कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं, परिवारवाद ही सबकुछ:पीएम मोदी
हनुमानगढ़। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से 5 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला।पाली से पीलीबंगा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं, परिवारवाद ही सब कुछ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है और वह दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर आंखों पर पट्टी बांध लेती है। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और सुरक्षा नहीं कर सकती।
मोदी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने हनुमानगढ़ के स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर तस्करों पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जलजीवन मिशन में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे।
पीएम मोदी ने कहा बॉर्डर के नजदीकी गांव भी विकसित होंगे। हम इन्हें देश के पहले गांव के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसके लिए वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की है। इससे हमारे बॉर्डर वाले गांव सुविधाएं और तेजी से पहुंचेंगी। पर्यटन भी बढ़ेगा। उन्होंने यहां सभा से आह्वान किया कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनानी है। यहां उन्होंने नारा दिया... कमल चुनेगा राजस्थान। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से वाक्य बुलवाया, विकसित देश खुशहाल किसान, पेपर माफिया की बंद हो दुकान। भ्रष्टाचार का काम तमाम, नशामुक्त भारत बने हमारी पहचान। बहन बेटियों का होगा सम्मान।
उन्होंने कहा, 'आज पूरा देश विकसित होने का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी। इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो उसके विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।'
उन्होंने कहा कि हम संत परंपरा और गुरु परंपरा को मानने वाले लोग हैं।सबका साथ,सबका विकास ,सबका विश्वास में आस्था रखते हैं।सबको सम्मान मिले ,यह हमारा निरन्तर प्रयास है। मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भी हमारे यहां पदम् पुरस्कार दिए जाते थे।लेकिन ये पदम् सम्मान उन्हें मिलता था ।जिनका सता में बैठे लोगों तक पहुंच थी।आज स्थिति बदली है।गरीब से गरीब सही मायनों में मानवजात और समाज के लिए काम कर रहे लोगों को हम पदम् सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस नशे के तस्करों को बढ़ावा देती है।पुलिस की भी पांचों उंगली घी में हो गई हैं।भाजपा सरकार बनते ही नशे के तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगें कि इसे सुन और देखकर और लोग भी कांप जाएंगे। मुफ्त राशन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि 80 करोड़ गरीब हिंदुस्तानियों को मुफ्त में राशन देने का पुण्य मुझे आप लोगों की वजह से मिला है।हमने फैसला किया है कि यह योजना दिसंबर में बंद नहीं होगी।अगले पांच साल और जारी रहेगी।मोदी ने कहा कि गहलोत के करीबी मंत्री ने महिलाओं सुर राजस्थान के मर्दों का अपमान किया है।फिर भी उसे टिकट दे दिया गया है।उस मंत्री के पास भी दिल्ली वालों की कई लाल डायरियां हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए लोगों में दिख रहे उत्साह से मैं अभिभूत हूं।राजस्थान में भाजपा सरकार आ रही है और कांग्रेस की विदाई हो रही है।
-
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 600+ सीटें जीतकर बीजेपी नंबर वन, बारामती में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार
-
यूपी में INDIA गठबंधन को लेकर अखिलेश और कांग्रेस में तनातनी, जयंत चौधरी भी दिखा रहे तेवर
-
केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा:48 लाख कर्मचारियों, 68 लाख पेंशनर्स को फायदा, नॉन गजेटेड रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस
-
विजय बघेल 2008 को याद कर करेंगे दो-दो हाथ, भूपेश बघेल के लिए मुकाबला नहीं आसान
-
POK में रची जा रही थी कश्मीर को दहलाने की साजिश, आतंकी कमांडर ने हथियारों का जखीरा भेजा; सेना ने किया बरामद
-
चुनाव से पहले लालू यादव जा सकते हैं जेल! जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
-
विधानसभा के बाहर बंदूक की नोंक पर अगवा हुई भाजपा विधायक, किडनैपर ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी
-
दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या पर भड़का विपक्ष, चिराग बोले- इसके लिए CM जिम्मेदार
-
कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात और रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव किया नियुक्त
-
ISI का एजेंट है पाकिस्तान की जेल से भारत लौटा कलीम, लाहौर से ऑपरेट हो रहा था फोन, जेहाद के लिए प्रेरित करने का आरोप
-
नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय बने कांग्रेस के नए यूपी अध्यक्ष
-
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद को दिया टिकट
-
बीजेपी की पहली लिस्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली राहत, कमलनाथ के करीबी को घेरने के लिए चला बड़ा दाव
-
बीजेपी की पहली ही लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका, कांग्रेस से आए समर्थक का कटा टिकट
-
'खुशी है कि खरगे जी तुरंत ठीक हो गए' स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष, BJP का तंज
-
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं गए खड़गे ,खाली पड़ी रही तीन नंबर की कुर्सी
-
पोंग डैम के इतिहास में आज तक कभी नहीं आया इतना पानी, नदी का रौद्र रूप, पंजाब में अलर्ट
-
कांग्रेस कहां-कहां साफ...पीएम मोदी ने भाषण में लगवाए 'कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस' के नारे
-
सोनिया और राहुल गांधी पर चलाया जाना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
-
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर हुई कार्रवाई