विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। केनिंग्टन ओवल में विराट कोहली की टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (117) और विराट कोहली (82) के दम पर 5 विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 50वें ओवर में 316 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।
धवन की सेंचुरी, कोहली का साथ
रोहित शर्मा (57) के आउट होने के बाद भी धवन ने रन बनाने की रफ्तार को कायम रखा। धवन ने 92 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 17वां शतक पूरा किया। यह विश्व कप में उनका तीसरा शतक था। इस बीच विराट कोहली ने भी अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की 50वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए।
रोहित-धवन की मजबूत शुरुआत, 16वीं शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर भारतीय पारी को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने सधी शुरुआत की। एक बार नजरें सेट होने के बाद भारतीय जोड़ी ने रनों की रफ्तार बढ़ाने का काम किया। पहले विकेट के लिए 22.3 ओवर में 127 रन जोड़े। रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने 16वीं बार शतकीय साझेदारी की। वह इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के बराबर आ गए। सचिन और गांगुली के नाम ओपनिंग में 21 शतकीय साझेदारियां हैं। हालांकि सचिन-सौरभ ने कुल 26 बार सेंचुरी पार्टनरशिप की हैं।
कोहली का स्ट्रोक, पंड्या का दम
धवन के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पंड्या को भेजा गया। टीम प्रबंधन का यह दांव सटीक साबित हुआ। पंड्या ने महज 27 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। पंड्या ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। केएल राहुल ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और उस पर 11 रन बनाए।
353 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम को शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने थे। हालांकि टीम ऐसा नहीं कर पाई। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में सिर्फ 61 रन जोड़े। फिंच और स्मिथ की जोड़ी विकेटों के बीच गलतफहमी के चलते टूटी। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हुए।