जन घोषणा पत्र को लागू करने को लेकर श्री हरसहाय मीणा ली बैठक

हनुमानगढ़, 31 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी जन धोषणा पत्र को लागू करने को लेकर शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बीकानेर संभागीय आयुक्त श्री हरसहाय मीणा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री मीणा ने जिले में सफल व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की सभी गतिविधियों के बारे में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। श्री मीणा ने जिले में संचालित मनरेगा कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर पर सभी श्रमिको को भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होनें जिले में संचालित समस्त समाज सकल्याण योजनाओं के लिए महिला, विषेश योग्यजन व्यक्ति, पिछडी जाति, व अल्पसंख्यक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत टांका निर्माण, खेल मैदान, श्मशान व कब्रीस्तान के रख रखाव आदि समस्त कार्यक्रमों को समयबद्ध पूर्ण करने को कहा। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जिले में गर्भवती महिला को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने, जिले को नशामुक्त बनाने व ई-सिगरेट के इस्तेमाल की बढ रही लत को रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाकर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए। इसके अलावा अनाधिकृत रूप से काम कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर भी लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए। श्री मीणा ने गर्मी के मौसम व हाल में आए तुफान की वजह से ढिले पडे बिजली के तारों को दुरस्त करने, टास्फामरों के चारोओर से फैन्सींग करने, बिजली चोरी को रोके जाने, किसानो में जिसों के भावों की जागरूकता बढाने के लिए शहर के मुख्य स्थानों पर देश की प्रमुख मंडियों के भावों को दर्शाने वाले डिस्पले बोर्ड लगाने व समस्त स्थानीय मंडियों को ईमंडी से जोडे जाने हेतु अधिकारियो को कहा ताकी किसान अपनी फसलों का अधिकाधिक दाम पा सके। देश में लगातार बढ रहें कॉरपोरेटिव सोसाएटी के धोटालों को देखते हुए जिले में संचालित समस्त कॉरपोरेटिव सोसाएटीज की जांच कर फर्जी तरिके से संचालित की जा रही सोसायटीज के खिलाफ कार्यवाही करने व फर्जीवाडे से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होने सडक हादसों से बचने के लिए जिला परिवहन अधिकारी से समस्त वाहनों पर रिफलैक्टर लगवाने, सभी पेंटाªेल पम्प संचालकों को रिफलैक्टर रहित वाहनों पर रिफलैक्टर लगवाने, शहर में होने वाले धरने प्रदर्शनों के लिए शहर से बाहर स्थान चिन्हित करने को कहा ताकि इससे आम लोगों को परेशानी ना हो तथा ट्रेफिक व्यवस्था भी प्रभावित ना हों। उन्होंने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र में महिला विद्यार्थिया की संख्या बढानें व महिला सशक्तिकरण के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिले में बैरोजगार भतों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की तुरंत पात्रता संबधी जांच की जाए ताकी पात्र अभ्यर्थी को इसका लाभ जल्द से जल्द लाभ मिल सके। श्रम विभाग की प्रगति रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण श्रमिकों के भुगतान से संबंधित आवेदन पत्रों की पन्डेसी ज्यादा है इसे एक माह आवेदन पत्रों की जांच पूरी कर पात्र निर्माण श्रमिकों लाभान्वित किया जाए। जिले में अनुचित तरीके से संचालित हो रहे आरकेसीएल सेंटरों की जांच करने एवं अनुचित पाए जाने पर उन्हें बंद किया जाए तथा समस्त मदरसों को राज्य सरकार की योजनानुसार कम्प्यूटरीकरण से जोडा जाने पर बल दिया। नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु सभी अधिशाषी अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाए ताकि आवारा पशुओं की टक्कर से जोटिल होने की घटनाओं को रोका जा सके। शहरी क्षेत्रों में चल रहे कॉचिंग सैन्टर एवं मैरीज पैलस की जांच की जाए तथा इन स्थानों पर आपालकाल संबंधित सभी सुविधाए उपलब्ध नही होने पर ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही की जाए। इसके अलावा उन्होने सभी निजी एवं राजकीय कार्यालयों में अग्नी श्मन यन्त्र सही हालत में रखे जाए तथा इनकी समय -समय पर देखभाल भी की जाए। श्री मीणा ने ई मित्रा प्लस की बंद पडी मशीनों को तत्काल चालू करने हेतु एसीपी को निर्देश दिए। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त श्री हरसहाय मीणा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को तंबाकु सेवन मुक्त बनाने हेतु कलैक्ट्रेट में रखे गए फलैक्स पर हस्ताक्षर किए गए। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक असिजा, एसडीएम श्री कपील यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परशुराम धानका, डीएसओ के अलावा संबंधित विभागों अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Top News