टीम इंडिया को झटका, शिखर धवन चोट के बाद 3 हफ्ते के लिए टीम से बाहर

लंदन विश्व कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हुए शिखर धवन अब 3 हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे। चोटिल होने के कारण धवन को टीम से बाहर होना पड़ा है। धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में आई सूजन के बाद आज उनका स्कैन कराया गया। स्कैन के बाद उनके चोट को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने 3 हफ्ते आराम की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल विवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वह दर्द के बावजूद खेले थे। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली। धवन चोट की वजह से फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग की थी। धवन की जगह किसे मिलेगा मौका? भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर के एल राहुल का विकल्प है। राहुल ने कुछ मैचों में पहले भी ओपनिंग की है। धवन के स्थान पर टीम में किसे मौका मिलेगा, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। सूत्रों के अनुसार, टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर का नाम आगे बढ़ाया गया है।मौजूदा परिस्थितियों को देखकर कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत में से ही किसी को मौका मिल सकता है। धवन के स्थान पर राहुल करेंगे ओपनिंग तो क्या होगी मुश्किल? शिखर धवन लेफ्ट हैंडर हैं और जबकि के एल राहुल दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। आम तौर पर लेफ्ट और राइट हैंड बल्लेबाज के साथ ओपनिंग साझेदारी को आदर्श माना जाता है। ऐसी परिस्थिति में के एल राहुल से ओपनिंग कराने से टीम मैनेजमेंट इस वजह से हिचक सकती है। हालांकि, लेफ्ट और राइट हैंड बल्लेबाजों से ओपनिंग कराने की आदर्श परिस्थिति को ध्यान में रखकर श्रेयस अय्यर का नाम आगे चलने की बात कही जा रही है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यू जीलैंड के साथ है। हालांकि, टूर्नमेंट के शुरुआत में ही शिखर धवन के चोटिल होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। अब सलामी जोड़ी आने वाले मैच में कितना दम दिखाती है, यह देखना होगा।

Top News