत देकर विजयी बनायें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं हर समय आपके बीच रहूंगा तथा आपके विश्वास को कभी आंच नहीं आने दूंगा। आपके दुख-दर्द में भागीदार रहूंगा। आपका सहयोग, साथ और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। इस अवसर पर हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, विधायक अभिमन्यू पूनिया, विधायक विनोद गोठवाल, पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, सचिव दिनेश कस्वां व मनीष मक्कासर, एआईसीसी कॉर्डिनेटर हरदीप चहल व वीरेंद्र सिद्धू, पूर्व सचिव मनीष धारणियां, प्रभारी फूलसिंह ओला, प्रधान हनुमानगढ़ दयाराम जाखड़, प्रधान संगरिया कृष्ण जैन, राज्य उप सचिव सुभाष मक्कासर, राजेन्द्र गोदारा, पूर्व प्रधान जयदेव भिडासरा, महासचिव कृष्ण मेहरा, युवा नेता हरप्रीत ढिल्लों, देवेन्द्र सिंह मट्टु, अध्यक्ष अश्विनी पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धु, जितेन्द्र जैन, सुधीर गोदारा, हरनेक सिंह, बलवीर सिंह व देवीलाल मटोरिया, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती वर्षा कर्माचंदनी, अमर सिंह सिहाग, प्रधान पदमपुर राम कुमार, सुभाष, श्रीमती नवनीत सिंह, पूर्व विधायक संगरिया महेन्द्र सिंह, रघुवीर वर्मा, आत्मा सिह, का. जगजीत सिंह जग्गी, कम्बोज समाज प्रदेशाध्यक्ष बलदेव सिंह खिंडा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा महिला-पुरुष मतदाता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने का ऐलान किया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 9 अप्रैल 2024: हर शिक्षित युवा की नौकरी पक्की है। कांग्रेस ने अपनी गारंटी में युवा न्याय की बात कही है। यह बात इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने मंगलवार को प्रचार अभियान के तहत विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने युवा न्याय का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा राज में आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। देश का नौजवान हताश और परेशान है। युवा रोजगार के अभाव मे मुख्यधारा से निकलते जा रहे हैं। कांग्रेस सत्ता में आई तो देश के युवाओं को न्याय मिलेग। भाजपा सरकार ने इस मुद्दे पर कोई काम नहीं किया। युवाओं को रोजगार मिला तो वे हर प्रकार से मजबूत होंगे। इंदौरा ने कहा कि ‘हाथ ही बदलेगा हालात’ नारा कांग्रेस ने दिया है। टिब्बी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि आज युवाओं को नौकरी न मिलने से उपजी समस्याओं का हल कांग्रेस निकालेगी। भाजपा शासन में हर क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे नौकरियों पर संकट आ गया है तथा आरक्षण पर भी खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि मालिक अपनी मनमानी करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज आने पर सभी खाली पद भर्ती कैलेण्डर के अनुसार भरे जायेंगे तथा बेहतर कामकाजी नियम और सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। युवाओं के लिए 5000 करोड़ का नया स्टार्टअप फंड दिया जाएगा। सभा को विधायक अभिमन्यु पूनिया तथा जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 9 अप्रैल 2024: कांग्रेस के अग्रिम संगठनों तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंगलवार को तूफानी जनसम्पर्क करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा के समर्थन में डोर-टू-डोर जाकर कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया। महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कौर टूरना, पूर्व पार्षद नमिता सेठी, गोपी नागपाल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सहारण, सेवादल के भीमराज ढुंढाड़ा, पार्षद रमेश शर्मा, बलजीत बेदी, रामचन्द्र, राज लखवीर गब्बी, नरेश सेतिया, जगदीश घणघस, सुभाष मेहता, मनोज भिडासरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुखाडिय़ा सर्किल से हरमिलापी कॉलोनी तक घर-घर जाकर कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभी जगह लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिला तथा मतदाताओं ने कुलदीप इंदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयश्री दिलाने का विश्वास दिलाया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 9 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिलाओं ने अग्रसेन नगर में घर-घर सघन जनसम्पर्क किया तथा क्षेत्रवासियों को कांग्रेस सरकार के समय में लागू जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सभी ने कांग्रेस की रीति-नीति एवं विचारधारा को सराहते हुए कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। जनसम्पर्क अभियान में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई, पार्षद सुनीता इंदौरा, मंजू बागड़ी, अंजू परमार, इंदु भाटिया, गीता सहित अनेक महिलाएं शामिल थीं। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
श्रीगंगानगर, 9 अप्रैल 2024: इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा गठबंधन में शामिल दलों द्वारा नई धान मंडी, श्रीगंगानगर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभा को वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक का. हेतराम बेनीवाल, का. श्योपत राम मेघवाल, का. भूरामल स्वामी, का. महेंद्र बागड़ी, का. वी.एस. राणा, श्रीमती दुर्गा स्वामी, स. मनिन्दर सिंह मान, राकेश शर्मा, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, श्रीमती वीना चौहान तथा इंडिया गठबंधन के श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने संबोधित किया। का. हेतराम बेनीवाल ने सभी से पुरजोर शब्दों में अपना-अपना मत और अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र के तमाम वोट इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को दिलाने का आह्वान किया। सभा के वक्ताओं ने वर्तमान दौर में चल रही तानाशाही को रोकने और आवाम का राज लाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी और आम आवाम की बजाय भाजपा चंद पूंजीपतियों की पोषक है। इसलिए देश व संविधान को बचाने के लिए इण्डिया गठबंधन को विजयी बनाने पर पुरजोर बल दिया। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की आजादी से लेकर उन्नति, तरक्की, आधुनिक भारत का निर्माण हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताओं को जाता है। आज जिस तरह झूठे भाषणों से श्रेय लूटने का प्रयास किया जा रहा है, इससे अब हर मतदाता भली-भांति परिचित हो चुका है। पिछले 10 वर्षों में हुए तुगलकी निर्णयों से निजात पाने के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा के साथ सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने और वोट दिलवाने का निर्णायक समय आ चुका है। इंदौरा ने कहा कि नरेगा के मजदूरों को दैनिक मजदूरी 400 रूपये, प्रत्येक शिक्षित युवा को नौकरी, आर्थिक कमजोर परिवार की महिला के बैंक खाते में सालाना एक लाख रुपये सहित उन तमाम ज्वलंत समस्याओं का समाधान करवाना पहली प्राथमिकता है। हमारा क्षेत्र खेती और किसानी का है। हमारा पहला लक्ष्य स्वामीनाथन रिपोर्ट आधारित एमएसपी कानून को इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर पहली बैठक में ही पारित करवाना है। मौजूदा भाजपा सरकार के दौर में 700 से अधिक देश के किसानों की कुर्बानी को दुखद बताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने के बाद किसान, मजदूर को न्याय घर बैठे मिलेगा तथा मण्डी के मजदूर, किसान, व्यापारी हित के निर्णय लागू होंगे। सम्मेलन में विभिन्न यूनियनों से भोलू इंदौरा, सुखजिन्द्र सिंह, साधुराम घडिय़ाव, हंसराज प्रधान, प्रकाश प्रधान, दीपू प्रधान, महेन्द्र प्रधान, रोशन प्रधान, शैलेन्द्र भदोरिया, हरजिन्द्र प्रधान, हेतराम प्रधान, बलवीर सिंह प्रधान, विजय वर्मा, एडवोकेट विजय रेवाड़, मुकेश मोहनपुरिया, चमकौर सिंह संधु, कृष्ण भाम्भू, करण सहारण, जनवादी महिला समिति की महिला पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गठबंधन के नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गगनचुंबी जोश के साथ भाग लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने 10 अप्रैल को हनुमानगढ़ तथा मिर्जेवाला में होने वाली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सभाओं में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
श्रीगंगानगर, 8 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने सोमवार को श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हिंदौर में जनसभा कर ग्रामवासियों से संवाद किया। इस मौके पर श्री इंदौरा ने देश में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने पर किस तरह ग्राम पंचायत, शहरों का विकास कर देश का विकास किया जाएगा, इस विषय पर चर्चा की। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक जनसंवाद में हिस्सा लिया तथा कहा कि देश का सर्वांगीण विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। इसी कड़ी में कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर हनुमानगढ़-लोकसभा क्षेत्र के मालेर में जनसभा में उपस्थित मतदाताओं जर्नादन से विजयश्री का आशीर्वाद व समर्थन मांगा। कुलदीप इंदौरा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है, लेकिन कुशासन की भाजपा सरकार उन पर चर्चा करने की जगह मुद्दों से भटका रही है। हाथ ही हालात बदल सकता है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में उत्साहपूर्वक अधिकाधिक मतदान का आह्वान करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए प्रेम एवं समर्पण के सामने नतमस्तक हूं। सभी जगह मतदाताओं ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
श्रीगंगानगर, 8 अप्रैल 2024: इण्डिया गठबंधन में शामिल मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी एवं महिला विंग पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने कुलदीप इंदौरा के कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रहित एवं देशवासियों के हित में लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ भाजपा को शिकस्त देने के अपने राष्ट्रीय एजेंडे को दोहराया। महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष वीना चौहान ने कहा कि आज देश का संविधान व लोकतंत्र खतरे में है, जिसे बचाना प्रत्येक भारतीय का एक धर्म है। भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर लोकतंत्र की आवाज को दबाने के भाजपा के इरादे कतई कामयाब नहीं होंगे। कुलदीप इंदौरा के मुख्य चुनाव कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियें ने इस अवसर पर समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के कृष्ण सहारण, कुलविन्द्र सिंह प्रभारी लीगल विंग, जसमीत सिंह कश्यप, जिला महिला सचिव कमला वर्मा, प्रचार प्रभारी निर्मला देवी, सोशल मीडिया सचिव मान सिंह, कंग, जसमीत संधू सहित अनेक पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए एकजुट होकर जनसम्पर्क अभियान में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, अनूप बाजवा, रामू भुजियावाला, रूपराम सहारण, कानाराम सहारण, इन्दौरा परिवार के हिमांश इंदौरा, युगान्त इंदौरा, गोपीराम गोयल, शेर सिंह सरां ने चुनाव संचालन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए सभी का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यालय प्रभारी रमेश गीदड़़ ने कहा कि आज हमारा हौंसला और भी बुलंद हुआ है तथा कुलदीप इंदौरा के समर्थक एवं शुभचिंतक जी-जान से प्रचार अभियान में जुटे हुए है, जिसका परिणाम अवश्य ही सकारात्मक रहेगा और हम भारी मतों के साथ जीत दर्ज कराते हुए कुलदीप इंदौरा को संसद में भेजेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 8 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र को विकास पथ पर लाने के लिए सूरतगढ़ में पूर्व विधायक राजेंद्र भादू ने कार्यकर्ताओं सहित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को समर्थन दिया। इस पर इंदौरा ने पूर्व राजेन्द्र भादू द्वारा उन पर विश्वास जताने के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनका ये सहयोग सदैव सराहनीय रहेगा। वहीं, दिन-प्रतिदिन श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से मतदाताओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा की स्थिति काफी मजबूत हो गई है तथा वे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहे है।
श्रीगंगानगर, 8 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए पांच मुख्य संकल्प लेते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जनसेवा ही उनका मुख्य ध्येय है। इंदौरा सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर सहित अनेक नेता-कार्यकर्ता तूफानी जनसम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने रंग महल, सरदारपुरा खर्था, ठेठार, ऐटा, सांवलसर, ठुकराना, करडू, हिंदोर, राजियासर स्टेशन, मालेर, उदयपुर गोदारान, सूरतगढ़ शहर, सिविल कोर्ट जजी कोर्ट सूरतगढ़, भाटिया आश्रम के पास सूरतगढ़ आदि स्थानों पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके सांसद बनने पर पंजाब से आ रहे दूषित पानी, नकली खाद-बीज और पेस्टीसाइड की रोकथाम के लिए काम किया जाएगा तथा क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाएगा। किसानों को उपज का सही दाम और धान उत्पादक क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित होगी। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले को पर्यटन सर्किट बनाया जताएगा। