10 जून (शुक्रवार) को कुल 103 सैंपल हनुमानगढ़ से बीकानेर भेजे

हनुमानगढ़ से अब तक कुल 4778 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर हनुमानगढ़, 10 जून। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर बुधवार को पूरे जिले से कुल 103 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 103 सैंपल में से 16 सैंपल जिला अस्पताल में, 55 सैंपल रावतसर, 31 सैंपल पीलीबंगा, 1 भादरा में लिए गए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री या खांसी जुकाम के लक्ष्ण वाले लोग शामिल हैं। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार तक जिला अस्पताल से कुल 4778 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 4541 नेगेटिव, 30 पॉजिटिव और 198 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिनमें से 09 जून के 95,10 जून के 103 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग है। जिले के कुल 30 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 29 कोरोना पोजिटिव मरीज पूरी तरह रिकवर होकर घर जा चुके हैं। जिले में केवल एक 1 एक्टिव केस है।

Top News