मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड, नई एक्साइज पॉलिसी पर AAP-BJP आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के लिए उसी की ओर से लाई गई नई एक्साइज पॉलिसी गले की फांस बन गई है। उपराज्यपाल ने इस नई नीति के खिलाफ जांच के आदेश दिए तो दिल्ली सरकार ने इसे वापस ले लिया। लेकिन इसके बाद भी राहत नहीं मिली। शुक्रवार सुबह सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंच गई। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई। सीबीआई के इस एक्शन से जहां आम आदमी पार्टी केंद्र और बीजेपी पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी का सवाल है कि आखिर नई शराब नीति में गड़बड़ नहीं है तो वापस क्यों लेनी पड़ी है। केजरीवाल ने इन सबके बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर आप और बीजेपी में बयानबाजियों का दौर जारी है।
न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली मॉडल की तारीफ- केजरीवाल
नई शराब नीति के खिलाफ सीबीआई के छापे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अपनी शुरुआत में मनीष सिसोदिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ छपी है। उसमें मनीष सिसोदिया की भी तस्वीर छपी है। यह देश के लिए गर्व की बात है। न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर सकारात्मक खबर शायद ही इन सालों में छपी हो। मनीष सिसोदिया जी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं।
उन्होंने केंद्र और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो दिल्ली के मॉडल को सफल बनाने में रोड़ा बन रहे हैं। मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहाल कि उनपर यह पहली रेड नहीं है। पहले भी रेड डाली गई है। मुझपर भी कार्रवाई हुई, सत्येंद्र जैन पर भी कार्रवाई हुई, मुझपर भी एक्शन लिया गया। लेकिन हमें भारत को दुनिया का न.1 देश बनाना है।
सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं...सिसोदिया भी जाएंगे- अमित मालवीय
इसी कड़ी में भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी दिल्ली सरकार को निशाने पर लिया है। मालवीय ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी मनमाने ढंग से लाई गई थी जिसके चलते रेवेन्यू में घाटा हुआ। यह पॉलिसी जांच के आदेश के बाद वापस क्यों ले ली गई? उन्होंने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल ने तो सत्येंद्र जैन को भी ईमानदार कहा था और वह जेल में हैं। मनीष सिसोदिया भी जेल जाएंगे।
पिछले 7-8 साल में जो हो रहा था... आश्चर्य है अबतक रेड क्यों नहीं पड़ी? - कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी सीबीआई की कार्रवाई के बाद आर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि अगर इसमें निष्ठा के साथ रेड पड़ती है और मामला चलता है तो आम आदमी पार्टी का कैबिनेट, उसका मुख्यमंत्री, उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी शायद ऐसा नहीं होगा जो जेल जाने से बच पाएगा।
शराब नीति में भ्रष्टाचार नहीं था तो वापस क्यों लिया? अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नई शराब नीति के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर आप से सवाल किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहनले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझें। ठाकुर वने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।
-
2-4 दिन में सीबीआई, ईडी मुझे गिरफ्तार कर लेगी.... नई एक्साइज पॉलिसी पर घिरे मनीष सिसोदिया का दावा
-
दिल्ली में शराब घोटाला: टॉप लेवल पर एक हाथ ले, दूजा दे! 'सात' के फेर में फंसे मनीष सिसोदिया
-
अप्रैल में पद संभाला, जुलाई में मचा दी खलबली...जानिए कौन हैं दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार
-
दिल्ली आबकारी नीति : BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
-
क्या है वो शराब नीति घोटाला जिसपर सिसोदिया समेत 20 जगह पहुंच गई सीबीआई
-
मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड, नई एक्साइज पॉलिसी पर AAP-BJP आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा
-
सिसोदिया व जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा नेता
-
कांग्रेस का सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप, भाजपा ने कोरोना के संकट के बीच भी देश को खुश कहा
-
आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाला
-
राज्यसभा में गतिरोध कायम, हंगामे के बीच दो विधेयक पारित
-
संहार हथियारों के वित्त पोषण को रोकने के प्रावधान वाले विधेयक को संसद की मंजूरी
-
देश के टुकड़े होने के गम में नहीं मनाया आजादी का जश्न, नेहरू से रही तनातनी, कहानी राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की
-
आमिर खान के बदले सुर, कहा- मुझे देश से प्यार है, लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट न करें प्लीज
-
4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे संजय राउत, PMLA कोर्ट से नहीं मिली राहत
-
मुझे बोलने दीजिए सर, इतने दिनों से जमा हुआ सर.. आज संसद में धुल गए सारे गिले-शिकवे
-
कानपुर के प्राइवेट स्कूल में बच्चों को रटवाया कलमा, घर में पढ़ने लगे तो खुली पोल, पैरेंट्स ने किया विरोध
-
जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भीषण आग, 4 लोगों की मौत, कई झुलसे
-
कांग्रेस, टीएमसी और AAP भ्रष्टाचार के तीन चेहरे हैं', करप्शन को लेकर विरोधियों पर जमकर बरसी बीजेपी
-
अभी चुनाव हों तो दक्षिण में बीजेपी की बढ़ेंगी लोकसभा सीटें?
-
लोकायुक्त ने विद्यालय कक्ष के निर्माण में कथित अनियमितता पर दिल्ली के मुख्य सचिव से जवाब मांगा