दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पर पुलिस का आरोप, झूठ बोलकर मजदूरों को बॉर्डर पर बुलाया

नई दिल्ली, 18 मई 2020,दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी को लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, फिलहाल वो जमानत पर हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर में कहा गया है कि अनिल चौधरी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को झूठा आश्वासन देकर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर बुलाया था. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में खुलासा किया है कि 17 मई को दिल्ली के अलग अलग इलाकों से प्रवासी मजदूर गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए थे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पर पुलिस का आरोप जब मजदूरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया, "हम यहां दिल्ली के अलग अलग इलाकों से पैदल चलकर बॉर्डर पर पहुंचे हैं, कांग्रेस पार्टी ने हमें यह बताकर यहां भेजा है कि यहां से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गाड़ियों का इंतजाम किया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है इसलिए अलग अलग ग्रुप में हम सभी मजदूर यहां इकट्ठा हुए". मजदूरों को झूठा आश्वासन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में बताया कि अनिल चौधरी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को झूठा आश्वासन दिया क्योंकि गाजीपुर बॉर्डर पर किसी भी राज्य के लिए बस की कोई व्यवस्था नहीं थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मुश्किल हुआ दिल्ली पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्या में मजदूरों के इकट्ठा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो गया और साथ ही कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हुई. इसके साथ साथ संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया. बता दें कि अनिल चौधरी ने कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमें परमिशन दें, हमारे पास बसों की व्यवस्था है. हम अपने खर्चे पर श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे मेरे निवास स्थान पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, पता नहीं क्यों?

Top News