बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक

हनुमानगढ़ 17 अगस्त। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई। बैठक में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट का फीडबैक लिया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा जिला परिषद के माध्यम से संचालित नरेगा योजना के बारे में प्रतिनिधि सहायक अभियंता से पूछा गया कि मेट को कितने समय बाद बदला जाता है तथा नरेगा योजना की नियमित रूप से जांच की जा रही है या नहीं और उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंताओं को नरेगा योजना की जांच की जिम्मेदारी दी गई है तो वह इसकी जांच रिपोर्ट जिला परिषद को प्रस्तुत कर रहे है आमतौर पर यह शिकायत प्राप्त हो रही है कि नरेगा योजना में रिकोर्ड का संधारण व धरातल पर किए जाने वाले कार्यों में भिन्नता रखी जा रही है। कनिष्ठ अभियंताओं का लम्बे समय तक एक ही पंचायत समिति में नहीं रखा जाए उन्हें जिला परिषद अपने स्तर पर दूसरी पंचायत समितियों में भी उन्हें स्थान्नतरित करे ताकि नरेगा योजना में करवाए जाने वालें कार्यों में भ्रष्टाचार को रोका जा सके। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने मुख्यायल पर उपस्थित रहने चाहिए ताकि आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। श्रमिक कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा बैठक में सही सूचना प्रस्तुत नहीं करने पर प्रभारी मंत्री द्वारा नराजगी प्रकट की गई तथा उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि बैठक में आने से पूर्व अपने विभाग से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से तैयारी करके ही बैठक में आवे। खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए गए कि इस योजना में नाम जोड़ने के प्रकरणों को एक माह के भीतर ही निस्तारित किया जावे। पीएचईडी विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में विधायक संगरिया विधानसभा श्री गुरदीप शाहपीनी ने बैठक में मुद्दा उठाया कि एमएलए लैण्ड में विधायक द्वारा गावों में पाइप लाइन बिछाने हेतु स्वीकृत राशि के कार्यों को करवाने से पूर्व पीएचईडी विभाग संबंधित विभाग से एनओसी की मांग की जा रही है। जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि एमएलए लैण्ड में पंचायतराज की गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करवाए जाते हैं। पीएचईडी विभाग अनावश्यक रूप से ऐसे कार्यों को करवाने से नहीं रोकेे। शिक्षा विभाग की रमसा योजना के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री ने जानकारी दी कि सभी विधानसभाओं के राजकीय विद्यालयों हेतु आवश्यकता अनुसार कमरे निर्माण की स्वीकृति राज्य स्तर से जारी कर दी गई है। बैठक में विधायक नोहर श्री अमित चचाण ने मांग रखी कि नोहर क्षेत्र में नायब तहसीलदारों के पद रिक्त हैं नायब तहसीलदारों का चार्ज पद भरे जाने तक गिरदावरों को सौंपने के आदेश किए जाएं ताकि कार्य प्रभावित नहीं हो। बैठक में चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि एक माह तक गोगामेडी में चलने वाले मेले में जो श्रद्धालुओं द्वारा चढावा चढाया जाता है उस राशि की सही गिनती व उसे सुरक्षित रखने के पुखता इन्तजाम प्रशासन एवं देवस्थान विभाग करे ताकि पूर्व की भान्ति किसी भी प्रकार की राशि का गवन नहीं हो सके। बैठक मेें उपस्थित हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने मांग रखी कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के बहुत से पद रिक्त हैं उन पर पूर्व में प्रतिनियुक्तियां की हुई थी जिसे चिकित्सा विभाग ने निरस्त कर दिया है। जिससे गावों में चिकित्सा व्यवस्था पर प्रभाव पड रहा है इसके संबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा कहा गया कि जिला कलक्टर के माध्यम से एएनएम की प्रतिनियुक्ति के प्रस्ताव पुनः चिकित्सा विभाग जयपुर को भिजवा देवें तथा आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्तियां करवा दी जाएगी। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा कहा गया कि तत्काल बैठक बुलाए जाने के कारण बैठक की तैयारी में कुछ कमीयां रह गई हैं आगे आने वाले समय में सभी अधिकारी इस तरह की होने वाली बैठक की पूरी तैयारी के साथ आएं। बैठक में शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द डोटासरा के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, संगरिया विधायक श्री गुरदीप शाहपिनी, नोहर विधायक अमित चाचाण, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, प्रधान जयदेव भिडासरा, रावतसर प्रधान रजनी मेघवाल, पीलीबंगा प्रधान प्रेम राज जाखड़, एडीएम श्री अशोक असीजा, डीआईजी मुद्रांक श्री भवानी सिंह पंवार, जिला रसद अधिकारी अरविन्द जाखड़ सहित समस्त विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Top News