सभी गुरुजनों को नमन...गुरु पूर्णिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी है। उन्होंने गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने वाले दिवस पर नमन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरु पूर्मिमा पर संदेश के जरिए अप्रत्यक्ष तौर से पीएम पर तंज भी कसा। पीएम ने ट्विट कर शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का आज विशेष दिन है। इस अवसर पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन।' वहीं वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरु पूर्णिमा पर अपने बधाई संदेश के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने गौतम बुद्ध का एक कथन साझा किया, जिसमें एक बात ऐसी थी जिसे लेकर राहुल सवाल करते रहे हैं। राहुल ने लिखा, 'तीन चीज़ें जो देर तक छिप नहीं सकतीं- सूर्य, चंद्रमा और सत्य।' इसमें से 'सत्‍य' वह चीज है जिसकी मांग राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से करते आए हैं। उन्‍होंने ट्विटर और मीडिया के जरिए बार-बार चीनी घुसपैठ को लेकर जानकारी छिपाने का आरोप केंद्र पर लगाया है। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का विशेष पर्व मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा को गुरु की पूजा की जाती है। इस साल गुरु पूर्णिमा 5 जुलाई यानी कि रविवार को मनाया जा रहा है।

Top News