राष्ट्रीय बालिका दिवस: 24 जनवरी को आयोजित होगा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ का उत्सव

- चिकित्सा विभाग द्वारा सभी ब्लॉकों में आयोजित होंगे कार्यक्रम हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस को बेटियों के लिए जागरुकता उत्सव के रूप में मनाएगा। विभाग द्वारा जिला एवं खण्ड स्तर पर शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं‘ के संदेश को प्रचारित एवं प्रसारित किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं की हेमोग्लोबिन जांच की जाएगी एवं उन्हें आयरन की गोलियों का वितरण भी किया जाएगा। छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Top News