taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

प्रॉपर्टी कार्ड देकर बोले PM, तकलीफ हो तो भी बच्चों को पढ़ाइए, राजमिस्त्री बनने पर मजबूर मत करिए

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2020,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के जरिए लोगों को एक ऐसा कार्ड मिलेगा जो उनके घर का मालिकाना सबूत होगा. रविवार को देश के 6 राज्यों के 763 पंचायतों के 1 लाख मकान मालिकों को ये कार्ड मिला. इस योजना के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कार्ड पाने वाले लाभुकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान पीएम ने हरियाणा के रहने वाले मुमताज अली से बात की. एक बेहद आत्मीय बातचीत में पेशे से राजमिस्त्री मुमताज अली को पीएम नरेंद्र मोदी ने सलाह दी कि अगर उन्हें थोड़ी आर्थिक तकलीफ हो तो भी वे अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं उन्हें राजमिस्त्री बनने पर मजबूर न करें. स्वामित्व योजना का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर के निवासी मुमताज अली से बात की. मुमताज अली ने कहा कि वे एक सामान्य परिवार से आते हैं, और उनकी महीने की कमाई लगभग 15 हजार रुपये है. मुमताज अली ने कहा कि इस कार्ड की वजह से गांव में होने वाला जमीन का झगड़ा समाप्त हो जाएगा. इस दौरान मुमताज अली ने कहा कि वे घर बनाने का काम करते हैं. इस कार्ड की वजह से वे बैंक से लोन लेकर सेंट्रिंग का काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि बैंक उन्हें 3 लाख रुपये का लोन देने पर राजी हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि स्वामित्व कार्ड के आधार पर उन्हें लोन मिल गया और इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. पीएम ने मुमताज अली से पूछा कि क्या वे अपने बच्चों को पढ़ाएंगे? इस पर मुमताज अली ने कहा कि उनका एक बेटा और एक बेटी पढ़ाई कर रहे हैं. इस पर खुशी जताते हुए पीएम ने कहा कि अगर जीवन में थोड़ी तकलीफ भी हो जाए तो बच्चों को जरूर पढ़ाइएगा. उन्हें राजमिस्त्री बनने पर मजबूर नहीं करेंगे. पीएम की बात से हामी भरते हुए मुमताज अली ने कहा कि उनके बच्चे पढ़ रहे हैं और वे आगे राजमिस्त्री का काम नहीं करेंगे.

Top News