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करवाई जाएगी। रावतसर क्षेत्र में रेल सेवा के संचालन के लिए सर्वे करवाकर रेल सेवा से जोड़ा जाएगा। कुलदीप इंदौरा ने कहा कि महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के विकास को दरकिनार कर नफरत की राजनीति से माहौल ‘भययुक्त’ कर डाला है, जो कतई सही नहीं है। मोदी सरकार की कुनीतियों से आज युवा बेरोजगार है, व्यापारी परेशान हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। कुलदीप इंदौरा ने दावा किया कि विपक्ष का कांग्रेसनीत गठबंधन ‘इंडिया’ अगली सरकार बनाने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में जनता ने यह तय कर लिया है कि केन्द्र की मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगे। जनसभाओं में उमड़ रही मतदाताओं की भारी भीड़ व मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सभी जगह एकतरफा चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के सरदारपुरा में आयोजित कार्यक्रम में जनता जर्नादन से संवाद करके कांग्रेस की 5 न्याय तथा 25 गारंटी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि निश्चित ही ये गारंटी आय, समृद्धि, रोजगार का नया सूत्रपात करेगी। इस दौरान सूरतगढ़ के विधायक डूंगर राम गेदर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम वर्मा, सूरतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया, डायरेक्टर कमला अठवाल, राजा राम गोदारा, मनदीप सिंह, कृष्ण गोदारा, परमजीत सिंह रंधावा (पूर्व राज्य मंत्री सिख बोर्ड), युवा नेता अमित कड़वासरा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा सहित वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसिया भाजपा के इशारे पर बदले की कार्रवाईयां कर रही है, यह पूरा देश देख रहा है। महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के विकास को दरकिनार कर नफरत की राजनीति से माहौल ‘भययुक्त’ कर डाला है, जो कतई सही नहीं है। मोदी सरकार की कुनीतियों से आज युवा बेरोजगार है, व्यापारी परेशान हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। देश का एक राज्य मणिपुर लम्बे समय से हिंसा में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री इन सब ज्वलंत मुद्दों पर न बोलकर संसद को विपक्ष मुक्त करने में लगे हुए हैं। कुलदीप इंदौरा ने दावा किया कि विपक्ष का कांग्रेसनीत गठबंधन ‘इंडिया’ अगली सरकार बनाने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा की पराजय से एक नये युग का आरंभ होगा। जनता ने यह तय कर लिया है कि केंद्र की मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगे। जनसभाओं में उमड़ रही मतदाताओं की भारी भीड़ व मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा की बड़े अंतर से जीत निश्चित हो गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में रायसिंहनगर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष खुशप्रीत सिंह की अध्यक्षता में ‘कांग्रेस न्याय गारंटी’ अभियान को डोर-टू-डोर पहुंचाने को लेकर विधानसभा कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी दिनों में कांग्रेस न्याय गारंटी को घर-घर पहुंचाकर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने का कार्य युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं श्रीगंगानगर लोकसभा प्रभारी मानसिंह राठौड़, अनूपगढ़ जिलाध्यक्ष साहिल कामरा, श्रीगंगानगर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सहारण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नितेश गौड़, युवा कार्यकर्ता प्रदीप थापन, पार्षद हेमंत रासरानिया, धर्मपाल चौधरी, इलेक्शन मैनेजमेंट टीम से तौहीद बेग सहित युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिलाओं ने रिद्धि-सिद्धि सहित आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार किया तथा कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया। इस मौके पर आमजन को कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बताया कि कांग्रेस की गारंटियों से देश का प्रत्येक वर्ग खुशहाल होगा। हाथ ही हालात बदल सकता है। इसके साथ-साथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की विभिन्न टीमों द्वारा भी श्रीगंगानगर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिनभर डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया गया तथा कांग्रेस की रीति-नीति व विचारधारा से मतदाताओं को अवगत करवाया गया। आमजन ने कांग्रेस के शासनकाल में लागू ऐतिहासिक योजनाओं की भरपूर सराहना की तथा मतदान वाले दिन 19 अप्रैल को हाथ का बटन दबाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सीमा इंदौरा, कमला बिश्नोई, पूनम इंदौरा, सुनीता इंदौरा, इन्दु वाल्मीकि, रेणू बोस, पूजा कांडा, सुनीता डाबला, हिमांश इंदौरा, मंजू बागड़ी, गीता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसम्पर्क अभियान में शामिल रहे। सभी जगह मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का ऐलान किया।
श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का कारवां दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तथा उन्हें शनिवार को नई धान मंडी में जनसंपर्क के दौरान किसानों-मजदूरों सहित प्रत्येक वर्ग का अभूतपूर्व समर्थन मिला। शनिवार को श्रीगंगानगर की धान मंडी तथा फल-सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमैन, कच्चा आढ़ती संघ के सक्रिय सदस्य, पूर्व पार्षद तथा किसान आर्मी के संयोजक मनिंदर सिंह मान के नेतृत्व में हजारों किसानों-मजदूरों तथा मंडी के तोला संगठनों ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को खुला समर्थन देने की घोषणा की, जिससे श्रीगंगानगर विधानसभा के साथ ही पूरे लोकसभा क्षेत्र में श्री कुलदीप इंदौरा की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। गौरतलब है कि मनिंदर सिंह मान पूर्व में श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और तब उन्होंने 35 हजार वोट भी प्राप्त कर सभी को चौंका दिया था। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को मिले रहे अपार जन समर्थन तथा मतदाताओं के भरपूर स्नेह व सहयोग से उनकी श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से एकतरफा जीत तय हो गई है तथा उनकी जीत का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान-मजदूर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़़ से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा 7 अप्रैल, रविवार को सूरतगढ़ विधानसभा में जनसम्पर्क करेंगे। उनके साथ सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर भी जनसम्पर्क अभियान में शामिल होंगे। उनके चुनाव कार्यालय द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति अनुसार प्रात: 7 बजे गुरुसर मोडिया में जनसभा, प्रात: 8 बजे भगवानगढ़ में जनसभा, प्रात: 9 बजे ढाबां झालार में जनसभा, प्रात: 9.30 बजे सरदारपुरा बीका में जनसभा, प्रात: 11 बजे घमडिय़ा में जनसभा, प्रात: 11.30 बजे संघर में जनसभा, दोपहर 12.15 बजे पालीवाला में जनसभा, दोपहर 1 बजे रामसरा जाखड़ान में जनसभा, दोपहर 2 बजे सिंधुवाला में जनसभा, दोपहर 2.30 बजे 8 एसएचपीडी मे जनसभा, दोपहर 3 बजे सरदारगढ़़ में जनसभा, दोपहर 3.30 बजे जैतसर में जनसभा, सायं 4 बजे गुडली में जनसभा, सायं 4.30 बजे रघुनाथपुरा में जनसभा, सायं 5 बजे बीरमाना में जनसभा, सायं 6 बजे संगीता में जनसभा, सायं 6.15 बजे पदमपुरा मेड़ी बाईपास में स्वागत-सम्मान, सायं 6.30 बजे जानकीदासवाला में जनसभा, सायं 6.45 बजे करमलीवाली में स्वागत-सम्मान, सायं 7.15 बजे माणकसभा में जनसभा, सायं 7.30 बजे सूरतगढ़ शहर खेजड़ी मंदिर में जनसभा, रात्रि 8.30 बजे शिवबाड़ी, बड़ोपल, सूरतगढ़ शहर में जनसभा तथा रात्रि 9.30 बजे भग्गू वाला कुआँ, सूरतगढ़ में जनसभा का कार्यक्रम रहेगा। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। समस्त कांग्रेसजनों एवं आमजन से 7 अप्रैल, रविवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा की जनसभाओं में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने शनिवार को नई धानमण्डी तथा सब्जी मण्डी में जनसम्पर्क किया। इस मौके पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि उनके सांसद बनने पर व्यापारियों और मजदूरों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कांग्रेस हमेशा गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम करती है। न्याय और सच्चाई की बात करती है। उन्होंने व्यापारियोंं, मजदूरों सहित जन-जन से भाजपा के झूठे बहकावे व चुनावी जुमलों में नहीं आने तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कुलदीप इंदौरा के साथ इस अभियान में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, मनिन्दर सिंह मान, जगदीश घणघस, देवेन्द्र मट्टू, सुरेन्द्र पारीक, भरतवीर, देशराज सरपंच, गुरमिन्द्र चहल, प्रदीप चौधरी, रमेश गीदड़, धर्मपाल झोरड़, बनवारी बिश्नोई, जेएम कामरा, मनोज भिडासरा, कश्मीरी इंदौराा, नारायण, जेपी श्रीवास्तव, हरजिन्द्र गब्बी, धर्मपाल पाली, रमेश शर्मा, हरबंस सिंह मट्टू, कृष्ण स्याग, बलजीत बेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, मजदूर तथा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। तत्पश्चात् भाटिया पेट्रोल पम्प से राधेश्याम रोड होते हुए उधम सिंह चौक क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की अनेकों टीम ने धुंआधार जनसम्पर्क किया तथा श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। सभी जगह कुलदीप इंदौरा के समर्थन में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, गोपी नागपाल, जेपी श्रीवास्तव, पाल सिंह पार्षद, भीमराज ढुंढाड़ा, संदीप बसल, जयप्रकाश खीचड़, नवाब खान, राहुल स्वामी, दलीप लावा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान रूप से सक्रिय भाग लिया।
श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उन पर वे खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं। इन्दौरा ने स्वीकार किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में वे अनूपगढ़ सीट से पार्टी प्रत्याशी थे, लेकिन किन्हीं कारणों से जीत दर्ज नहीं करवा पाये थे, लेकिन फिर भी जनता के बीच रहकर विकास कार्यों को निरन्तर गति दी। अनूपगढ़ को जिला बनवाया। यहां पंचायत समिति लेकर आये। यही वजह रही कि लोगों में कांग्रेस के प्रति लहर बनी, जिसके चलते मौजूदा विधायक श्रीमती शिमला नायक जीती। इन्दौरा ने कहा कि जिला प्रमुख बनने के बाद उन्होंने बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता थी और ग्रामीण क्षेत्र का भरपूर विकास करवाया, जो लगातार जारी है। वे बड़े आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी व क्षेत्र की लम्बे समय से सेवा करता आ रहा है। किसी भी संघर्ष के दौरान वे अगली पंक्ति में खड़े रहे हैं। उनके पिता पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा ने अपने लम्बे राजनैतिक सफर के दौरान इलाके में अपनी खास पहचान रखी, जिसका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा। कुलदीप इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीगंगानगर की जनता के लिए उनका परिवार चिर-परिचित है। उनकी माता श्रीमती चन्द्रकला इन्दौरा भी श्रीगंगानगर पंचायत समिति की प्रधान रही थी। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी वर्गों से उन्हें समर्थन मिल रहा है। इन्दौरा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश का होता है, किसी पार्टी का नहीं, लेकिन मोदी हमेशा जुमलेबाजी तथा विपक्ष को रौंद डालने का मानस रखते हैं। यह भारत जैसे महान लोकतंत्र देश के लिए घातक सिद्ध होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार आधी रात को मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है। कांग्रेस के खाते फ्रीज किये जा रहे हैं। विपक्षी दलों को उनके पार्टी दफ्तरों में जाने से रोका जा रहा है। इस तानाशाही और लोकतंत्र में समान अवसर के चुनाव नहीं होने देने की मंशा को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। इसका खामियाजा बीजेपी को निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश में जिस तरह से केन्द्रीय जांच एजेंसिया भाजपा के इशारे पर बदले की कार्रवाईयां कर रही है, यह पूरा देश देख रहा है। इन्दौरा ने कहा कि जलशक्ति मंत्री राजस्थान से होने के बावजूद प्रदेश के किसान की फसलें सिंचाई पानी के अभाव में नष्ट होती जा रही है। इसका दर्द किसान ही समझ सकता है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के विकास को दरकिनार कर नफरत की राजनीति से माहौल ‘भययुक्त’ कर डाला है, जो कतई सही नहीं है। मोदी सरकार की कुनीतियों से आज युवा बेरोजगार है, व्यापारी परेशान हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। देश का एक राज्य मणिपुर लम्बे समय से हिंसा में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री इन सब ज्वलंत मुद्दों पर न बोलकर संसद को विपक्ष मुक्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मोदी को देश का पहला ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो इतने ‘आत्ममुग्ध’ हैं कि अपनी आलोचना सहन नहीं कर पाते। इसके विपरीत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लम्बे समय से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा कर रहे हैं। जिसका पिछले दिनों समापन हुआ है। इस यात्रा के दौरान श्री गांधी ने लोगों की पीड़ा को सुना एवं तानाशाही के इस दौर में सरकार के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई। कुलदीप इन्दौरा ने दावा किया कि विपक्ष का कांग्रेसनीत गठबंधन ‘इंडिया’ अगली सरकार बनाने जा रहा है। जनता ने यह तय कर लिया है कि केन्द्र की मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगे। सर्वसमाज इन्दौरा के समर्थन में :- जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को सर्वसमाज से भरपूर समर्थन मिल रहा है। मतदाताओं की नजर में वे काफी मजबूत और प्रभावशाली नेता हैं। कांग्रेस संगठन में वे जिलाध्यक्ष से लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव बने हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भी इन्दौरा की खासी पकड़ है। सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व वाले कुलदीप इंदौरा की श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ में अच्छी पहचान है। यही वजह है कि सर्वसमाज के लोग समस्त कांग्रेस विधायक, संगठन के नेता, कार्यकत्र्ता उनके चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। इन्दौरा की युवा विंग विधानसभावार प्रचार में लग गई है। प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार कुलदीप इन्दौरा बड़े अन्तर से जीत दर्ज करेंगे। जनसभाओं में उमड़ रही मतदाताओं की भारी भीड़ व मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा जीत का नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
श्रीगंगानगर, 5 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिलाओं की टोलियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार किया तथा कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया। इस मौके पर आमजन को कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बताया कि कांग्रेस की गारंटियों से देश का प्रत्येक वर्ग खुशहाल होगा। इसके साथ-साथ पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ सहित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की विभिन्न टीमों द्वारा भी डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया गया तथा कांग्रेस की रीति-नीति व विचारधारा से अवगत करवाया गया। आमजन ने कांग्रेस के शासनकाल में लागू ऐतिहासिक योजनाओं की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर सीमा इंदौरा, श्यामलाल शेखावाटी, पार्षद कमला बिश्नोई, सोहन नायक गंगानगर, राजेश नागर, बनवारी लाल, सलीम खान, वीणा इंदौरा, अभिमन्यु सिंह भदोरिया, श्याम पुन्यानी, मदन मेघवाल, डॉ. बलदेव राज, जगदीश नागर, विकास लड़वाल, विनोद राठौड़, विकास, विकास सिंह, मनोज बिदासर, रामकुमार नून, महेंद्र कुमार, राजकुमार, पार्षद बलजीत बेदी, पार्षद रमेश शर्मा, ओपी नागपाल, जेपी श्रीवास्तव, दलीप लावा पार्षद, गुरमीत गिल मनोनीत पार्षद, पाल गिल पार्षद, पार्षद हेमंत रासरानियां, पार्षद प्रदीप चौधरी, अनूप बाजवा, रामकिशन, वीरपाल सिंह, हिमांशु सिसोदिया, भीमराज ढुंढाड़ा, रामदेव ढाका, संदीप बंसल, ललित सिंधी, सुभाष मेहता, जयप्रकाश खीचड़, नवाब खान, राहुल स्वामी, संजय आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे। सभी जगह मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
