taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या पर भड़का विपक्ष, चिराग बोले- इसके लिए CM जिम्मेदार

पटना,बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार की सुबह दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या के लिए लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के सुप्रीमो व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। चिराग पासवान ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराध किसी भी तरह का हो रहा हो, इसका अर्थ यह नहीं है कि आपका अपराध, अपराध नहीं है। चिराग ने अररिया में पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार के उस बयान को लेकर पलटवार करते हुए यह बात कही, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंकड़े देखें तो बिहार में अपराध सबसे कम है। चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप आंकड़ों पर मत जाइए। उस पुलिस अधिकारी के घर जाकर उसके परिवार को आंकड़े बताइए, जिन्होंने अपने इकलौते कमाने वाले को खो दिया है। सीएम उस पत्रकार के घर जाकर परिवार को आंकड़े दिखाएं, जिसकी हत्या हुई है। ऐसे दिया वारदात को अंजाम बता दें कि शुक्रवार सुबह अररिया में दैनिक जागरण के संवाद सूत्र विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। विमल के सीने पर गोली मारी गई है। सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चार वर्ष पहले उनके छोटे भाई कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाई की हत्या के मामले में फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पत्रकार विमल इस मामले में इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है।

Top News