कांग्रेस की नीति ‘विरोध-अवरोध’ की, नहीं चाहती सरकार की किसानों से वार्ता सफल हो: भाजपा
नयी दिल्ली, 19 जनवरी, भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर ‘‘विरोध और अवरोध’’ की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच जारी वार्ता को वह सफल होते नहीं देखना चाहती। पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा उठाए गए सवालों को नजरअंदाज करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस को खून शब्द से बहुत प्यार है इसलिए उसने ‘‘खेती का खून’’ नामक शीर्षक से पुस्तिका जारी की। ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने आज ‘किसानों की पीड़ा’ पर ‘खेती का खून’ शीर्षक से एक पुस्तिका जारी की और इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि कृषि क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का एकाधिकार हो जाएगा जिसकी कीमत मध्यम वर्ग और युवाओं को चुकानी होगी। जावड़ेकर ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चार-पांच परिवार आज देश पर हावी हैं। देश में राज किसी परिवार का नहीं है, 125 करोड़ जनता का देश पर राज है, ये फर्क अब हुआ है। 50 साल कांग्रेस ने सरकार चलाई तो सिर्फ एक ही परिवार की सरकार चली, एक ही परिवार सत्ता में रहा।’’ उन्होंने कहा कि कल सरकार और किसान संगठनों के बीच 10वें दौर की वार्ता होने वाली है और उससे एक दिन पहले राहुल गांधी का रवैया कांग्रेस के ‘‘विरोध-अवरोध’’ की नीति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का ये खेल है। वह नहीं चाहती की किसानों की समस्या का समाधान हो। सरकार और किसानों की वार्ता सफल हो, ये कांग्रेस नहीं चाहती। इसलिए कांग्रेस विरोध-अवरोध की नीतियां अपनाती है।’’ उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार और किसानों के बीच जारी वार्ता सफल होगी। किसानों की स्थिति के लिए कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए जावड़ेकर ने कहा कि 50 साल सत्ता में रहते हुए उसने विनाशकारी राजनीति की जिसके चलते गरीब किसान हुआ और उसे उसकी उपज का उचित मूल्य तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने 2006 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी लेकिन कांग्रेस ने कभी उसकी सिफारिशों को लागू नहीं किया। जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा 'खेती का खून' नाम से पुस्तिका जारी करने पर कांग्रेस को खून शब्द से ‘‘बहुत प्यार’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘‘खून की दलाली’’ जैसे शब्दों का बहुत बार इस्तेमाल भी किया है। उन्होंने पूछा, ‘‘ये खेती का खून कह रहे हैं, लेकिन विभाजन के समय जो लाखों लोग मरें क्या वो खून का खेल नहीं था? 1984 में दिल्ली में 3 हजार सिखों को जिंदा जलाया गया, क्या वो खून का खेल नहीं था?भागलपुर में हजारों लोग मारे गए, क्या वह खून का खेल नहीं था? कांग्रेस के शासनकाल में किसानों ने आत्महत्या की, क्या वह खून नहीं था?’’ भाजपा अध्यक्ष नड्डा की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब न देने के लिए भाजपा नेता ने राहुल गांधी को आड़े लिया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा देश की सबसे प्रमुख पार्टी है, उसके अध्यक्ष नड्डा जी ने सवाल क्या पूछे, राहुल गांधी भाग गए। अगर प्रश्नों का उत्तर नहीं पता तो अपनी असफलता कबूल करनी चाहिए।’’
-
कृषि कानून लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस
-
कृषि कानून लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का सरकार को नोटिस
-
गिरफ्तारी और पेनाल्टी का डर दिखाया तो झुका ट्विटर, सरकार के बताए अकाउंट्स करने लगा ब्लॉक
-
राज द्रोह की धारा को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, प्रभावित पक्ष आए तो सुनवाई पर होगा विचार
-
देश में बीते 24 घंटों में आए 11 हजार कोरोना मामले, 100 से कम मौतें
-
भाजपा ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, आज सदन में बोलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
-
यूपी के कासगंज में सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित एलकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार
-
यूपी के कासगंज में सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित एलकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार
-
पीएम मोदी की अपील के बाद किसान नेता बोले- हम भी बातचीत के लिए तैयार, सरकार तय करे वार्ता की तारीख
-
सचिन, लता और कोहली के समर्थन में उतरी सांसद नवनीत राणा, विरोध करने वालों को दिया करारा जवाब
-
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और वरिष्ठ पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
-
मऊ के कारोबारी ने राहुल-प्रियंका को लिखी चिट्ठी, 'मुख्तार प्रेम इतना ही है तो बना दें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष'
-
राज्यसभा में बोले गुलाम नबी आजाद- मैं उन खुशकिस्मत लोगों में जो कभी पाकिस्तान नहीं गए
-
राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन, रणधीर और नीतू ने किया कन्फर्म
-
नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार से साथ ही बिहार के नए मंत्रियों को मिला विभाग, शाहनवाज संभालेंगे उद्योग विभाग
-
लाल किला कांड का 'गुनहगार' दीप सिद्धू अरेस्ट,
-
राजनाथ सिंह बोले- बॉर्डर पर भारतीय सेना का जवाब कैसा है, इमरान सरकार का दिल ही बता सकता है
-
सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित अन्य सितारों के ट्वीट की होगी जांच: अनिल देशमुख
-
किसानों के चक्का जाम का दिखा छिटपुट असर, नहीं मिला जन समर्थन, पंजाब और हरियाणा में लोगों को हुई परेशानी
-
कृषि कानून विरोधी आंदोलन के पक्ष में पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा का ट्वीट भारत को बदनाम करने की साजिश