श्रीगंगानगर, 5 अप्रैल 2024: पंजाब से आ रहे दूषित पानी की रोकथाम करके श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना हमारा मुख्य संकल्प है। नकली खाद, बीज एवं पेस्टीसाइड पर अंकुश लगाया जाएगा। ये बात कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने विभिन्न सभाओं में कही। कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि किसानों को उपज का सही दाम दिलवाने के साथ-साथ धान उत्पादक क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित किया जाएगा। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा। सिंचाई पानी की व्यवस्था को सही किया जाएगा। उन्होने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए 329 करोड़ की लागत से 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण करवाया गया। किसानों के मुद्दे पर काम करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं। कुलदीप इंदौरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी की भावनाओं और आशाओं-अपेक्षाओं के अनुसार योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक कार्य योजना तैयार कर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही है। सबको साथ लेकर भाजपा की तानाशाही का जवाब दिया जाएगा। सभा में मौजूद लोगों ने कांग्रेस की रीति-नीति तथा विचारधारा पर आस्था व्यक्त की तथा कहा कि कांग्रेस के हाथ में ही देश सुरक्षित है। सभी ने कुलदीप इंदौरा ने भारी मतों से विजयी बनाने का ऐलान किया।
श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: लोकसभा चुनाव में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने दस साल में इलाके के लिए कौनसा बड़ा कार्य किया है, इस बात का जवाब भाजपा के किसी भी नेता के पास नहीं है। केवल बातें की जा रही हैं, जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ इलाका कृषि प्रधान है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस के शासन में नहरों के सुदृढ़ीकरण सहित अन्य कार्य हुए। भाखड़ा और आईजीएनपी संबंधी कार्य कांग्रेस के शासन में ही हुआ है। कांग्रेस ने किसानों की पीड़ा को समझा और कई काम करवाए। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों को सडक़ों पर ला दिया। दिल्ली बॉर्डर पर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित देशभर के विभिन्न इलाकों के किसान कई दिनों तक डटे रहे, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के आंसू पोंछने के बजाय किसानों पर आंसू गैस के गोले छुड़वाए। किसानों के साथ हुई धक्का शाही को पूरे देश ने देखा है। गोलूवाला की नई धान मंडी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत आयोजित इस सभा में कुलदीप इंदौरा, पीलीबंगा से कांग्रेस विधायक विनोद गोठवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भीम निनाद, किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोदारा, हनुमानगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिद्धू, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रेम जाखड़, हांसलिया सरपंच इस्माइल खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र जाखड़, सेवादल जिलाध्यक्ष सुभाष करीर, विकास थोरी, सरपंच प्रतिनिधि आदराम मेघवाल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष रजीराम गोदारा, ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष ओम माली, कृपाल सिंह जाखड़, देवेन्द्रसिंह मट्टू, रामेश्वरलाल चांवरिया, मोहनलाल इंदलिया, सुलोचना बावरी, पी.के. सिंगला नगर अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि लालचंद ज्याणी, गुरबख्श लाल डोडा, सुखदेव जाखड़, रामनिवास गोदारा, उदयदीप निनाद, गोपालराम सरपंच, हनुमान पूनिया प्रधान प्रतिनिधि, गुलाब मेहरड़ा, हंसराज डाबला, जगदीश खालिया, सुरेन्द्र धारणियां, बवनीतसिंह, पूर्व सरपंच कुलदीप गिला, वीरूराम, लालचंद नायक, अमरूराम बावरी, अर्जुन गोस्वामी, इंद्राज कड़वा पूर्व प्रधान व्यापार मंडल, इंद्रजीत बाजीगर, श्रीराम ढाका सोसायटी अध्यक्ष, मानाराम मेघवाल, मोहनलाल सरपंच, सोहनलाल थोरी, जगसिंह ढिल्लों, बूटा सिंह, इमीलाल मेघवाल, रिंकू सिंगला सहित इलाके के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं 18 एसपीडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलदीप इंदौरा, विधायक विनोद गोठवाल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पंचायत समिति डायरेक्टर राजेन्द्र सिहाग, सोसायटी अध्यक्ष बलवीर गहलोत, बलराम छिम्पा, दलीप भारद्वाज, सीताराम सीला, जीवनाराम, महावीर भादू, रामलाल सहारण, सोहनलाल पारीक, कमलेश पोटलिया, विनोद कुमार जाखड़ांवाली, जयगोपाल छिम्पा, देवीलाल कालवा, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा जाखड़ांवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरपंच ताराचंद, नहर अध्यक्ष कमलेश पोटलिया, सरपंच सरदारपुरा खर्था सुनील सहारण, गोपाल जाखड़, रजीराम भाम्भू, विनोद कुमार, चंद्रभान जाखड़, मोहनलाल जाखड़, ताराचंद नायक पूर्व सरपंच सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। डबलीराठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कौर सिंह सेखों, कॉ. रामेश्वर सिंह, जसविन्द्र सोनल सरपंच, महेंद्र दत्त शर्मा, पप्पी चलाना, बलकरण सिंह, हजारा सिंह, चंद्रकला, मंगत सरपंच, इंद्र सिंह, विपिन ताखर, मोहम्मद अख्तर, रमजान खान, बलदेव सिंह सहित अनेक लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। पीलीबंगा कार्यालय में भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा 4 अप्रैल, गुरुवार को रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क करेंगे। कुलदीप इंदौरा सीपीएम के प्रत्याशी रहे का. श्योपत राम मेघवाल के साथ रोड शो भी करेंगे। कुलदीप इंदौरा के केंद्रीय कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता गुरुवार सुबह 11 बजे रॉयल मैरिज पैलेस में एकत्रित होंगे और रायसिंहनगर में दोपहर 12.30 बजे रोड शो करेंगे। इसके साथ-साथ दोपहर 2 बजे विजयनगर, सायं 5 बजे करड़वाली, सायं 6 बजे मुकलावा तथा शाम 6.30 बजे 32 एमएल चौक में सभा करेंगे। सभी कांग्रेसजन एवं क्षेत्रवासियों से इन कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में जीतना जरूरी है। नरेन्द्र मोदी सरकार तानाशाहीपूर्वक लोकतंत्र का दमन कर रही है। ये बात इण्डिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने विभिन्न सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है, महंगाई चरम सीमा पर है। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में विधायक, विधायक प्रत्याशी, अग्रिम संगठन और कांग्रेस-माकपा प्रत्याशी जनसम्पर्क अभियान तथा नुक्कड़ सभायें कर रहे हैं। करणपुर में राकेश शर्मा, रायसिंहनगर में राकेश ठोलिया, सूरतगढ़ में परसराम भाटिया, सादुलशहर में जगदीश जांगिड़, हनुमानगढ़ में भूपेन्द्र चौधरी, कृष्ण नेहरा, पीलीबंगा में विनोद गोठवाल तथा श्रीगंगानगर में राजकुमार गौड़ सहित नेता-कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर कुलदीप इंदौरा के लिए प्रचार कर रहे हैं। इधर श्रीगंगानगर में कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष किशन शर्मा, कान्हा राम सहारण, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश थाकण बिरमी, गोपीराम गोयल, अनूप बाजवा, सुरेन्द्र स्वामी, गोपी नागपाल आदि कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार की। महिलाओं का जनसम्पर्क :- महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई के नेतृत्व में 3 ई छोटी और अग्रसेन नगर में जनसम्पर्क किया गया तथा जन-जन से कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिलाओं ने अगुवाई करते हुए जनसंवाद किया। गुरुसर मोडिया, भगवानगढ़, ढाबां झालार सहित अनेक गांवों में कार्यक्रम हुए। जनसंपर्क अभियान के तहत जिला परिषद डायरेक्टर श्रीमती कमला अठवाल, श्रीमती सीमा इंदौरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई सहित काफी संख्या में महिलाएं और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रीमती सीमा इंदौरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर देश में लोकतंत्र को बचाना है तो इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को आगे लाना होगा। केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों और पहलवान बेटियों के साथ जो अन्याय किया है, वह पूरे देश ने देखा है। एक तरफ भाजपा के नेता किसान और महिला हितैषी होने का दावा करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ पहलवान बेटियों और किसानों पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें न्याय नहीं मिला। इस अवसर पर श्रीमती सीमा इंदौरा, डायरेक्टर श्रीमती कमला अठवाल, गुरुसर मोडिया सरपंच गुरखेत सिंह, ताराचंद भादू, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. हनुमान अठवाल, साहिल बंगाली सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने की घोषणा की।
श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: पुरानी आबादी वार्ड नं. 14 स्थित कृष्णा मंदिर प्रांगण में विभिन्न वार्डों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेसजनों द्वारा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, उपाध्यक्ष कृष्ण सियाग सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस काम में विश्वास करती है। कांग्रेस के लोगों को जब-जब मौका मिला, हर क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाए। भाजपा हमेशा झूठ का सहारा लेती है। जबकि कांग्रेस ने सच्चाई और ईमानदारी के साथ देश निर्माण का काम किया है। सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सक्रियतापूर्वक प्रचार-प्रसार करते हुए ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 2 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा का जनसंवाद और जनसम्पर्क अभियान निरंतर जारी है। मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के पक्कासारणा, धानकावाली ढाणी, जंडावाली, खुंजा और हनुमानगढ़ क्षेत्र के अन्य स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुलदीप इंदौरा ने कहा कि उनका और उनके परिवार का जीवन सदैव जनता को समर्पित रहा है और रहेगा। उनके परिवार के सदस्य और वह स्वयं जिस भी पद पर रहे हैं तो उनका उद्देश्य जनता के बीच जाना और जनता की सेवा करना रहा है। वह आम आवाम की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार थे, तैयार हैं और तैयार रहेंगे। कार्यक्रमों के दौरान हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पीसीसी मेंबर भूपेंद्र चौधरी, हनुमानगढ़ जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पवन गोदारा, रामेश्वर चांवरिया, प्रधान दयाराम जाखड़, कालूराम गोदारा, जयदेव भिडासरा, मनीष धारणिया, हरमिंदर सिंह, अश्विनी पारीक, मनीष मक्कासर, हरदीप सिंह चहल, गुरमीत चहल, हनुमानगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा करमचंदानी, विजय जांगू, रामकुमार ढाका, इंद्राज कड़वा, महेंद्र कड़वा, राजेश नोखवाल, अमर सिंह सिहाग सहित हनुमानगढ़ जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच पूर्व सरपंच, डायरेक्टर सहित इलाके के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जनता ने भी भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को लेकर अपनी बात रखी। जिस प्रकार से दिल्ली में किसानों का आंदोलन हुआ, उसे लेकर ग्रामीण वर्ग ने बताया कि आज भी उन्हें वह पीड़ा याद है। सभी जगह मतदाताओं ने कुलदीप इंदौरा को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजने का विश्वास दिलाया।
श्रीगंगानगर, 2 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में मंगलवार को पुरानी आबादी में पूर्व विधायक राजकुमार गौड के नेतृत्व में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया गया। वार्ड नं. 8, 9, 10 तथा 11 में जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया तथा कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर उनके यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सहारण, पार्षद बलजीत बेदी, श्रीमती भूपेंद्र कौर टूरना, सुशील चावला, धर्मपाल झोरड़, शुभम शर्मा, मनोज भिड़ासरा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान में उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र भाग लिया तथा क्षेत्रवसियों से कुलदीप इदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने सोमवार दोपहर सादुलशहर क्षेत्र व हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न गांवों में जनसंवाद किया। संगरिया क्षेत्र के गांवों में जनसम्पर्क के दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि इंदौरा के साथ रहे। इस दौरान गांवों में सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में ‘रोजगार दो, न्याय दो...’ का नारा गूंजा। कुलदीप इंदौरा व विधायक पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केवल चुनावी बातें करती है, जबकि बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई, अग्निवीर योजना, मणिपुर के हालात, विपक्ष के नेताओं पर एजेंसियों के जरिए हमला कर देश मे डर और नफरत का माहौल बना दिया है। गत 10 वर्षों में बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई देश के लिए चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर ओछी राजनीति शुरू कर रखी है, जिसका अंत देश की जनता इस चुनाव में कर देगी। प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने किशनपुरा उत्तराद्धा, चक हीरासिंहवाला, बोलांवाली, संतपुरा, हरिपुरा, दीनगढ़, ढाबां, नाथवाना, अमरपुरा जालू, खाट और इंद्रपुरा में हुई सभाओं के दौरान समर्थन मांगा। लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। चक हीरासिंहवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, संगरिया प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, पीसीसी सदस्य जसविन्द्रसिंह वांदर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष सुनीत कुमार, सरपंच इमरान खान, मंडल अध्यक्ष गोपीराम झोरड़, सुखमंदरसिंह, रॉबिन सिंह, स्वराज सिंह, शिवराज सिंह, प्रगट सिंह, हरदीपसिंह ढिल्लों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं किशनपुरा उत्तराद्धा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलदीप इंदौरा के साथ विधायक, पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच हजारीराम सहारण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बिश्नोई, सुखदेव गोदारा, पूर्व सरपंच महेन्द्र जाखड़, डॉ. विजय कुमार, मनीराम गोदारा, ओमप्रकाश सहारण, लूणाराम झाझडिय़ा सहित बड़ी सख्या में लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई और इंदौरा को आशीर्वाद दिया। इससे पहले सादुलशहर क्षेत्र के गांव पन्नीवाली जाटान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान रणजीत बबलू डायरेक्टर, गौरधनराम खोथ, भगवान सिहाग, चेतराम मेघवाल, लक्खासिंह धालीवाल, रामलाल खीचड़, महावीर खोथ, रामजस बिजारनिया, सुभाष मेघवाल, भानीराम मेघवाल, फकीरसिंह मजहबी, कालूराम मेघवाल, नानूराम सिहाग, देवीलाल डांगी, राजेन्द्र लिम्बा अध्यक्ष जीएसएस, मनफूलराम, वेदप्रकाश सिहाग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। गांव मम्मड़ में कुलदीप इंदौरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के शासनकाल की उपलब्धियों का बखान किया। इस मौके पर सरपंच ब्रिजेश स्वामी, महेन्द्र सहारण पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच इंद्रा चांवरिया और महेन्द्र जिनांगल, ब्लॉक कांग्रेस सदस्य चेतराम चारण, भूपसिंह सहारण, कृष्णलाल सहारण, साधुराम जिनांगन, मोहम्मद्दीन, बिन्द्रसिंह, रामकिशन लोहरा, कालूराम पटीर, छिन्द्रपाल सिंह, मांगीलाल लोहरा, पंच संदीप चांवरिया, पूर्व पंच विकी, साहबराम स्वामी, चिमनलाल स्वामी आदि उपस्थित थे। कार्यालयों का हुआ उद्घाटन :- जनसंवाद के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने संगरिया सीटू कार्यालय, नई धानमंडी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान हुए कार्यक्रमों में माकपा, किसान एवं मजदूर नेताओं सहित हजारों लोगों ने एक स्वर मे कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने का ऐलान किया।
