दिव्यांग पहचान पत्र सही करवाने के लिए 6 महीने भटकता रहा, कलक्टर ने आधे घंटे में सही करवा कर दिया

नोहर के यूसुफ अली के दिव्यांग पहचान पत्र में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने आधे घंटे में करवाया संशोधन हनुमानगढ़, 13 नवंबर। कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर की जनसुनवाई किस तरह आमजन को राहत प्रदान करती है इसका एक उदाहरण देखने को मिला। बुधवार को नोहर से आए दिव्यांग श्री यूसुफ अली को मिली राहत के रूप में। दरअसल दिव्यांग यूसुफ अली के भारत सरकार द्वारा जारी दिव्यांग पहचान पत्र में जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति एवं फोटो की सूचना सही नहीं थी। फोटो तो एक महिला की लगी हुई थी।इसमें संशोधन करवाने के लिए यूसुफ पिछले छह महीने से सीएमएचओ कार्यालय, ई-मित्र से लेकर विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाता रहा। लेकिन कहीं भी राहत नहीं मिली। आखिर बुधवार को वे जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलक्टर से मिलकर अपनी व्यथा बताई।जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार और समाज कल्याण विभाग में पद स्थापित सहायक प्रोग्रामर श्री सतवीर सिंह को संशोधन की कार्यवाही सीएमएचओ कार्यालय से करवा कर लाने के लिए निर्देशित किया। इस पर श्री सतवीर सिंह द्वारा व्यक्तिशः सीएमएचओ कार्यालय जाकर मात्र 30मिनट मे ही उक्त प्रार्थी के आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड के आधार पर दिव्यांग पहचान पत्र की प्रति में आवश्यक संशोधन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की आईडी से ऑनलाइन संशोधित प्रमाण पत्र ले आया। जिला कलक्टर ने प्रार्थी यूसुफ अली को बुलाकर संशोधित प्रमाण पत्र प्रदान किया तो प्रार्थी को विश्वास ही नहीं हुआ कि इतनी जल्दी भी ये कार्य हो जाएगा। श्री यूसुफ अली ने कहा कि उन्हें ये विश्वास ही नहीं था कि इतनी जल्दी ये कार्य हो जाएगा। वे पिछले छह महीनों से कई जगह जा आए लेकिन हर कोई टरका रहा था। जिला कलक्टर ने बताया कि यूसुफ अली की तरह ही जिले में कई दिव्यांग होंगेे जिनके पहचान आईडी में कोई संशोधन की जरूरत हो तो वे अपने आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड ले जाकर सीएमएचओ कार्यालय जाएं जहां आवश्यक कार्यवाही कर दिव्यांग पहचान पत्र को ठीक करवाया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत आए तो वे जिला कलक्टर कार्यालय संपर्क कर सकता है।

Top News