पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर, 120 पहुंची मरीजों की तादाद

इस्लामाबाद, 16 मार्च 2020,पाकिस्तान में सोमवार को जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के 15 और मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में इस महामारी से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 120 हो गई है. वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. डॉन न्यूज ने सिंध सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर (वकील) मुर्तजा वहाब के ट्वीट के हवाले से कहा कि प्रांत में 50 अन्य लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह सभी जियारती थे और पाकिस्तान-ईरान सीमा से सुकुर ताफ्तान गए थे. उन्होंने कहा कि कुल सामने आए मामलों में से 25 कराची, जबकि एक हैदराबाद (पाकिस्तान के) से सामने आया है. सिर्फ रविवार को ही सिंघ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दोगुनी 35 हो गई थी, जो कि एक दिन पहले 17 थी. इस बीच सिंध के एजुकेशन मिनिस्टर सईद गनी ने कहा कि नया शैक्षणिक वर्ष 1 जून से प्रारंभ होगा. कराची में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रेड 9 और 10 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी. कोरोना से लड़ने में ग्लोबल लीडर बनकर उभरे पीएम मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे वैश्विक अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लीड लेते दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा से पहले ही भारत ने अपने आपको इस वायरस से लड़ने के लिए तैयार कर लिया था. साथ ही इस मुद्दे पर वैश्विक लीडर को साथ आने का निमंत्रण देकर पीएम मोदी ने एक बार फिर साबित करने की कोशिश की, उनमें विश्व को साथ लेने और नेतृत्व देने की क्षमता है. खासकर सार्क देशों को इस मुद्दे पर एक साथ लाकर पीएम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो स्टेट्समैन हैं. पीएम मोदी का समय रहते हरकत में आना और महामारी को रोकने के लिये प्लानिंग ऐसी की गई कि आज कोरोना को बड़े स्तर पर फैलने से रोकने में भारत सफल रहा है. ऐसा कर मोदी सरकार ने दुनिया को दिखा दिया है कि एपिक सेंटर चीन के सबसे करीब होने के बाद भी भारत में ये महामारी बड़े पैमाने पर क्यों नही फैली और भारत कोरोना को कैसे काबू करने में सफल रहा है. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कोरोना वायरस की आहट पाते ही पीएम मोदी ने एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स गठित कर दिया. हर रोज वह ट्वीट कर संदेश देते रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय एडवाइजरी जारी करता रहा. होमियोपैथी, दवाओं और बचने के उपायों के बारे में देश भर में जागरूकता अभियान चलता रहा. आलम ये रहा कि जब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित करता भारत में पूरा तंत्र और नागरिक सतर्क हो चुका था. पीएम मोदी ने इस महामारी से लड़ने के लिए दुनिया भर के देशों को साथ आने को प्रेरित किया. बीमारी की भयावहता को देखते हुये कई देशो ने पीएम मोदी के साथ चलने का ऐलान कर दिया है. अब वो दुनिया के पहले ऐसे राजनेता बन गए हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के देशों से पारस्परिक सहयोग का आह्वान किया है.

Top News