श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: लोकसभा चुनाव में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में अब महिलाएं भी आगे आ रही हैं। कांग्रेस सहित अन्य संगठन से जुड़ी महिलाओं ने भी कुलदीप इंदौरा के लिए डोर-टू-डोर पहुंचकर जनसंपर्क किया और समर्थन जुटाया। श्रीगंगानगर शहर की सेतिया फार्म मेन रोड सहित अन्य क्षेत्र में शनिवार शाम को बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महिला पदाधिकारियों की अगुवाई में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमला बिश्नोई, वरिष्ठ नेत्री भूपेंद्र कौर टूरना, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, सीमा इंदौरा, गोपी नागपाल, कामरा, जगदीश घनघस, अजय चड्ढा, जेएम कामरा, नवाब खान, रामदेव ढाका, सुनीता सिडाना, पूनम इंदौरा, वीना इंदौरा, हेमंत रासरानिया, राहुल स्वामी, प्रवीण यादव सहित काफी संख्या में युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति रही। शहरी क्षेत्र में भी कांग्रेस-इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों में उत्साह नजर आया।
श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2024: जिले के अनेक इलाकों में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने की है। जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक रूपेंद्र सिंह कुन्नर ‘रूबी’ तथा जिला परिषद डायरेक्टर रिछपाल रोझ ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग राज्य सरकार से की है। बीती रात श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इंदौरा ने ओलावृष्टि प्रभावित कई क्षेत्रों का मौके पर जाकर जायजा लिया और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर सर्वे करवाने की मांग की है, ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके। गांव रतनपुरा, रिड़मलसर, 69 एलएनपी, 56 एलएनपी में फसलों का मुआयना करने पर उन्होंने देखा कि सरसों, जो, गेहूं सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है।
श्रीगंगानगर, 19 जून 2020: भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिकों की समस्याओं के बारे में संज्ञान लेने के लिए सांसद निहालचंद को ज्ञापन सौंपकर श्रमिक समस्याओं के निराकरण की माँग की है। भारतीय मजदूर संघ श्रीगंगानगर जिला मंत्री कुलविन्द्रसिंह ग्रेवाल, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष अमर सिंह व जिला मंत्री इन्द्राज घोटिया के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ के शिष्टमण्डल द्वारा सांसद निहालचंद को सौंपे ज्ञापन में लिखा गया है कि भारत एक नाजुक स्थिति से गुजर रहा है, जिसके दौरान सरकार ट्रेड यूनियनों, औद्योगिक संगठनों, राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों आदि को इस संकट से उबरने और पुनरुत्थान के लिए मिलकर काम करना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से केन्द्र और विभिन्न राज्य सरकारों, दोनों की गलत नीतियों के कारण श्रम से जुड़े कुछ मुद्दों को अत्याधिक हानि हुई है। इस कारण भारतीय मजदूर संघ (भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन) को श्रमिकों के मुद्दों के लिए राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के लिए जाना पड़ा है। जिला मंत्री कुलविन्द्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ ने प्रवासी श्रमिकों की दयनीय स्थिति और असंगठित श्रमिकों की आजीविका सम्बन्धी समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि लगभग 8 से 11 करोड़ की संख्या वाले प्रवासी श्रमिक सबसे आर्थिक शोषित श्रमिक है। जहां पर उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया, उन्हें पर्याप्त मजदूरी और काम नहीं दिया गया, उनके रहने की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, वे अपने गाँव वापस जा रहे हैं। जहां उन्हें प्यार और पहचान लिती है, वे टिके हुए हैं। अब नौकरी देना राज्यों के लिए बड़ी चुनौतिया हैं। इसी तरह, कुल कार्यबल का 93 प्रतिशत पूरे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समाधान खोजने के लिए श्रम से जुड़े हर मुद्दे पर त्रिपक्षीय मंचों से सलाह ली जानी चाहिए। प्रत्येक श्रमिक के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। मजदूरी का भुगतान समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि यह एक प्रमुख मुद्दा है। हम सराहना करते हैं कि कई अच्छे नियोक्ताओं ने मार्च, अप्रैल और मई के दौरान मजदूरी का भुगतान किया है। लेकिन, एमएचए के आदेश के बावजूद बहुत से नियोक्ताओं ने मजदूरी का भुगतान करने से इन्कार कर दिया है, जिन्होंने वास्तव में श्रमिकों के खून-पसीने से पिछले वर्षों में लाभ अर्जित किया था। इसलिए उनका नैतिक कर्तव्य है कि वे श्रमिकों को अपने विस्तारित परिवार के सदस्य के रूप में भुगतान करें। छोटे, सूक्ष्म और लद्यु उद्यमों को समय में मजदूरी का भुगतान करने के लिए कहा जाए और सरकार द्वारा इस मजदूरी का अनुदान के रूप में प्रतिपूर्ति की जानी चाहिए। नौकरियों का बड़ा नुकसान मुद्दे से अवगत करवाते हुए कहा कि कई फर्मों ने तो काम ही शुरू नहीं किया है और कई ने कम श्रमिकों के साथ काम करना शुरू किया है, इसलिए देश में बड़े पैमाने पर श्रमिक नौकरी से हाथ धो रहा है। इसलिए राष्ट्र के विकास के बारे में सोचने वाले सभी लोगों को एक साथ काम करना चाहिए और औद्योगिक गतिविधियों को सामान्य स्थिति में लाना चाहिए, ताकि सभी को अपनी नौकरी वापस मिल जाए। जिला मंत्री कुलविन्द्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ ने श्रम कानून में बदलाव के मुद्दे पर कहा कि तीन राज्यों में श्रम कानूनों का निलंबन, कई राज्यों में स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित सरकारी कर्मचारियों के वेतन को जब्त करना, लगभग 15 राज्यों में काम के घंटों को 8 से 12 घंटे करना इसके उदाहरण है। उद्योग और श्रम को एक साथ चलना चाहिए, इसके विपरीत सोचना राष्ट्र के लिए हानिकारक है। सरकार को चीन या अन्य देशों की कम्पनियों को भारत में स्थानान्तरित करने के नाम पर श्रम कानूनों में किसी भी मजदूर विरोधी संशोधन से बचना चाहिए। अंधाधुंध निजीकरण के मुद्दे को प्रभावी तरीके से उठाते हुए कहा कि भारत में सार्वजनिक क्षेत्र ने एक बड़ी भूमिका निभाई है और अभी भी वह बड़ी भूमिका निभा रहा है, जिसे हमनें कोरोना दिनों में के दौरान देखा है। यह बहुत ही अपमानजनक है कि अतयाधिक लाभ देने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अब बिक्री के लिए रखा गया है। यह भी तथ्यात्मक रूप से गलत है कि पूरे सार्वजनिक उपक्रमों में घाटा हो रहा है। सरकार को सार्वजनिक उपक्रमों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए जो देश को महामारी से बचाने में सबसे आगे हैं, जबकि निजी क्षेत्र या तो हिचकिचा रहे थे या उन्हें लकवा मार गया था। भारतीय मजदूर संघ के शिष्टमण्डल ने कहा कि हमनें भारत के आर्थिक विकास के लिए केन्द्र सरकार के 20 लाख करोड़ रूपये के प्रोत्साहन पैकेज और साथ ही भारत के श्रमिकों, किसानों और छोटे उद्योगों को आत्म निर्भरता के तीन स्तम्भ बताने का स्वागत किया था। हम सरकार द्वारा जो भी अच्छी चीजें की जाती है, उसके समर्थन में है। भारतीय मजदूर संघ द्वारा समय-समय पर सरकार को अच्छे सुझाव दिए गए, लेकिन सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठकों को छोडक़र, ऑनलाईन तंत्र के बावजूद, ट्रेड यूनियनों के साथ एक सामाजिक बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हैं। इस तरह की चर्चायें अतीत में अक्सर हुआ करती थी। भारतीय मजदूर संघ ने सांसद निहालचंद से माँग की है कि श्रमिक हित में श्रमिकों की उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही करके सरकार को श्रम की स्थितियों में सुधार लाने के लिए काम करने के लिए राजी किया जाए। इस अवसर पर शिष्टमण्डल में भारतीय मजदूर संघ श्रीगंगानगर जिला मंत्री कुलविन्द्रसिंह ग्रेवाल, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष अमर सिंह व जिला मंत्री इन्द्राज घोटिया, श्रीगंगानगर जिला सह मंत्री सुरेन्द्र कटारिया, वीर बागड़ी, समाजसेवी रवि कटारिया शामिल थे।
श्रीगंगानगर, 18 जून 2020: जय किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूर संघ की सह शाखा रेता ढुलाई श्रमिक संघ की बैठक बलदेव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में वरिष्ठ मजदूर नेता हेमराज चौधरी, मजदूर नेता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ तथा संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। मजदूर नेता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि जय किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूर संघ की सह शाखा रेता ढुलाई श्रमिक संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ मजदूर नेता हेमराज चौधरी के नेतृत्व में कार्य करने की घोषणा की। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले जिला श्रीगंगानगर के एक संगठन द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी से जय किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूर संघ व इसके सह संगठनों का कोई सरोकार व वास्ता नहीं है। संगठन द्वारा वरिष्ठ मजदूर नेता हेमराज चौधरी के नेतृत्व में ही कार्य किया जाएगा। मजदूर नेता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने कहा कि सह संगठन किसी राष्ट्रीय संगठन व यूनियन की बपौती नहीं है, क्योंकि यह संगठन अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करवाते हैं व लेवी भी स्वयं ही भरते हैं। बड़े संगठन व यूनियन इनको अपनी बपौती समझकर मनमाने निर्णय थोपते हैं, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे संगठनों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। अगर कोई भी संगठन दबाव डालने की नियत से कार्यवाही करता है या कानूनी कार्यवाही करता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मजदूर नेता हेमराज चौधरी, प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, बलदेव सिंह, मानक सिंह, मान सिंह, लखविन्द्र सिंह, कालूराम, छिन्दा सिंह, इन्द्राज, सुच्चा सिंह, नियामत अली, गुरमीत सिंह, राकेश कुमार, श्रवण 2 वाई सहित जय किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूर संघ की सह शाखा रेता ढुलाई श्रमिक संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
- विधायक को बिजली-पानी के मुद्दे पर सौंपा जाएगा ज्ञापन श्रीगंगानगर, 9 जून 2020: जय किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूर संघ की आवश्यक बैठक वरिष्ठ मजदूर नेता हेमराज चौधरी की अध्यक्षता में 20 डिस्ट्रिक सेंटर, मीरा चौक, श्रीगंगानगर में आयोजित की गई। मजदूर नेता प्रदीप पंडित कश्मीरी ने बताया कि इस बैठक में ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वरिष्ठ मजदूर नेता हेमराज चौधरी ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से मजदूर वर्ग एवं मध्यम वर्ग को अनेक आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि चार माह के बिजली-पानी के बिल माफ करने के लिए विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्रमिकों को श्रमिक कार्ड पर अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाने की भी माँग की जाएगी। इस अवसर पर जय किसान ट्रेक्टर-ट्रॉली मजदूर संघ के सदस्य उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर राज्य बीमा एवंप्रावधायीनिधि विभाग श्रीगंगानगर ने जिला श्रीगंगानगर के सभी आहरण एवंवितरण अधिकारियोंको पत्र जारीकर उनके अधीन इस वर्षसेवानिवृत होरहेअधिकारी/कर्मचारी जिनकी राज्य बीमा पाॅलिसी 31 मार्च 2020 कोपरिपक्व होरही है उनके क्लेमफार्मआॅनलाईन भरकर राज्य बीमा विभाग कोफाॅरवार्डकरने एवंहार्डकाॅपी राज्य बीमा विभाग के मीरा चैक श्रीगंगानगर स्थित कार्यालय मेंभिजवानेका आग्रह किया है। ज्ञातव्य हैकि राज्य बीमा विभाग प्रत्येक वर्ष 31 मार्चकोपरिपक्व होरही राज्य बीमा पाॅलिसी के अग्रिम भुगतान के अधिकार पत्र जारी करता है।इस बार आॅन लाईन सिस्टम होनेसेप्राप्त सभी क्लेमफार्म के अधिकार पत्र कोष कार्यालय भिजवा दियेजाएगेंजिनका भुगतान 1 अप्रेल 2020 कोहोसकेगा। राज्य बीमा विभाग श्रीगंगानगर के सहायक निदेषक अषोक कुमार जोषी ने बताया कि इस वर्षश्रीगंगानगर जिलेमें 616 कार्मिकों की राज्य बीमा पाॅलिसी परिपक्व होरही है, परन्तुआहरण एवंवितरण अधिकारियों द्वारा अभी केवल 125 कार्मिकों के क्लेम फार्मप्राप्त हुए है। क्लेमफार्मप्राप्त न होने की सूरतमेंकर्मचारियोंको उनके भुगतानमेंअनावष्यक विलम्ब होगा। उन्होनेंसभी सेवा निवृत्त होरहेअधिकारियों, कर्मचारियोंसेभी आग्रह किया कि वेअपनेआहरण एवंवितरण अधिकारियों के माध्यम सेक्लेम फार्मनिर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा करवायेताकि राज्य बीमा विभाग द्वारा उन्हें समय पर भुगतान की व्यवस्था की जा सके।राज्य बीमा विभाग सदैव आपकी सेवा मेंतत्परहै, किसी भी प्रकार की परेषानी होनेपर राज्य बीमा विभाग मेंसहायक निदेषक अषोक जोषी के मोबाईल नम्बर 6375852350 अथवा बीमा अनुभागाधिकारी गुलराजकिषोर के मोबाईलनम्बर 9460855700 पर सम्पर्ककिया जा सकता है।
- श्रीबालाजी भजन मंडल के सेवादारों ने किया हाउसिंग बोर्ड के पार्कों में पौधारोपण श्रीगंगानगर। भविष्य के लिये अगर हम सभी को स्वच्छ जलवायु चाहिये तो पौधारोपण अवश्य करना चाहिये, जिससे आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ जलवायु मिल सकें। यह बात हाउसिंग बोर्ड के वार्ड नं. 40 में गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़ ने श्रीबालाजी भजन मंडल के द्वारा आयोजित रामनाम संकीर्तन ओर पौधारोपण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी हैं, इसके लिये जितना हो सके पौधारोपण जरूर करें। श्रीबालाजी भजन मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने कहा कि रामनाम संकीर्तन के साथ पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी हैं, इसलिये अपने आसपास के पार्कों में ओर खुले सार्वजनिक स्थानों पर पर पौधारोपण जरूर करना चाहिये। जिससे हमें स्वच्छ जलवायु मिल सकें ओर पर्यावरण संरक्षण भी हो सके। वहीं पौधारोपण से पूर्व वार्ड नं 40 के 3/115 हाउसिंग बोर्ड निवासी बलवंतराय सिंगल के निवास पर रामनाम संकीर्तन किया गया। इसके बाद पार्कों में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मंडल प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, हनुमानप्रसाद चणानी, मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी, गौड़ ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़, पार्षद संदीप शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजू छाबड़ा, मदनलाल खुराना, सीए हैरी भठेजा, पूर्व पार्षद अमरजीत गिल, राजकुमार जैन, मदनगोपाल अग्रवाल, सोहनलाल वर्मा, पवन राजपाल, पत्रकार लक्ष्मीकांत गौड़, श्रवण पारीक, महेंद्र सैनी, केके सोनी, महेंद्र शर्मा, प्रमोद लीला, पवन भट्ट, राजू चौहान, योगेश वधवा, ओम अरोड़ा, नरेश वर्मा, विवेक उपवेजा, बृजलाल चलाना, दिनेश कालड़ा, अमित चावला, ओम अरोड़ा, सुनील गुप्ता, विक्की मेहता, हेमराज, सुभाष भठेजा, महेंद्र गोटेवाला, जश्न चावला, पवन गोयल, अमित ग्रोवर, कन्हैया गर्ग, शिवशंकर अग्रवाल, मुकेश भाटीवाल, योगेश मक्कड़, वीरेंद्र सिंगल मौजूद थे। वहीं माली हरिदास द्वारा सहयोग भी निरन्तर प्रेरणास्रोत है। वार्ड नं 40 के निवासियों द्वारा पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया तथा श्री बालाजी भजन मंडल द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की।
- रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया मंदिर, धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के उदाराम चौक स्थित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में आज शनिवार को जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान साक्षात वंृदावन साकार होगा ओर भजनों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेेगा एवं मंदिर में आने वालों श्रृद्वालूओं पर फूलों व इत्र की बारिश की जायेगी। मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने बताया कि 24 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर मंदिर को भव्य रंगीन रोशनी से सजाया गया हैं ओर आज शनिवार रात्रि 9.15 बजे से लेकर 12 बजे तक बड़ी ही धूमधाम से मंदिर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सेवादार ओर भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनायेगें। इस दौरान श्रीबालाजी भजन मंडल की ओर से कीर्तन व भजनों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेगा। वहीं पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी का भोग लगाकर भगतों में वितरित किया जायेगा।
- रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया मंदिर, धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के उदाराम चौक स्थित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में आज शनिवार को जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान साक्षात वंृदावन साकार होगा ओर भजनों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेेगा एवं मंदिर में आने वालों श्रृद्वालूओं पर फूलों व इत्र की बारिश की जायेगी। मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने बताया कि 24 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर मंदिर को भव्य रंगीन रोशनी से सजाया गया हैं ओर आज शनिवार रात्रि 9.15 बजे से लेकर 12 बजे तक बड़ी ही धूमधाम से मंदिर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सेवादार ओर भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनायेगें। इस दौरान श्रीबालाजी भजन मंडल की ओर से कीर्तन व भजनों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेगा। वहीं पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी का भोग लगाकर भगतों में वितरित किया जायेगा।
- रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया मंदिर, धूमधाम से मनेगी जन्माष्टमी श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के उदाराम चौक स्थित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर में आज शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान साक्षात वंृदावन साकार होगा ओर भजनों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेेगा एवं मंदिर में आने वालों श्रृद्वालूओं पर फूलों व इत्र की बारिश की जायेगी। मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरुजी ने बताया कि 23 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर मंदिर को भव्य रंगीन रोशनी से सजाया गया हैं ओर आज शुक्रवार रात्रि 9.15 बजे से लेकर 12 बजे तक बड़ी ही धूमधाम से मंदिर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सेवादार ओर भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनायेगें। इस दौरान श्रीबालाजी भजन मंडल की ओर से कीर्तन व भजनों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को रिझाया जायेगा। वहीं पूजा-अर्चना के बाद भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी का भोग लगाकर भगतों में वितरित किया जायेगा।
श्रीगंगानगर। जिले की फतूही और 18 जैड ग्राम पंचायत में रंगीन कुर्सियों (सीमेंट बैंच) की खरीद को लेकर भारी गड़बड़झाला पकड़ में आया है। जिला परिषद सीईओ के आदेश पर हुई जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इन रंगीन कुर्सियों के लिए जो निर्धारित राशि तय की गई थी, उससे अधिक राशि में उक्त कुर्सियां खरीद ली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने ग्राम पंचायत के सचिव राजू अहीर को 17 सीसी का नोटिस थमाते हुए, उससे वसूली करने के आदेश दिए हैं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी से पूरे मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। नोटिस में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर क्रय की गई रंगीन कुर्सियों की जांच हेतु जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार कुर्सियां क्रय करने में राजस्थान लोक उपापन में अधिनियम 2012 व नियम 2013 की पालना नहीं की गई। रंगीन कुर्सियां एसएफसी/ एफएफसी मद से क्रय की गई, जो अनुमत नहीं है। सहायक अभियंता जिला परिषद श्रीगंगानगर द्वारा तैयार की गई तकनीकी स्वीकृति के अनुसार एक रंगीन सीमेंटेड कुर्सी की लागत/भुगतान योग्य राशि 3219 रूपये है, जिसके अनुसार कई ग्राम पंचायतों द्वारा क्रय की गई रंगीन सीमेंटेड कुर्सियों की राशि 128760 रूपये होनी चाहिए। जबकि ग्राम पंचायतों द्वारा 2,80,000 का भुगतान किया गया। इस प्रकार 511240 राशि वसूली योग्य है। नोटिस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
- मुख्य प्रबन्धक की संस्थान व श्रमिक विरोधी नीतियों पर आक्रोश व्यक्त श्रीगंगानगर, 31 जुलाई 2019: राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, श्रीगंगानगर द्वारा संस्थान एवं श्रमिक हित में समस्याओं की निराकरण की माँग को लेकर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन के पश्चात् पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आज फैडरेशन पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठ गये। भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री एवं फैडरेशन प्रवक्ता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी तथा फैडरेशन के सम्भाग संरक्षक मलखान सिंह द्वारा आज कालूराम, लीलाधर माहर, हरगोपाल, प्रभुराम तथा करनी सिंह को आमरण-अनशन पर बैठाया गया। आमरण अनशन स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्य प्रबन्धक अपने पद का दुरूपयोग कर आंदोलन को कुचलना चाहता है। कर्मचारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध व अनावश्यक कार्यवाहियां शुरू कर कर्मचारियों में भय व्याप्त करना चाहता है। भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी ने इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य प्रबन्धक अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं अनैतिक कारनामों को छुपाने के लिए झूठी व अनर्गल बयानबाजी कर शान्तिपूर्वक चल रहे आन्दोलन को उग्र करवाकर औद्योगिक शांति को भंग करना चाहता है, जिससे संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध संगठनों के कार्यकर्ता धरनास्थल पर उपस्थित होकर समर्थन दे रहे हैं, जिसे मुख्य प्रबन्धक बाहरी व्यक्ति बता रहा है, जबकि रोडवेज फैडरेशन भारतीय मजदूर संघ का ही अभिन्न अंग है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि मुख्य प्रबन्धक हठधर्मिता छोडक़र शांतिपूर्वक फैडरेशन पदाधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण करे, अन्यथा आंदोलन को जिलेभर में फैलाया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी मुख्य प्रबन्धक की होगी। उन्होंने घोषणा की कि माँगों का निराकरण होने तक आमरण-अनशन निरन्तर जारी रहेगा। इस अवसर पर भामसं जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, फैडरेशन सम्भाग संरक्षक मलखान सिंह, राजेन्द्र सूद, सुरेन्द्र बागड़ी, प्रीतपाल, रघुवीर खोसा, गुरलाल सिंह, दर्शन सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, पाखर सिंह, सहदेव, रामचन्द्र वर्मा, अविनाश सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप पंडित कश्मीरी, भगवान दास, मेजर रमाणा सहित भारी संख्या में राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन तथा भारतीय मजदूर संघ एवं सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- आज से आमरण-अनशन शुरू श्रीगंगानगर, 30 जुलाई 2019: राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, श्रीगंगानगर द्वारा संस्थान एवं श्रमिक हित में समस्याओं की निराकरण की माँग को लेकर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन के अन्तर्गत फैडरेशन के सम्भाग संरक्षक मलखान सिंह व कालूराम के नेतृत्व में मंगलवार को दूसरे दिन भी रोडवेज आगार कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री एवं फैडरेशन प्रवक्ता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि आज कालूराम, मलखान सिंह, लीलाधर, रघुवीर खोसा, गुरलाल सिंह, दर्शन सिंह, ओमप्रकाश, पाखर सिंह, सुरेन्द्र करीर, मदनलाल, बलराम वर्मा, जगदीश सिंह, मेजर रमाना, प्रभुराम, सुरेन्द्र बागड़ी, करणी सिह, राजेन्द्र सूद, प्रदीप पंडित, मनजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह सहित 21 कार्यकर्ता धरने पर बैठे। धरनास्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्य प्रबन्धक द्वारा हठधर्मितापूर्ण रवैया अपनाकर गंगानगर आगार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा संगठन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार-बार माँग-पत्र देने के बावजूद भी मांग-पत्र का निराकरण नहीं किया जा रहा है तथा ना ही समझौता वार्ता की जा रही है, जिससे मजबूर होकर फैडरेशन को धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन का निर्णय लेना पड़ा है। फैडरेशन के सम्भागीय संरक्षक मलखान सिंह ने कहा कि मुख्य प्रबन्धक द्वारा श्रमिक समस्या पत्र मांग-पत्र का निराकरण नहीं करने से आक्रोशित फैडरेशन पदाधिकारी व कार्यकर्ता 31 जुलाई, बुधवार को आमरण-अनशन पर बैठेंगे, जिन्हें भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी व फैडरेशन पदाधिकारियों द्वारा आमरण-अनशन पर बैठाया जाएगा। अगर मुख्य प्रबन्धक द्वारा फिर भी संस्थान एवं श्रमिक हित में समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी मुख्य प्रबन्धक की होगी। आमरण अनशन को भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध समस्त 18 संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन देने की घोषणा की गई है। माँगों का निराकरण होने तक आमरण-अनशन निरन्तर जारी रहेगा।
श्रीगंगानगर 22 जुलाई। श्रीगंगानगर लायंस क्लब सेंट्रल के द्वारा कल शाम अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। जिस में क्लब परिवार के सदस्यों ने प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाया। आयोजन के दौरान हुई बारिश इस लुत्फ को दुगना कर दिया।।मैंगो पार्टी के प्रोजेक्ट चेयरमेन गौरीशंकर मित्तल ने बताया कार्यक्रम में 20 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया। महिलाओं,पुरषों व बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किये। रस्साकसी प्रतियोगिता पुरुष सदस्यों ने दमखम दिखाया। आम को मुंह से एक जगह से उठाकर टोकरी में डालने की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। एक अन्य रोचक प्रतियोगिता में कपल्स ने आम को बिना टच किए खाया। एक दूसरे की सहायता भी की। महिला व पुरषों ने मैंगो की शेप में बनी ड्रेस की पहचान की, जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया। अतिथियों को क्लब अध्यक्ष आशीष अरोड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के कन्वीनर लायन रमेश मित्तल व अनिता मित्तल थे। कोषाध्यक्ष अरुण लोहिया ने अतिथियों को आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष आशीष अरोड़ा, सचिव शैलेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष अरुण लोहिया,गौरीशंकर मित्तल, केवल सचदेवा, रमेश मित्तल, अनिता मित्तल, रूबी लोहिया, रीटा अरोड़ा, विपिन सरीन,भूपेंद्र शर्मा,परमिंदर लूना,सुधीर अनेजा,मनोज मिड्ढ़ा,रोबिन खुराना,ज्योति सचदेवा, महेश गणेशगढिया,प्रकाश जलंधरा,सुमन जलंधरा,सरोज मित्तल,निशा शर्मा, ललिता गणेशगढिया व शिल्पा मिड्ढ़ा आदि शामिल हुए। मंच संचालन रमेश मित्तल द्वारा किया गया।
श्रीगंगानगर,22 जुलाई । हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर पार्श्व गायक मुकेश कुमार को आज उनकी जयंती के उपलक्ष में उनके प्रशंसक याद कर रहे हैं। श्रीगंगानगर में दीवाने म्यूजिक क्लब द्वारा गायक मुकेश की जयंती के उपलक्ष में कल रविवार को महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के संयोजक केपी योगी ने बताया कि इस मौके पर केक काटा गया और आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को क्लब की तरफ से भोजन करवाया गया। उपस्थित गीत संगीत प्रेमियों ने स्व. मुकेश महान गायक बताते हुए उन्हें स्वरांजलि प्रस्तुत की। गायक राजरमन वशिष्ठ, सतीश सहानी, ओम गोस्वामी, नवीन मदान, रवि डाबला हनुमानगढ़ से आए साहिल फतेहगढ़िया और अबोहर से आए कृष्ण वर्मा ने मुकेश द्वारा गाए हुए गीतों को सुनाकर समां बांध दिया। केपी योगी ने बताया कि आगामी 4 अगस्त को दीवाने म्यूजिक क्लब की ओर से नोजगे पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में गीत संगीत का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की गायक कलाकारों द्वारा रिहर्सल व क्लब के पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई है।
