taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राहुल गांधी के 'तीर' को बीजेपी ने उन्हीं की तरफ मोड़ा, नड्डा बोले- 'नरों के ही नहीं, सुरों के भी नेता हैं मोदी'

लखनऊ केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बीजेपी (bjp news) अलग-अलग राज्यों में वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी (rahul gandhi) भी आए। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस (congress) के साथ तो आजकल भगवान भी नहीं हैं। लिखें गलवान वैली में चीन के साथ भारत की झड़प को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सरेंडर मोदी' करार दिया। हालांकि उनके ट्वीट में स्पेलिंग की गलती होने की वजह से 'सरेंडर' को बीजेपी समर्थक 'सुरेंद्र' के तौर पर ले रहे हैं, जिसका अर्थ होता है सुरों का राजा। राहुल के इस हमले को भी बीजेपी ने अब मौके के तौर पर भुनाना शुरू कर दिया है। 'नरों के ही नहीं देवताओं के भी नेता हैं मोदी' वर्चुअल रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'अब तो आपके (कांग्रेस) साथ भगवान भी नहीं हैं। नरेंद्र मोदी इज सुरेंद्र मोदी...। वो नरों के ही नेता नहीं अब सुरों (देवताओं) के भी नेता हैं, ये बात आपकी जुबान से निकलती है इस बात को समझना चाहिए। इसलिए भगवान भी अब शुभ सोच रहा है इस बात को आपको समझना चाहिए।' ट्वीट पर बीजेपी, 'राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं' दरअसल राहुल गांधी ने रविवार सुबह अपने ट्वीट में पीएम मोदी को 'सरेंडर मोदी' करार दिया। राहुल ने जापान टाइम्‍स में छपे एक ओपिनियन पीस को शेयर करते हुए यह टिप्‍पणी की। बीजेपी ने इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 'राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं।' कई बीजेपी नेताओं ने राहुल के इस ट्वीट को शर्मनाक करार दिया।

Top News