रोडवेज फैडरेशन का धरना दूसरे दिन भी जारी

- आज से आमरण-अनशन शुरू श्रीगंगानगर, 30 जुलाई 2019: राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, श्रीगंगानगर द्वारा संस्थान एवं श्रमिक हित में समस्याओं की निराकरण की माँग को लेकर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन के अन्तर्गत फैडरेशन के सम्भाग संरक्षक मलखान सिंह व कालूराम के नेतृत्व में मंगलवार को दूसरे दिन भी रोडवेज आगार कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा। भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री एवं फैडरेशन प्रवक्ता प्रदीप पंडित ‘कश्मीरी’ ने बताया कि आज कालूराम, मलखान सिंह, लीलाधर, रघुवीर खोसा, गुरलाल सिंह, दर्शन सिंह, ओमप्रकाश, पाखर सिंह, सुरेन्द्र करीर, मदनलाल, बलराम वर्मा, जगदीश सिंह, मेजर रमाना, प्रभुराम, सुरेन्द्र बागड़ी, करणी सिह, राजेन्द्र सूद, प्रदीप पंडित, मनजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह सहित 21 कार्यकर्ता धरने पर बैठे। धरनास्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्य प्रबन्धक द्वारा हठधर्मितापूर्ण रवैया अपनाकर गंगानगर आगार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा संगठन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार-बार माँग-पत्र देने के बावजूद भी मांग-पत्र का निराकरण नहीं किया जा रहा है तथा ना ही समझौता वार्ता की जा रही है, जिससे मजबूर होकर फैडरेशन को धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन का निर्णय लेना पड़ा है। फैडरेशन के सम्भागीय संरक्षक मलखान सिंह ने कहा कि मुख्य प्रबन्धक द्वारा श्रमिक समस्या पत्र मांग-पत्र का निराकरण नहीं करने से आक्रोशित फैडरेशन पदाधिकारी व कार्यकर्ता 31 जुलाई, बुधवार को आमरण-अनशन पर बैठेंगे, जिन्हें भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष हेमराज चौधरी व फैडरेशन पदाधिकारियों द्वारा आमरण-अनशन पर बैठाया जाएगा। अगर मुख्य प्रबन्धक द्वारा फिर भी संस्थान एवं श्रमिक हित में समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी मुख्य प्रबन्धक की होगी। आमरण अनशन को भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध समस्त 18 संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन देने की घोषणा की गई है। माँगों का निराकरण होने तक आमरण-अनशन निरन्तर जारी रहेगा।

Top News