- 29 जुलाई से दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन किया जाएगा श्रीगंगानगर, 19 जुलाई 2019: राजस्थान निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन तथा भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक मीरा चौक स्थित उप जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन द्वारा श्रमिक हित व संस्थान हित में मुख्य प्रबन्धक, गंगानगर आगार को दिये गये 19 सूत्री मांग-पत्र का निराकरण नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए फैडरेशन के सम्भागीय संरक्षक मलखान सिंह ने बताया कि गत दिनों जयपुर में आयोजित विशाल प्रदर्शन में श्रीगंगानगर से भी फैडरेशन पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक से मिलकर उन्हें मुख्य प्रबन्धक की हठधर्मिता तथा द्वेषतापूर्ण कार्यवाही से अवगत करवाया गया तथा मुख्य प्रबन्धक द्वारा लूट-खसोट को बंद करने की माँग की गई। इस मौके पर संगठन द्वारा 19 सूत्री माँग-पत्र भी सौंपा गया। संगठन ने माँग की है कि रोडवेज कर्मचारियों को चयनित वेतनमान का लाभ देने, सहारा अनुबन्ध पर लिए चालकों-परिचालकों को निगम में नई भर्ती में प्राथमिकता से नियुक्ति देने, नई बसों का संचालन करने, चालकों, परिचालकों व मैकेनिकों के रात्रि भत्ते में वृद्धि करने, पूर्व की भांति टीआई व एटीआई ग्रेड देने, व्हीकल इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति प्रदान करने, महिला कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह प्रसव के दौरान अवकाश देने, छोटे बच्चे की स्थिति में उसकी देखभाल हेतु मार्ग पर न भेजकर कार्यालय कार्य लेने, मुख्य प्रबन्धक द्वारा किए जा रहे भाई-भतीजावाद व अमानवीय कार्य व्यवहार पर अंकुश लगाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने, तकनीकी कर्मचारियों की लम्बे समय से रूकी हुई पदौन्नति करने आदि माँगों के निराकरण की माँग की गई। इस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा संगठन की माँगों को जायज ठहराते हुए यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य प्रबन्धक श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने की बजाय कार्यालय में ही नहीं आ रहा है तथा निरन्तर श्रमिक विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहता है। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि बैठक में विचार-विमर्श के पश्चात् सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य प्रबन्धक द्वारा संगठन के 19 सूत्री माँग-पत्र का निराकरण नहीं करने पर रोषस्वरूप 29 जुलाई, 2019 से जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में रोडवेज आगार गेट पर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया तथा मुख्य प्रबन्धक की कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर भूख हड़ताल व आमरण-अनशन करने की घोषणा की गई, जिसकी समस्त जिम्मेवारी मुख्य प्रबन्धक की होगी। धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन आंदोलन में राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के साथ-साथ भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित 18 संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस अवसर पर बैठक में जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, फैडरेशन के सम्भागीय संरक्षक मलखान सिंह, सम्भागीय उपाध्यक्ष लीलाधर माहर, शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र बागड़ी, शाखा सचिव करणी सिंह सहित भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित संगठनों के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 12 जुलाई 2019: अकाली दल राजस्थान द्वारा सुन्दरम गार्डन में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में राजस्थान अकाली दल के प्रभारी स. सिकंदर सिंह मलूका व तेजिन्द्र सिंह मिठुखेड़ा ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। प्रवक्ता जसमीत सिंह ‘बोबी’ ने बताया कि मीटिंग में इलाके की संगत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही। स. सिकन्दर सिंह मलूका ने अकाली दल पार्टी की नीतियों व जत्थेबंदिक ढांचे के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले समय में अकाली दल व भाजपा पंजाब एवं हरियाणा की तरह मिलकर काम करेंगे तथा विधानसभा व लोकसभा चुनाव इक्_े लड़ेंगे। तेजिन्द्र सिंह मिठुखेड़ा ने कहा कि राजस्थान का एक-एक कार्यकर्ता आज से ही अकाली दल की मैम्बरशिप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े, ताकि आने वाले समय में आकली दल पार्टी राजस्थान के लोगों की सेवा कर सके। इस मीटिंग में राजस्थान से सरपंच नाहर सिंह चक महाराजका, दलबीर सिंह जोशन जिलाध्यक्ष कम्बोज समाज हनुमानगढ़, दरबारा सिंह सिंहपुरा, जसमीत सिंह ‘बोबी’ प्रवक्ता राजस्थान, गुरसाहब सिंह, मनजीत सिंह पूर्व जिला परिषद् डायरेक्टर, लखविन्द्र सिंह, गुरजंट सिंह, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह, हरगोबिंद सिंह, जगसीर सिंह, बलकरण सिंह प्रधान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षरयुक्त फ्लैक्स सौंपे श्रीगंगानगर, 5 जुलाई 2019: श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आज गंगानगर युवा मोर्चा मेडिकल बनाओ टीम के सदस्य विधायक राजकुमार गौड़ से मिले और मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर युक्त फ्लैक्स सौंपा। गंगानगर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवकरण नायक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए गंगानगर युवा मोर्चा टीम के सदस्य निरन्तर संघर्ष कर रहे है। गत भाजपा सरकार में 106 दिन धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया और अब निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए शहर में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रखा है। आज मेडिकल कॉलेज को लेकर गंगानगर युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी विधायक से मिले और निर्माण शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर युक्त फ्लैक्स सौंपकर शीघ्र मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शुरू करने की माँग की। विधायक राजकुमार गौड़ ने भी फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किये और कहा कि वे सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री महोदय से बात की है। गंगानगर युवा मोर्चा सदस्यों ने कहा कि दानदाता बी.डी. अग्रवाल द्वारा निर्माण कार्य में देरी की जा रही है, इसलिये उन्हें शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा जाये, अन्यथा सरकार द्वारा एमओयू रद्द करके मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य करवाया जाये। इस पर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अगर बी.डी अग्रवाल मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शुरू नही करते तो सरकार स्वयं के स्तर पर निर्माण कार्य शुरू करे। गौड़ ने कहा कि विधानसभा में भी मेडिकल कॉलेज के लिए उन्होंने आवाज उठाई थी। गौड़ ने कहा कि वे अब पुन: इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे और विधानसभा में फिर मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर आवाज उठाएंगे। गंगानगर युवा मोर्चा के तमाम सदस्यों ने विधायक से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द मुख्यमंत्री स्तर पर प्रयास कर निर्माण कार्य शुरू करवाएं, क्योंकि मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास अशोक गहलोत द्वारा किया गया था तथा सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने से श्रीगंगानगर सहित आसपास के जिलों की जनता लाभान्वित होगी। इस अवसर पर देवकरण नायक, देशवीर सिंह गौड़, भजनसिंह घारू, नीरज शर्मा, तेजपाल नायक, शुभम अरोड़ा, मोहनलाल गुप्ता, सुनील सोनी डावर, विकास शाही, नरेन्द्र चौधरी, महावीर गुप्ता, विक्रम राव, रमेश नायक, कंवरजीत बराड़, अच्छे लाल सोनी, अशोक जैसल, श्याम सोनी, सीता राम मोट, बलवीर सोनी आदि उपस्थित थे।
- प्रबन्ध निदेशक के वार्ता के आमंत्रण पर 18 जुलाई तक धरना स्थगित श्रीगंगानगर, 3 जुलाई 2019: राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) द्वारा आज मुख्य प्रबन्धक की हठधर्मिता तथा संस्थान व श्रमिक विरोधी नीतियों से आक्रोशित होकर आगार कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। भामसं. जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि धरने को भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, सम्भाग संरक्षक मलखान सिंह, पूर्णचन्द शर्मा, सम्भागीय उपाध्यक्ष लीलाधर माहर, प्रीतपाल, राधा देवी, शाखा सचिव करनी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र बागड़ी, सचिव करनी सिंह, सेवा सिंह, हरगोपाल, घनश्याम दास, मनजीत सिंह, चन्द्रभान द्वितीय, चन्द्रभान तृतीय, रघुवीर वर्मा, सुरेश वर्मा, दिवान बत्तरा, प्रभुराम को फूलमालायें महनाकर धरने पर बैठाया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन द्वारा मुख्य प्रबन्धक को 21 सूत्री मांग-पत्र के निराकरण की माँग की गई थी। इस पर श्रम समझौता द्वारा संगठन के माँग-पत्र का निराकरण करने के लिए 28 जून को दोनों पक्षों को वार्ता के लिए पाबन्द किया गया था। संगठन पदाधिकारियों ने धरने पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोडवेज आगार में रोडवेज से सम्बन्धित यात्रियों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। संगठन यात्रियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहेगा। प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि मुख्य प्रबन्धक द्वारा गैर कानूनी ढंग से की जा रही कार्यशैली का पर्दाफाश होने के भय से श्रम समझौता अधिकारी वार्ता के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इस पर संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन एवं आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया तथा आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रमिक हित में धरना लगाया गया है। वक्ताओं ने कहा कि इसके बावजूद भी मुख्य प्रबन्धक अपनी हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है तथा तथा अवकाश लेकर अनुपस्थित रहा है, जो कि संस्थान एवं श्रमिक विरोधी नीति को दर्शाता है। मुख्य प्रबन्धक ने अपना कार्यभार किसी को नहीं सौंपा। अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा संगठन पदाधिकारियों से वार्ता में कोई रूचि नहीं ली गई तथा धरना-प्रदर्शन के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाया गया, जो रोडवेज में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा लाल फीताशाही को दर्शाता है। अधिनस्थ अधिकारी भी दोपहर बाद कार्यालय छोडक़र चले गये। इससे संगठन पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया, परन्तु संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अपनी मर्यादा में रहते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि संगठन पदाधिकारियों द्वारा शान्तिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया गया। मुख्य प्रबन्धक की हठधर्मिता तथा संगठन के धरना-प्रदर्शन की रोडवेज मुख्यालय को जानकारी मिलने पर प्रबध निदेशक मुख्यालय द्वारा मुख्य प्रबन्धक को पत्र क्रमांक 422 दिनांक 28 जून, 2019 को भेजा गया तथा इसी के संदर्भ में फैडरेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष व महामंत्री से भी आग्रह किया गया। इस पर फैडरेशन द्वारा सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाया गया। संगठन पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि आज प्रबन्ध निदेशक मुख्यालय द्वारा फैडरेशन पदाधिकारियों व रोडवेज कर्मचारियों के रोष को देखते हुए संगठन की माँगों के निरांकरण के लिए मुख्य प्रबन्धक व संगठन पदाधिकारियों को 18 जुलाई, 2019 को जयपुर में वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। इस पर विचार-विमर्श के पश्चात् सांय 5 बजे धरना स्थगित करने की घोषणा की गई तथा निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई, 2019 की वार्ता सफलतापूर्वक सम्पन्न नहीं होने पर आगामी रूपरेखा तैयार कर जोरदार आन्दोलन किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन तथा भारतीय मजदूर संघ एवं सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।
- सरकार द्वारा रोडवेज के प्रति द्वेषतापूर्ण व्यवहार की कड़ी आलोचना श्रीगंगानगर, 29 जून 2019: राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की प्रदेश कार्यसमिति द्वारा निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीगंगानगर आगार की प्रवास बैठक प्रदेशाध्यक्ष नात्थू सिंह की अध्यक्षता में मीरा चौक स्थित जिला उप कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर सम्भागीय पदाधिकारी विनोद भाकर भी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष नात्थू सिंह ने सरकार द्वारा रोडवेज के प्रति द्वेषतापूर्ण व्यवहार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने राज्य सरकार से 1000 नई बसें, रिक्त पदों पर भर्ती करने, सातवां वेतनमान का लाभ रोडवेज कर्मचारियों को देने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया वेतन आदि माँगों का अविलम्ब निराकरण करने की माँग की। प्रदेशाध्यक्ष नात्थू सिंह ने राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन द्वारा 19 सूत्री मांग-पत्र के निराकरण की माँग को लेकर जयपुर में प्रस्तावित 18 जुलाई की जयपुर रैली में श्रीगंगानगर शाखा से अधिकाधिक पदाधिकारियों व सदस्यों से भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर बैठक में मलखान सिंह फैडरेशन संरक्षक, हेमराज चौधरी भामसं जिलाध्यक्ष, प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ जिला संगठन मंत्री, लीलाधर माहर फैडरेशन सम्भागीय उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र बागड़ी शाखा अध्यक्ष, करनी सिंह शाखा सचिव सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
श्रीगंगानगर, 28 जून 2019: श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर आज गंगानगर युवा मोर्चा द्वारा शहर के हृदय स्थल भारत माता चौक, सुखाडिय़ा सर्किल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गंगानगर युवा मोर्चा संयोजक देवकरण नायक ने बताया कि आज हस्ताक्षर अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेज को लेकर लोगों की राय भी ली गई। शहरवासियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में देरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब तो राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है और मेडिकल कॉलेज की नींव भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ही रखी गई थी। मेडिकल कॉलेज पिछली भाजपा सरकार में राजनीति की भेंट चढ़ गया था, जिस कारण निर्माण कार्य में लगातार कोई ना कोई रुकावट आती गई। अब गहलोत सरकार को श्रीगंगानगर की इस बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा करना चाहिए। क्योंकि पर्याप्त ईलाज के अभाव में गरीब लोग दम तोड़ देते हैं। प्रत्येक व्यक्ति जयपुर, दिल्ली या चण्डीगढ़ जाकर ईलाज नहीं करवा सकता है। शहर के जागरूक नागरिकों ने कहा कि एक और पंजाब से लगातार नहरों में दूषित केमिकलयुक्त गन्दा पानी आ रहा है, जिससे जिलेवासियों में कैंसर जैसा भयानक रोग हो रहा है और यहां पर कोई ऐसी उचित मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध नही है, जिससे इस भयानक रोग का समय पर ईलाज हो सके। पीडि़त लोगों को ईलाज करवाने के लिए बड़े दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कई लोग समयाभाव तथा पैसों के अभाव में अकाल मृत्यु का भी शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसलिए सरकार को इस और शीघ्र ध्यान देना चाहिए। श्रीगंगानगर बोर्डर एरिया पर बसा हुआ है। अगर भविष्य में कोई भी आपातकालीन स्थिति बनती है तो उचित मेडिकल सुविधा कहाँ से उपलब्ध होगी, सरकार को इस मुद्दे पर भी गौर करना चाहिए। इसलिए राजस्थान सरकार को अविलम्ब मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करके मेडिकल कॉलेज की सौगात श्रीगंगानगर जिले की जनता को देनी चाहिए। इससे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित 250 किलोमीटर तक की जनता लाभान्वित होगी। आज हस्ताक्षर अभियान में देवकरण नायक, मनजीत सिंह राणा, भजन सिंह घारू, महेश पेड़ीवाल, सुरेन्द्र पारीक, मोहनलाल गुप्ता, अच्छे लाल सोनी, लोकेश सिहाग, रमेश नायक, विक्रम राव, तेजपाल नायक, के.