taaja khabar..हनुमानगढ़ जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुईं पूर्व सीएम राजे:भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए मांगे वोट..महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार..हिज्‍बुल्‍लाह ने अगर किया इजरायल पर हमला तो हम देंगे इसका जवाब...अमेरिका ने दी ईरान को खुली धमकी..भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म तो गदगद हुआ नेपाल, राजदूत ने दिल खोलकर की मोदी सरकार की तारीफ..

बीजेपी की पहली ही लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका, कांग्रेस से आए समर्थक का कटा टिकट

भिंड: बीजेपी (BJP Candidate List) ने एमपी में 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पहली ही लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका लगा है। उनके साथ कांग्रेस से आए एक समर्थक का टिकट कट गया है। गोहद विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव को टिकट नहीं मिला है। उनकी जगह पर बीजेपी ने लाल सिंह आर्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लाल सिंह आर्य गोहद से तीन बार विधायक रह चुके हैं और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव ने लाल सिंह आर्य को हराया था। बाद में रणवीर जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आ गए थे। इसके बाद उनकी सदस्यता चली गई थी। लाल सिंह आर्य को साइड कर बीजेपी ने गोहद से रणवीर जाटव उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था। रणवीर जाटव कांग्रेस के मेवाराम जाटव से बुरी तरह हार गए। लाल सिंह आर्य को बीजेपी ने अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद से यह संभावना जताई जा रही थी कि बीजेपी लाल सिंह आर्य को भिंड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारेगी। इस बार बीजेपी ने सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का पत्ता काट दिया है। बीजेपी ने लाल सिंह आर्य को गोहद विधानसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है। अभी तक संभावना लग रही थी कि रणवीर जाटव को एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया टिकट दिलाने में सफल हो जाएंगे। 2020 में आए थे जाटव रणवीर जाटव सिंधिया के साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। 2018 में उन्होंने लाल सिंह आर्य को हराकर चुनाव जीता था लेकिन 2020 के चुनाव में लाल सिंह से सहयोग मिलने के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सके। रणवीर जाटव को उम्मीद थी एक बार फिर से उन्हें टिकट मिलेगा लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है। कुल मिलाकर सिंधिया समर्थन का टिकट काटे जाने से सिंधिया खेमे में भी हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि रणबीर जाता बीजेपी में बने रहते हैं या टिकट काटे जाने से नाराज होकर वह कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और समर्थकों के टिकट कट सकते हैं। ऐसे में बगावत बढ़ सकती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कुछ समर्थक पहले ही बीजेपी से अलग हो गए हैं।

Top News