सुख-समृद्वि के लिये हुआ श्रीबालाजी बगीची में हवन

- पूर्णिमा के मौके पर उमड़ा श्रृद्वा का सैलाब श्रीगंगानगर। सिद्धपीठ श्रीझांकीवाले बालाजी मंडल की ओर से जिले की सुख-शांति व खुशहाली के लिए आज पूर्णिमा के मौके पर श्रीबालाजी बगीची में हवन-यज्ञ किया गया। मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल गुरूजी ने बताया कि सुबह 8 बजे रामनाम संकीर्तन किया गया, इसके बाद 9 बजे बगीची में ब्राह्मणों के सानिध्य में वैदिक मंत्रों के बीच जिले की खुशहाली के लिए हवन-यज्ञ हुआ। जिसमें यजमानों ने हवन में आहुतियां दी। उन्होंने बताया कि हवन के बाद श्रीबालाजी महाराज की आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, प्रेम अग्रवाल गुरूजी, सुरेन्द्र सिंगल पुजारी, मदनगोपाल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, हवन प्रभारी रामचन्द्र मोदी, योगेंद्र वधवा, पवन राजपाल, मीडिया कोॢडनेटर लक्ष्मीकांत गौड़, श्रवण गर्ग, सुशील अग्रवाल, राजू चौहान, दिनेश अग्रावाल, सुरेश गुप्ता, श्रवण पारीक, अनिल मल्होत्रा, राजकुमार जैन सहित काफी संख्या में श्रृद्वालूगण मौजूद थे। वहीं इस दौरान आसपास की मंडिय़ों व पंजाब क्षेत्र से भी पूर्णिमा के मौके पर भक्तगण बाबा के धोक लगाने पहुंचे।

Top News