पी. योगी, महावीर गुप्ता, सुरेन्द्र चन्नानी, देशवीर सिंह गौड़, बलवीर सोनी, ओम कस्वां, संजय आचार्य, नीरज शर्मा, शुभम अरोड़ा, गौरव मिड्ढा, प्रदीप चौहान, गौरव मिड्ढा, पदम कौशिक सहित अनेकों शहरवासी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन श्रीगंगानगर, 27 जून 2019: भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ एवं सम्भाग पदाधिकारी शिवकुमार व्यास के नेतृत्व में जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर निर्माण श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण की माँग की गई है। भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत कारगवाल ने कहा कि संगठन ने माँग की है कि राजस्थान प्रदेश के भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक एवं असंगठित श्रमिक कल्याण बोर्ड का पुन: गठन कर उसे सशक्त बनाया जाये, सभी जिलों पर भी भवन एवं अन्य संनिर्माण व असंगठित श्रमिक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये। इससे जिले के श्रमिकों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निदान जिले पर ही हो जायेगा। इससे प्रदेश स्तर की समस्यायें ही प्रदेश पर पहुंचेगी, आवासविहीन निर्माण श्रमिकों के लिये जिला, कस्बा, पंचायत स्तर पर सस्ती दर पर भवन/भूखण्ड उपलब्ध करायें जावे, ताकि केन्द्र सरकार के 2022 तक सभी को घर का लक्ष्य पूरा हो सके, सभी विभागीय कार्यालयों में स्टाफ की कमी को दूर कर निर्माण श्रमिकों के कार्य को सुगम बनाया जावे, किसी भी योजना के प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु समय तय किया जावे। बार-बार एतराज लगाकर आवेदनों को लोटा-फेरी करना बन्द करें, ऑनलाईन कार्यों में आ रही कठिनाई जैसे एक श्रमिक के दो या तीन पंजीयन नम्बर हो जाना/नाम जोडऩा/संशोधन कराना/गलती से आवेदन निरस्त हो जाना/पुरानी श्रमिक डायरियों को डिजिटराईज्ड करना/अपडेट करना आदि समस्याओं के लिये जयपुर श्रम आयुक्त कार्यालय में ई-मेल करना पड़ता है। ऐसे कई आवेदन विभिन्न जिलों के हैं, जिनको ई-मेल करने के पश्चात् भी महीनों बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। संघ की माँग है कि उक्त सभी कार्य उप श्रम आयुक्त/श्रम निरीक्षक की आई.डी. से कराये जावें, ताकि श्रमिकों को इसका लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके, कई आवेदन पास होने के बावजूद भी भुगतान हेतु महीनों से लम्बित हैं। विभाग द्वारा श्रमिकों से लिखित प्रार्थना-पत्र लेने के बावजूद भी भुगतान नहीं मिलना गम्भीर विषय है। कृपया भुगतान की व्यवस्था को भी समयबद्ध किया जाये, मृत्यु दावे का निस्तारण 7 दिवस में किया जाये। इस हेतु सिस्टम में अलग फाईल बनाई जाये। साथ ही एल.आई.सी. फार्म को भी ऑनलाईन किया जाये। मृत्यु दावे का भुगतान एक विशेष बैंक में ना होकर, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में होना चाहिए, आवासीय योजना के देय लाभ एक लाख पचास हजार के बजाय प्रधानमंत्री आवास योजना में देय दो लाख पचास हजार की छूट के बराबर किया जाये। पुराने मकानों को सुधारने हेतु भी लाभ दिया जाये, छात्रवृत्ति योजना में देय हित लाभ को बढ़ाकर न्यूनतम 20 हजार किया जाये, बड़े-बड़े निर्माण कार्यों में कार्यस्थल पर नियोजकों द्वारा कोई भी सेफ्टी संयंत्र की, शौचालयों की, बच्चों के लिये क्रिचेज की व्यवस्था नहीं की जाती है, इसकी सुनिश्चितता की जाये, गम्भीर बीमारियों जैसे हार्ट अटेक, लकवा, किडनी, लीवर फेलियर, केंसर, एक्युट शुगर, डायलिसिस आदि बीमारियों के ईलाज खर्च के पुनर्भरण का प्रावधान किया जाये। राजस्थान में आयुष्मान स्वास्थ्य योजना लागू नहीं हुई है, जबकि भामाशाह के जरिये इन बीमारियों का ईलाज नहीं हो रहा है, जिससे संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिये अविलम्ब पुनर्भरण का प्रावधान किया जाये, शुभ शक्ति योजना में संशोधन कर बच्ची की शैक्षणिक योग्यता साक्षर की जाये तथा देय राशि 55 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपये की जाये, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मचारियों को अनेक वर्षों से राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है। बार-बार जिला प्रशासन के चक्कर लगाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। इसलिये सुगम व्यवस्था बनाकर रसद अधिकारी के माध्यम से संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मचारियों को राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाये तथा समाचार-पत्रवाहक एवं समाचार-पत्र कार्यालय में कार्य करने वाले श्रमिकों को भी श्रमिक कार्ड बनाकर श्रम कल्याण योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। इस अवसर पर भामसं जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, सम्भाग पदाधिकारी शिवकुमार व्यास, मंगलचन्द शर्मा, बलवन्त जाखड़, सलीम खान, जाकिर बाबा, जयप्रकाश, भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत कारगवाल, जगदीश कुमार, सुरजीत सिंह रमाना, गगनदीप सिंह, गौरी शंकर, अवतार सिंह, जगदीश लिम्बा, देवराज, सतपाल, श्रीभगवान, महेन्द्र, प्रेमकुमार, सन्तलाल, अजय ज्याणी, अश्विनी चौधरी, हरमनदीप बिश्नोई, कुलदीप सिहाग, मोहित शर्मा, पंकज शर्मा, रोहित पारीक, प्रवीण सहित भारी संख्या में भारतीय मजदूर संघ तथा सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- पूर्णिमा के मौके पर उमड़ा श्रृद्वा का सैलाब श्रीगंगानगर। सिद्धपीठ श्रीझांकीवाले बालाजी मंडल की ओर से जिले की सुख-शांति व खुशहाली के लिए आज पूर्णिमा के मौके पर श्रीबालाजी बगीची में हवन-यज्ञ किया गया। मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने बताया कि सुबह 8 बजे रामनाम संकीर्तन किया गया, इसके बाद 9 बजे बगीची में ब्राह्मणों के सानिध्य में वैदिक मंत्रों के बीच जिले की खुशहाली के लिए हवन-यज्ञ हुआ। जिसमें यजमानों ने हवन में आहुतियां दी। उन्होंने बताया कि हवन के बाद श्रीबालाजी महाराज की आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, प्रेम अग्रवाल गुरूजी, सुरेन्द्र सिंगल पुजारी, मदनगोपाल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, हवन प्रभारी रामचन्द्र मोदी, योगेंद्र वधवा, पवन राजपाल, मीडिया कोॢडनेटर लक्ष्मीकांत गौड़, श्रवण गर्ग, सुशील अग्रवाल, राजू चौहान, दिनेश अग्रावाल, सुरेश गुप्ता, श्रवण पारीक, अनिल मल्होत्रा, राजकुमार जैन सहित काफी संख्या में श्रृद्वालूगण मौजूद थे। वहीं इस दौरान आसपास की मंडिय़ों व पंजाब क्षेत्र से भी पूर्णिमा के मौके पर भक्तगण बाबा के धोक लगाने पहुंचे।
- निराकरण नहीं होने पर 26 जून से मुख्य प्रबन्धक का घेराव किया जाएगा श्रीगंगानगर, 13 जून 2019: भारतीय मजदूर संघ ने रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने की माँग की है। जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में मीरा चौक स्थित डिस्ट्रिक सैंटर में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ तथा राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कर्मचारी फैडरेशन के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य प्रबन्धक गंगानगर आगार को अनेकों बार ज्ञापन देने के बावजूद रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है तथा संगठन के साथ भेदभावपूर्ण व पक्षपातपूर्ण नीति अपनाकर दोगला व्यवहार किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने कहा कि 25 जून तक रोडवेज श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 26 जून, बुधवार से जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में आगार प्रबन्धक के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी तथा श्रमिकों को न्याय दिलाया जाएगा। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ तथा समस्त सम्बद्ध संगठनों द्वारा मुख्य प्रबन्धक का घेराव किया जाएगा तथा समस्याओं के निराकरण तक आंदोलन जारी रखा जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी मुख्य प्रबन्धक तथा जिला प्रशासन की होगी। रोडवेज श्रमिकों की माँगों के निराकरण के लिए अध्यक्ष/प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर, प्रदेशाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ जयपुर, प्रदेशाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन जयपुर, सांसद, विधायक, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन भेजकर निराकरण करने की माँग की गई है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, राज. परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन संरक्षक मलखान सिंह, राजेन्द्र सूद सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
- त्रिदिवसीय मीरा चरित्र भक्तिरस कथा में उमड़े श्रृद्वालू श्रोता- श्रीगंगानगर। कलयुग में हम जैसे साधारण लोगों के लिए मीरा का चरित्र आदर्श चरित्र है। सतयुग, त्रेता और द्वापर युग के भक्तों के साध्य युक्त चरित्रों का अनुकरण करना कठिन है। पर कलयुग में हरिनाम और भक्तवंत मीराबाई जैसी महाभक्तों की भक्तिमय कथा के श्रवण से भगवत कृपा प्राप्त की जा सकती है। ये उद्गार रायसिंहनगर के ब्लिस पैलेस में चल रही मीरा के कृष्ण प्रेम एवं विरह पर भावपूर्ण प्रस्तुति मीरा चरित्र कथा में वृंदावन से आये कथावाचक श्रीहित मोहन महाराज ने कहीं। उन्होंने भक्त मीरा बाई के जीवन की भक्तिमय यात्रा को विस्तार से बताया। उनके बालपन से लेकर जीवन के अंतकाल तक भक्ति के बढ़ते आनंद और भगवत की कृपा का वर्णन किया। बालपन में ही कृष्ण भक्ति की ऐसी लगन लगी कि उन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण भक्ति को समर्पित किया। मीरा ने अपने भक्ति मार्ग में संत रविदास को गुरु माना और वृंदावन के संत गिरिधर गोपाल की प्राप्ता की। वहीं उन्होंने वृंदावन से लेकर द्वारिका तक की यात्रा की और हर यात्रा के साथ ही कृष्ण भक्ति का रंग गहरा होता गया। वहीं कथावाचक श्रीहित मोहन महाराज ने मीरा बाई के चरित्र का बहुत सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि मीरा बाई अपने दादा के साथ श्रीद्वारिका पुरी दर्शन करने आई तो उनके दादा ने उनसे द्वारकाजी में भजन सुनाने को कहा। इस पर मीरा बाई ने नृत्य करते हुए गाया। म्हारो मन हर लीनो रण छोड़, जिसे सुनकर उपस्थिति मंत्रमुग्ध हो गई। वहां से वापस जब मेवाड़ आए तो वहां मीरा बाई भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में लग गई। एक दिन मीरा बाई के घर के आगे से कोई बारात निकल रही थी। मीरा बाई ने अपनी मां से पूछा तो उनकी मां ने बताया कि यह बींद (दूल्हा) है और हाथी पर बैठकर अपनी बींदड़ी (दुल्हन) को लेने आया है और विवाह के बाद बींदड़ी को ले जाएगा। तो मीरा बाई ने अपनी मां से पूछा, मां मेरा बींद कौन है, मां ने पीछा छुड़ाने के लिए कह दिया, तेरे बींद भगवान श्रीकृष्ण है। बस फिर तो मीरा जी का जीवन ही बदल गया और वो भगवान श्रीकृष्ण (द्वारकाधीश) को अपने पतिरूप में देखने लगी। कथा से पूर्व यजमानों ने कथावाचक श्रीहित मोहन महाराज को मालार्पण कर आर्शीवाद लिया। कथा के विराम के बाद भगवान की आरती हुई और प्रसाद सेवा हुई। इसमें विभिन्न प्रकार के भोग प्रसाद अर्पित किए गए।
- त्रिदिवसीय मीरा चरित्र भक्तिरस कथा में उमड़े श्रृद्वालू श्रोता- श्रीगंगानगर। कलयुग में हम जैसे साधारण लोगों के लिए मीरा का चरित्र आदर्श चरित्र है। सतयुग, त्रेता और द्वापर युग के भक्तों के साध्य युक्त चरित्रों का अनुकरण करना कठिन है। पर कलयुग में हरिनाम और भक्तवंत मीराबाई जैसी महाभक्तों की भक्तिमय कथा के श्रवण से भगवत कृपा प्राप्त की जा सकती है। ये उद्गार रायसिंहनगर के ब्लिस पैलेस में चल रही मीरा के कृष्ण प्रेम एवं विरह पर भावपूर्ण प्रस्तुति मीरा चरित्र कथा में वृंदावन से आये कथावाचक श्रीहित मोहन महाराज ने कहीं। उन्होंने भक्त मीरा बाई के जीवन की भक्तिमय यात्रा को विस्तार से बताया। उनके बालपन से लेकर जीवन के अंतकाल तक भक्ति के बढ़ते आनंद और भगवत की कृपा का वर्णन किया। बालपन में ही कृष्ण भक्ति की ऐसी लगन लगी कि उन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण भक्ति को समर्पित किया। मीरा ने अपने भक्ति मार्ग में संत रविदास को गुरु माना और वृंदावन के संत गिरिधर गोपाल की प्राप्ता की। वहीं उन्होंने वृंदावन से लेकर द्वारिका तक की यात्रा की और हर यात्रा के साथ ही कृष्ण भक्ति का रंग गहरा होता गया। वहीं कथावाचक श्रीहित मोहन महाराज ने मीरा बाई के चरित्र का बहुत सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि मीरा बाई अपने दादा के साथ श्रीद्वारिका पुरी दर्शन करने आई तो उनके दादा ने उनसे द्वारकाजी में भजन सुनाने को कहा। इस पर मीरा बाई ने नृत्य करते हुए गाया। म्हारो मन हर लीनो रण छोड़, जिसे सुनकर उपस्थिति मंत्रमुग्ध हो गई। वहां से वापस जब मेवाड़ आए तो वहां मीरा बाई भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में लग गई। एक दिन मीरा बाई के घर के आगे से कोई बारात निकल रही थी। मीरा बाई ने अपनी मां से पूछा तो उनकी मां ने बताया कि यह बींद (दूल्हा) है और हाथी पर बैठकर अपनी बींदड़ी (दुल्हन) को लेने आया है और विवाह के बाद बींदड़ी को ले जाएगा। तो मीरा बाई ने अपनी मां से पूछा, मां मेरा बींद कौन है, मां ने पीछा छुड़ाने के लिए कह दिया, तेरे बींद भगवान श्रीकृष्ण है। बस फिर तो मीरा जी का जीवन ही बदल गया और वो भगवान श्रीकृष्ण (द्वारकाधीश) को अपने पतिरूप में देखने लगी। कथा से पूर्व यजमानों ने कथावाचक श्रीहित मोहन महाराज को मालार्पण कर आर्शीवाद लिया। कथा के विराम के बाद भगवान की आरती हुई और प्रसाद सेवा हुई। इसमें विभिन्न प्रकार के भोग प्रसाद अर्पित किए गए।
नई दिल्ली, 31 मई 2019,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस हफ्ते के आखिर तक पारा 47 डिग्री पहुंचने का अनुमान है. दिल्ली से दूर राजस्थान के श्रीगंगानगर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. आज दोपहर 3 बजे यहां पारा 48.8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पालवत ने ट्वीट में लिखा, ''दिल्ली के पालम में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मई महीने में 2013 के बाद दर्ज किया गया यह अधिकतम तापमान है. अब तक मई महीने में 26 मई 1998 को अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था''. देश के विभिन्न हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं और भीषण गर्मी का कहर जारी है. कई जगहों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दक्षिण भारत के तेलंगाना के कई हिस्से एक महीने से लू की चपेट में हैं. तेलंगाना में लू और भीषण गर्मी से 22 दिन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिलाबाद शहर में लगातार दूसरे दिन भी तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक तेज लू चलने की चेतावनी और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है. राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन प्रभावित है. चूरू में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री ज्यादा है. बीकानेर-श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.8-46.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45.5, कोटा में 45.3 और बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश के ऊना में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो वहीं जम्मू में इस मौसम का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू का प्रकोप अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा.
