taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जून 2021 तक पूरा हो जाएगा जेड-मोड़ सुरंग का काम, कश्मीर से लद्दाख जाना होगा आसान

श्रीनगर कश्मीर से लद्दाख को जोड़ने वाले रास्ते में बहुप्रतीक्षित सोनमर्ग और गगनगिर के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी जेड मोड़ सुरंग (Z-Morh Tunnel) का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जो कि जून 2021 तक पूरा हो जाएगा। इससे लद्दाख का कश्मीर घाटी से पूरे साल संपर्क बना रहेगा, जो कि सर्दियां आने के बाद बंद हो जाता था। दरअसल यह सुरंग ऐसे इलाके में बन रही है, जहां बर्फबारी के चलते 6 महीने तक रास्ता बर्फ से ढका रहता है। प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जेड-मोड़ के काम की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने जम्मू-कश्मीर में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम (NHIDCL) के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के संबंध में बैठक में बताया गया कि जेड-मोड़ सुरंग और ज़ोजी-ला सुरंग समेत बड़ी परियोजनाओं पर काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसमें जेड-मोड़ सुरंग परियोजना में 6.5 किलोमीटर की सुरंग, छह किलोमीटर की एक सड़क, दो बड़े पुल और एक छोटा पुल शामिल है। इस परियोजना की लागत 2,379 करोड़ रुपये है और इसके 30 जून 2021 तक पूरे होने की उम्मीद है। यह सोनमर्ग तक पूरे साल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। " ज़ोजी-ला परियोजना पर भी काम साथ-साथ किया जा रहा है। परियोजना की लागत 4,430 करोड़ रुपये प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना में 14.15 किलोमीटर की सुरंग, जेड-मोड़ और ज़ोजी-ला सुरंग के बीच 18 किलोमीटर की एक सड़क और चार बड़े पुल और अन्य चीजे हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना की लागत 4,430 करोड़ रुपये है और उम्मीद है कि यह जून 2026 तक चालू हो जाए जिससे लद्दाख तक पूरे साल की कनेक्टिविटी मिलेगी। मुख्य सचिव ने बारामूला-गुलमर्ग, वैलू-खानाबल, बैलू-डोनीपावा, डोनापावा-आशजीपुरा सड़क परियोजानाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

Top News