स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल का एडीएम और सीईओ जिला परिषद ने किया निरीक्षण

टाउन के एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर चल रही है जिला स्तरीय समारोह की रिहर्सल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाली सांस्कृतिक संध्या का भी हुआ रिहर्सल हनुमानगढ, 13 अगस्त। टाउन के एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर तैयारियों पूरजोर से चल रही है। मंगलवार को एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर चल रही तैयारियों को एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने जायजा लिया। इस दौरान मैदान में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल दोनों अधिकारियों ने देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह को लेकर हालांकि 13 अगस्त को अंतिम रिहर्सल होनी थी लेकिन बीच में तीन छुट्टियां आने के कारण अब अंतिम रिहर्सल 14 अगस्त को रखी गई है। यानि बुधवार को भी परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर होगी। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान एडीएम और सीईओ जिला परिषद ने एनएमपीजी कॉलेज परिसर में ही बने हॉल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जंक्शन के दुर्गा मंदिर धर्मशाला में होने वाली सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों की रिहर्सल को भी देखा। इस दौरान दोनों अधिकारियों के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, संगीत शिक्षक पंडित गिरीराज शर्मा, श्री एलआर बबलू, श्री प्रदीप शर्मा, श्री गुलशन, एंकर भीष्म कौशिक समेत अन्य उपस्थित थे। टाउन के एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में अंतिम रिहर्सल के समय पुलिस की बीकानेर से आई डॉग स्कवायड समेत अन्य सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जवानों के द्वारा जायजा लिया जा रहा था। साथ ही नगर परिषद की ओर से टेंट इत्यादि लगाने का कार्य चल रहा था। स्थल पर नगर परिषद की ओर से ही सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस बार मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। खास बात ये भी कि इस बार सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सूट और साफे में और महिला अधिकारियों को साड़ी में आने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम और पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निर्देशित किया है। एडीएम श्री अशोक असीजा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सुबह 9 बजे राजकीय एनएम पीजी कॉलेज ग्राउंड पर प्रारंभ होगा। इससे पहले सुबह 8 बजे जिला कलक्टर आवास पर जिला कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात सुबह 8.15 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। सुबह 8 बजे ही सभी राजकीय कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 9 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया के द्वारा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान, मुख्य अतिथि के द्वारा परेड का निरीक्षण, रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ना,मार्च पास्ट,घुड़सवार श्री मांगीलाल भारी के नेतृत्व में टैटपैकिंग का भव्य प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल का एडीएम के द्वारा पठन, मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्रों का वितरण, व्यायाम प्रदर्शन और आखिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैंड वादन में पुलिस बैंड, एनपीएस स्कूल के अलावा संस्कार स्कूल का बैंड शामिल होगा।व्यायाम प्रदर्शन गुरप्रीत सिंह, आनंद पूनियां इत्यादि के नेतृत्व में होंगे। दुर्गा मंदिर धर्मशाला में पूर्व संध्या पर होगी भव्य सांस्कृतिक समारोह - सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दुर्गा मंदिर धर्मशाला में भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन शाम साढ़े 6 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक किया जाएगा। इसमें गिटार वादक श्री दीपक कुमार, किशनपुरा दिखनादा के कव्वाल समेत अन्य स्कूलों और कॉलेज के छात्र छात्राएं भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। पत्रकारों और प्रशासन-पुलिस की टीम के बीच होगा क्रिकेट का मैत्री मैच- एडीएम ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन-पुलिस और पत्रकारों की टीम के बीच मैत्री किक्रेट मैच बैबी हैप्पी कॉलेज ग्राउंड पर होगा। इसके अलावा प्रशानिक अधिकारियों और पत्रकारों के बीच रस्साकसी और गोला फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन जिला स्तरीय कार्यक्रम के समापन के बाद करीब 12 बजे होगा।

Top News