राज्य बीमा क्लेमफार्मआॅनलाईन भरकर राज्य बीमा विभाग कोफाॅरवार्डकरने एवंहार्डकाॅपी ंभिजवानेका आग्रह

श्रीगंगानगर राज्य बीमा एवंप्रावधायीनिधि विभाग श्रीगंगानगर ने जिला श्रीगंगानगर के सभी आहरण एवंवितरण अधिकारियोंको पत्र जारीकर उनके अधीन इस वर्षसेवानिवृत होरहेअधिकारी/कर्मचारी जिनकी राज्य बीमा पाॅलिसी 31 मार्च 2020 कोपरिपक्व होरही है उनके क्लेमफार्मआॅनलाईन भरकर राज्य बीमा विभाग कोफाॅरवार्डकरने एवंहार्डकाॅपी राज्य बीमा विभाग के मीरा चैक श्रीगंगानगर स्थित कार्यालय मेंभिजवानेका आग्रह किया है। ज्ञातव्य हैकि राज्य बीमा विभाग प्रत्येक वर्ष 31 मार्चकोपरिपक्व होरही राज्य बीमा पाॅलिसी के अग्रिम भुगतान के अधिकार पत्र जारी करता है।इस बार आॅन लाईन सिस्टम होनेसेप्राप्त सभी क्लेमफार्म के अधिकार पत्र कोष कार्यालय भिजवा दियेजाएगेंजिनका भुगतान 1 अप्रेल 2020 कोहोसकेगा। राज्य बीमा विभाग श्रीगंगानगर के सहायक निदेषक अषोक कुमार जोषी ने बताया कि इस वर्षश्रीगंगानगर जिलेमें 616 कार्मिकों की राज्य बीमा पाॅलिसी परिपक्व होरही है, परन्तुआहरण एवंवितरण अधिकारियों द्वारा अभी केवल 125 कार्मिकों के क्लेम फार्मप्राप्त हुए है। क्लेमफार्मप्राप्त न होने की सूरतमेंकर्मचारियोंको उनके भुगतानमेंअनावष्यक विलम्ब होगा। उन्होनेंसभी सेवा निवृत्त होरहेअधिकारियों, कर्मचारियोंसेभी आग्रह किया कि वेअपनेआहरण एवंवितरण अधिकारियों के माध्यम सेक्लेम फार्मनिर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा करवायेताकि राज्य बीमा विभाग द्वारा उन्हें समय पर भुगतान की व्यवस्था की जा सके।राज्य बीमा विभाग सदैव आपकी सेवा मेंतत्परहै, किसी भी प्रकार की परेषानी होनेपर राज्य बीमा विभाग मेंसहायक निदेषक अषोक जोषी के मोबाईल नम्बर 6375852350 अथवा बीमा अनुभागाधिकारी गुलराजकिषोर के मोबाईलनम्बर 9460855700 पर सम्पर्ककिया जा सकता है।

Top News