बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, पेस आक्रमण का जलवा

इंदौर भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 150 रन पर ऑलआउट कर दिया। पेसर मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट, इशांत शर्मा, उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट झटके। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह सही साबित होते नजर नहीं आ रहा है। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 43, कप्तान मोमिनुल हक ने 37 और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 21 रन का योगदान दिया। उनके अलावा मोहम्मद मिथुन (13) और महमूदुल्लाह (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत का छठा और बांग्लादेश का पहला मैच है। इबादत का विकेट, 150 पर सिमटा बांग्लादेश बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमटी। पेसर उमेश यादव ने 59वें ओवर की तीसरी गेंद पर इबादत हुसैन (2) को बोल्ड किया। इसी के साथ बांग्लादेश की पारी का अंत हो गया। उमेश का यह दूसरा विकेट रहा। पारी में सर्वाधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहे। तैजुल रन आउट, 9वां विकेट गिरा बांग्लादेश का 9वां विकेट तैजुल इस्लाम (1) के रूप में गिरा। वह जडेजा और साहा के प्रयासों से रन आउट हुए। चायकाल के बाद इशांत ने लिटन को बनाया शिकार चायकाल के बाद पहली ही गेंद पर पेसर इशांत शर्मा ने लिटन दास (21) को शिकार बनाया और बांग्लादेश का 8वां विकेट भी 140 के स्कोर पर गिर गया। शमी ने एक ही ओवर में दिए 2 झटके पेसर मोहम्मद शमी ने चायकाल से ठीक पहले एक ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने 54वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया। रहीम ने 105 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। अगली ही गेंद पर मेहदी हसन मिराज (0) को शमी ने शिकार बनाया। शमी का यह तीसरा विकेट है। अश्विन ने झटके 2 विकेट बांग्लादेश संभाल पाता इससे पहले ही आर. अश्विन ने पहले मोमिनुल हक (37) और फिर महमुदुल्लाह (10) को आउट करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 115/5 कर दिया। लंच तक बांग्लादेश 63/3 बांग्लादेश ने लंच तक 3 विकेट पर 63 रन बनाए। कप्तान मोमिनुल हक 22 और मुशफिकुर रहीम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहले सत्र में उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। 24 ओवर में 50 के पार बांग्लादेश बांग्लादेश के 50 रन 24 ओवर में पूरे हुए, 24वें ओवर की अंतिम गेंद पर (उमेश यादव का ओवर) मोमिनुल ने चौका लगाया और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 53 रन पहुंचाया। शमी ने मिथुन को बनाया शिकार बांग्लादेश का तीसरा विकेट 31 के टीम स्कोर पर गिरा और पेसर मोहम्मद शमी ने मोहम्मद मिथुन (13) को LBW आउट किया। यह मैच में शमी का पहला विकेट है। अश्विन को मिला 15वां ओवर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पारी का 15वां ओवर मिला। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने पेस अटैक इशांत, उमेश और शमी को गेंद थमाई थी। अश्विन ने अपने पहले ओवर में 2 रन दिए। इशांत ने शादमान को किया आउट 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। इशांत ने शादमान इस्लाम (6) को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। स्कोर 12/2 उमेश ने दिलाई पहली सफलता भारतीय टीम को पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर इमरुल कायेस (6) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। स्कोर 12/1 चौथे ओवर में खुला खाता बांग्लादेश का खाता पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर खुला। उमेश यादव की गेंद पर इमरुल कायेस ने सिंगल लिया और टीम को पहला रन भी मिला। बांग्लादेश की पारी शुरू शादमान इस्लाम और इमरुल कायेस ने बांग्लादेश की पारी का आगाज किया। इशांत शर्मा ने पहला ओवर किया। शादमान अपने करियर का पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं जबकि कायेस का यह 38वां टेस्ट मैच है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक अपराजित रही भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप में अब तक 2 टेस्ट सीरीज खेली हैं। उसने वेस्ट इंडीज को कैरेबियाई धरती पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से और साउथ अफ्रीका को भारत में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम की बात करें तो उसने आज तक टेस्ट मैचों में भारत को नहीं हराया है। हालांकि टी20 इंटरनैशनल मैचों में भी उसने भारत को इस दौरे से पहले नहीं हराया था लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उसने भारत को हराकर इतिहास रचा। पिच और मौसम का हाल पिच की बात करें तो एक दिन पहले ही क्यूरेटर ने इसे 'लाइव विकेट' बताया था। हालांकि इसे बल्लेबाजी के लिए मुफीद माना जाता है। मैच से एक दिन पहले यहां कुछ घास भी नजर आ रही थी, जो शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहने की संभावना है और दोपहर में अधिकतम तापमान 20-28 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। टीम इस प्रकार है- प्लेइंग-XI भारत रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी प्लेइंग-XI बांग्लादेश शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद और इबादत हुसैन

Top News