दिल्ली में 99 हजार के पार कोरोना केस, 24 घंटे में 2,244 नए मामले दर्ज

नई दिल्ली, 05 जुलाई 2020,राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और यहां पर भी केस एक लाख के बेहद करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2,244 मामले दर्ज किए गए जिससे यहां पर संक्रमण के कुल 99,444 केस हो चुके हैं. दिल्ली से आगे महाराष्ट्र और तमिलनाडु दो ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण के केस एक लाख के पार जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी नए अपडेट के मुताबिक, महाराष्ट्र में यह आंकड़े 2 लाख को भी पार कर गया है. वहां पर 2,00,064 कोरोना केस सामने आ चुके हैं जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 1,07,001 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63 और लोगों की मौत हो गई जिससे कोरोना की वजह से अब तक 3,067 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि यहां पर पिछले 24 घंटे में ठीक या डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 3,083 रही. इस तरह से अब तक 71,339 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन अभी भी दिल्ली में 25,038 एक्टिव केस हैं जबकि 15,564 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,505 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिससे दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 97 हजार को पार कर गई थी. रविवार को यह आंकड़ा 99 हजार को भी पार कर गया. दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर तैयार इस बीच दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है. आज रविवार से यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कोविड केयर सेंटर में 10,000 बेड की क्षमता है लेकिन फिलहाल इसे 2,000 बेड की सुविधा के साथ शुरू कर दिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, रविवार सुबह छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र पहुंचे और सभी तैयारियों का जायजा लिया. यह कोविड केयर सेंटर करीब 17,00 फीट लंबा है और 700 फीट चौड़ा. लगभग 20 फुटबॉल का मैदान इस सेंटर में समा जाएगा. इसमें 200 अहाते हैं, सभी में 50-50 बेड भी लगे हैं. अथॉरिटी के मुताबिक यह सेंटर विश्व में सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है. सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में 10 फीसदी बेड्स में ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है. यहां भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक की पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक है. मरीजों की जांच के लिए यहां हमेशा नर्स मौजूद रहेंगी.

Top News