समाज में एकजुटता से ही मिलता हैं मजबूत आधार : विधायक गौड़ - 'ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया श्रीपरशुराम जन्मोत्सव, शहरभर में हुए कई धार्मिक आयोजन श्रीगंगानगर। समाज में एकजुटता से ही मजबूत आधार मिलता हैं, फिर चाहे हम कौनसे भी वर्ण से क्यो न हो, वो चाहे गौड़ हो गुर्जर गौड़ या सारस्वत या अन्य। हमें सिर्फ एक ही बात ध्यान में रखनी चाहिये कि हम सबसे पहले ब्राह्मण हैं, इसलियें अपनी जाति के वर्णों के चक्कर में न पड़कर एक होकर सिर्फ एकजुटता ही रखना ओर इसे आगे बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य हैं। यह बात मंगलवार को भगवान श्रीपरशुराम जन्मोत्सव के मौके पर सुखाडिय़ा सर्किल रोड़ पर स्थापित पशुराम चौक पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़ एवं मनीष पारीक के नेतृत्व में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में विधायक राजकुमार गौड़ ने कहीं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, ब्राह्मण होता हैं इसलिये इसे किसी वर्ण से न जोड़कर हम उसके सुख-दुख में काम आये इससे बड़ा भाईचारा कोई ओर नहीं हो सकता हैं। वहीं परशुराम जन्मोत्सव के दौरान परशुराम चौक पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़ एवं मनीष पारीक के नेतृत्व में विधायक राजकुमार गौड़ एवं विप्र बंधूओं ने पूजा-अर्चना कर समाज में एकता का परिचय दिया। इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गौड़ ने कहा कि समाज में एकता से हम आगे बढ़ सकते हैं ओर सबसे बड़ी बात हम अपने समाजबंधू के सुख-दुख में काम आये इससे बड़ा भाईचारा कोई ओर नहीं हो सकता हैं। क्योंकि जब तक हम अपने जाति भाई के काम नहीं आयेगें तो ऐसी एकजुटता का क्या फायदा। इसलिये जितना हो सके हर विप्र बंधू के सुखदुख में काम आये। उन्होंने समाज में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि गत दिनों आये परीक्षा रिजल्ट में हमारे समाज की बेटियों ने बेटों से आगे बढ़कर पढ़ाई में समाज ओर परिवार का रोशन किया हैं। जिससे हमारा सिर शान से ऊंचा उठ गया हैं, इसलिये बेटियों को खूब पढ़ाये जिससे समाज के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन हो सकें। वहीं कार्यक्रम में पारीक समाज के अध्यक्ष मनीष पारीक ने कहा कि चाहे कौनसा भी समाज क्यों न हो जब तक एकजुटता नहीं होगी, तब तक समाज का औचित्य नहीं होगा। क्योंकि समाज में एकजुटता ही ऐसी हैं जो समाज के सभी लोगों को एकसाथ जोड़कर रखती हैं। इसलिये ब्राह्मण समाज को भी एकजुटता रखते हुए अपने प्रत्येक समाजबधूंओं को साथ लेकर विकास में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज बधूओं को एकजुटता दिखाते हुए हर बेहतर कार्य में आगे आकर समाज का नाम रोशन करना चाहिए। परशुराम चौक पर पूजा-अर्चना के बाद फूलों की बारिश की गई तथा भगवान श्री परशुराम महाराज को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़, कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़, प्रभारी मनीष पारीक, मनोहरलाल शर्मा, पवन गौतम, मदनलाल जोशी, श्रवण पारीक, लक्ष्मीकांत गौड़, महेन्द्र उपाध्याय, डॉ. आरपी भारद्वाज, रघुवीर शर्मा, मांगीलाल सारस्वत, सुभाष शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अशोक गौतम, कर्मचारी नेता सतीष शर्मा, सुभाष भारद्वाज, सत्यनारायण शर्मा, विनोद गौतम, ताराचंद पारीक, आनंद शर्मा, रामबिलाश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, राजेश सारस्वत, नरेन्द्र शर्मा, मयूर पारीक, चैतन्य शर्मा, ओमकुमार धनखड़, ओपी जोशी, राजेश गौड़ सहित काफी संख्या में विप्र समाजबंधू मौजूद थे। दूसरी ओर परशुराम चौक पर कार्यक्रम संयोजक जगदीश गौड़ एवं मनीष पारीक के नेतृत्व में पूजा-अर्चना के बाद मीरा चौक स्थित गुर्जर गौड़ धर्मशाला में हवन-यज्ञ का आयोजन विजय पंचारिया के नेतृत्व में किया गया। जिसमें समाज के महिला व पुरूषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़, गौड़ सभा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश गौड़, सुभाष शर्मा, पदम कौशिक, विनोद गौतम, सुनीता पंचारिया, प्रभा शर्मा, विजय पंचारिया, आरपी भारद्वाज, विमलेश शर्मा, जगदीश तिवाड़ी, बजरंग सारस्वत, बनवारीलाल ओझा, पूनम शर्मा, अंजना शर्मा, राजेश सारस्वत, प्रेमप्रकाश शर्मा, नानूराम पिरगावत, डॉ. आरपी भारद्वाज, विशाल गौड़, महेन्द्र उपाध्याय, सतीष शर्मा, अशोक गौतम, कृष्ण पारीक, सुभाष शर्मा, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकान्त शर्मा, महावीर शर्मा, सतपाल शर्मा, पवन गौत्तम, सहित काफी संख्या में विप्र समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
- राजस्थान के प्रसिद्ध जेजी ग्रुप ने चलाया प्रदेशभर में मतदाता जागरूकता अभियान श्रीगंगानगर। राजस्थान के प्रसिद्ध जेजी ग्रुप द्वारा प्रदेशभर के साथ-साथ श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के गांवों व शहरी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर लोक विजय अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं से मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनने अपील की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को धानमंडी एवं रामलीला मैदान में जेजी ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश गौड़ के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने वोटरों से किसी के दबाव में आये बगैर निर्भिक होकर मतदान करनेे की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मतदाता को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि मतदाता जागरूक होंगे तभी शत प्रतिशत मतदान हो सकता है। जिले के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जेजी ग्रुप द्वारा लोक विजय अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 6 मई को सभी लोग अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना कीमती वोट देने का काम करेगें। जिससे देश का भावी भविष्य तय हो सकें। उन्होंने कहा कि शहर में वोटर जागरूकता अभियान के साथ-साथ जिले के पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना क्षेत्रों तथा हनुमानगढ़ के रावतसर, संगरिया, पीलीबंगा के अलावा कई गांवों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं जेजी ग्रुप के अध्यक्ष जगदीश गौड़ ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। जिससे हर मतदाता निर्भिक होकर अपना मतदान कर सकते हैं। इस मौके पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश गौड़, सेवानिवृत वरिष्ठ कर्मचारी मनोहरलाल शर्मा, राजेन्द्र लाटा, पवन गौतम, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत गौड़, अमृत सहजपाल, संजय अग्र्रवाल, राकेश शर्मा, राहुल उपनेजा, जगदीश तिवाड़ी, लालचंद नोखवाल, राजसिंह बेनीवाल, हिम्मत पुष्करणा, विक्रम राठौड़, दिनेश एनिया, विनोद टाक, संतोष गुप्ता, राजेश मिड्ढा, राजकुमार सचदेवा, रमन तिवाड़ी, महेन्द्र उपाध्याय, मन्नू सैन, राजेश धीगड़ा, रामेश्वर शर्मा, जुगल सैनी, कृष्ण पारीक, उम्मेद सारस्वत, नीरज तिवारी, अविनाश ऋषि, श्रीकांत सोनी, सुभाष तिवारी, शहनवाज खान, बिटू प्रजापति, नीतिश दूबे आदि लोग उपस्थित थे।
- प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाया - वार्ता विफल होने पर 2 मई को धानमण्डी के सभी गेटों को बंद किया जाएगा श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल 2019: भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी तथा जय किसान ट्रक यूनियन संघ के अध्यक्ष संतलाल जाखड़ के नेतृत्व में ट्रक चालकों द्वारा अवैध ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए नैशनल हाईवे स्थित हनुमानजी के मूर्ति के सामने धानमण्डी गेट के समक्ष सांकेतिक धरना लगाया गया। भामसं जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि इस पर जिला प्रशासन द्वारा आज संगठन को वार्ता के लिए बुलाया गया है। इस वार्ता में जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय शिष्टमण्डल शामिल होगा। वार्ता में जिला प्रशासन के समक्ष अवैध लोवरलोडिंग का मुद्दा पुरजोर शब्दों में उठाते हुए, इस पर अंकुश लगाने तथा कड़ी कार्यवाही करने की माँग की जाएगी। इस मौके पर नाजायज रूप से चल रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर रोकथाम का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। जय किसान ट्रक यूनियन संघ के अध्यक्ष संतलाल जाखड़ ने कहा कि ट्रेक्टर-ट्रॉली वाले नियमानुसार लोडिंग परिवहन की बजाय अवैध रूप से तीन-चार गुणा ओवरलोडिंग करके परिवहन कार्य करते हैं, जो नियम विरूद्ध है तथा इससे नित्यप्रति दुर्घटनायें होती हैं। लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अवैध ओवरलोडिंग से ट्रक मालिकों-चालकों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है, जबकि सबसे ज्यादा टैक्स ट्रक मालिकों द्वारा ही दिया जाता है, फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। भारतीय मजदूर संघ तथा जय किसान ट्रक यूनियन संघ ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाये जायें, अन्यथा वार्ता विफल होने पर 2 मई, बृहस्पतिवार को धानमण्डी के सभी गेटों को बंद करके जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध समस्त संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि ट्रक मालिकों व चालकों के हितों की रक्षा हो सके। इस अवसर पर भामसं जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी, जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’, ट्रक यूनियन संघ के अध्यक्ष संतलाल जाखड़, राहुल योगी, पूर्णचन्द शर्मा, महावीर झाझडिय़ा, सुरेन्द्र कुमार, सोनू, करण, हरिसिंह, पशुपालक संघ के अध्यक्ष हाजी माहरम खान, विश्वकर्मा इलैक्ट्रिक ट्रेड संघ के अध्यक्ष अविनाश सिंह, राजस्थान रोडवेज फैडरेशन के राजन सूद, भवन निर्माण संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत कारगवाल, दीनदयाल बिरथलिया सहित भामसं तथा जय किसान ट्रक यूनियन संघ के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Top News