बच्चों को पोष्टिक आहार और अपराध मुक्त वातावरण मिले- विजेन्द्र सिंह

जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में बोले श्री विजेन्द्र सिंह बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य हैं श्री विजेन्द्र सिंह एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ आए श्री विजेन्द्र सिंह हनुमानगढ़, 27 दिसंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री विजेन्द्र सिंह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ पहुचे। श्री विजेन्द्र सिंह ने सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में आम लोगो से बाल अधिकारों को लेकर चर्चा और जनसुनवाई की। इस मौके पर उन्हाने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित आम नागरिको से जिले में बाल अधिकारो एवं उनके अधिकारों की पालना संबधी जानकारी ली । इसके बाद दोपहर साढ़े बारह बजे श्री विजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्टेट सभागार में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाल अधिकारों के मुद्दों पर बैठक हुई। जिसमें बाल अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री विजेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है और अगर बच्चो की नींव कमजोर होगी तो देश कभी भी मजबूत नहीं बन पाएगा। इसलिए सभी बच्चों की सही देखभाल व परवरीश जरूरी है। इस हेतु उन्हे पोष्टिक आहार व अपराध मुक्त वातावरण मिले तो बच्चे समग्र विकास कर पाऐगें। उन्होने कहा कि इस बारे में राज्य की गहलोत सरकार पूरी गंभीर है और हमें भी सभी के बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर सामजस्य बेठाकर काम करना होगा। बैठक में श्री विजेन्द्र सिंह ने जिले में बढ रही नशाखोरी की लत से बच्चो का बचाने व इस धंधे में बच्चों के उपयोग को रोकने के लिए समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों कार्रवाही करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होने बाल मजदूरी, बालविवाह, बाल यौन अपराध जैसे गंभीर मुद्दोें की ओर सभी को ध्यान दिलाया। इसके अलावा उन्होने स्कूाली शिक्षा से वंचित ड्रोपआउट हो रहे बच्चों पर गहन चिंता जताई तथा भविष्य में इन सभी मुद्दो का निराकरण करने को कहा। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवाया कि इन समस्याओं के निराकरण में शिक्षा विभाग अहम भूमिका निभा सकता हैै। इसलिए उन्होनें इस संबंध में गहन अभियान चलाकर बच्चों में जागरूकता बढानें का निर्देश दिये। विद्यालयों में आयोजित होने वाली बाल सभाओं में पोस्को एक्ट के विषय मंे भी चर्चा करने का आग्रह किया ताकि इस संबंध में जागरूकता बढे। शिक्षा अधिकारियों को उन्होने समस्त बालवाहनियों पर और विद्यालय परिसर में बच्चों के अपराधों की शिकायत के लिए 1098 नम्बर लिखवाकर उचित उंचाई पर शिकायत पेटी लगाने के लिए निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को पुरी निगरानी के साथ बच्चो पर बढ रहे बाल अपराधों को रोकने के लिए उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की ऐसा वातारण व जागरूकता तैयार हो कि कोई बच्चा अपने उपर हो रहे अपराधों को लेकर शिकायत करने से हिचकिचाए ना। इसके लिए क्षैत्रा में बच्चों के साथ पुलिस फ्रैडली वातावरण तैयार करना पडेगा। उन्होने सभी जिला अधिकारियों को आश्वसत किया कि बच्चों के अधिकारों को लेकर हो रहे कार्यक्रमों के लिए उनका आयोग बजट उपलब्ध करवाने के लिए सरकार से बात करेगा। बैठक में उपस्थित अन्य विभागाधिकारियों को भी बाल अधिकारों व बाल अपराधों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा। बैठक में श्री विजेन्द्र सिंह के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार असीजा, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री मुज्जफर अली ,पुलिस उपअधीक्षक श्री नारायण सिंह भाटी,विशिष्ट लोक अधिकारी पोस्को न्यायालय श्री विनोद कुमार,, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती बिमला डूडी, आरसीएचओ डा. विक्रम सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी समेत के अलावा शिक्षा विभाग के समस्त आला अधिकारी व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Top News