taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

जिले में 11 कोरोना पोजिटिव मरीज और आए’ कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 218 137 मरीज हुए रिकवर, अभी भी 80 केस है एक्टिव

हनुमानगढ़, 31 जुलाई। जिले में सोमवार को 11 और कोरोना पोजिटिव मरीज आए। पीएमओ डॉ एम पी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि तीन कोरोना पोजिटिव हनुमानगढ़ टाउन की कलालो के मोहल्ले से, 5 टिब्बी से और 3 पीलीबंगा से है। टाउन के तीनों पॉजिटिव टिब्बी के हाल ही में पॉजिटिव आये डॉक्टर के संपर्क में थे जबकि टिब्बी के पांचों पॉजिटिव हाल ही में टिब्बी में पॉजिटिव आये मरीजों के कॉन्टेक्ट में थे। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा के 03 पॉजिटिव में 01 वार्ड नं 03, 01 वार्ड नं 8, और 01पीलीबंगा के 2 रू से है। इन सभी की दिल्ली से आने की है ट्रेवल हिस्ट्री है। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 29 जुलाई को बीकानेर भेजे गए 155 सैंपल में से 154 की रिपोर्ट आई। जिसमें 11 नए पोजिटिव, 09 रिपीट पोजिटिव, 2 रिजेक्ट और 132 नेगेटिव आई है। जिले में अब कुल कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है। जिनमें से 137 पूरी तरह से रिकवर होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कुल 80 एक्टिव केस है। ओर अब तक एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

Top News