जिले में चार कोरोना पोजिटिव मरीज और आए कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 87

56 मरीज हुए रिकवर, 31 एक्टिव केस हनुमानगढ़, 6 जुलाई। जिले में सोमवार को 4 और कोरोना पोजिटिव मरीज आए।पीएमओ डॉ एम पी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि एक कोरोना पोजिटिव नोहर के वार्ड नं 20 से तो तीन कोरोना पोजिटिव माणकसर की एक रेलवे स्लीपर फैक्ट्री के मजदूर हैं। नोहर में नगर पालिका कार्यालय के पास रहने वाला कोरोना पोजिटिव 60 वर्षीय पुरूष के सात दिन पहले सीकर से लौटने की ट्रेवल हिस्ट्री है। तो माणकसर की फैक्ट्री के मजदूर 3 जून को बिहार से लौटे हैं। 4 जुलाई को उनका सैंपल लिया गया। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 4 जुलाई को बीकानेर भेजे गए 396 सैंपल में बचे हुए सैंपल में से 42 की रिपोर्ट आई। जिसमें 4 पोजिटिव और 38 नेगेटिव आई है। जिले में अब कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।जिनमें से 56 पूरी तरह से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कुल 31 एक्टिव केस है।

Top News