CWC: अभ्यास मैच की हार का बदला लेंगे कोहली के शेर, सेमीफाइनल में इस टीम से मुकाबला

नई दिल्ली, 07 जुलाई 2019,आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के साथ ही सेमीफाइनल के मुकाबले भी तय हो गए. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है, वहीं टीम इंडिया 15 अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज है. शनिवार को खेले गए वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया. वहीं एक दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर वाले मैच में 10 रनों के अंतर से हरा दिया. अब 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल में नंबर एक पर मौजूद टीम इंडिया का मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यू जीलैंड से होगा. बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, अगर 9 जुलाई को यहां बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है तो 10 जुलाई को यह मैच खेला जाएगा. वहीं, 11 जुलाई को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बर्मिंगम के एजेबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

Top News