जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग उसी दिन इसकी सूचना प्रशासन को दे अन्यथा होगी कार्रवाई- कलक्टर

कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने दिए निर्देश प्रत्येक ब्लॉक पर करीब 100 कोरोना सैंपल लेने के भी जिला कलक्टर ने दिए निर्देश हनुमानगढ़, 16 जून। जिले में बाहरी राज्यों या राज्य के हॉट स्पोट वाली जगहों से जो भी व्यक्ति आ रहे हैं वे इसकी जानकारी खुद या उनके रिश्तेदार उसी दिन संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय या तहसील कार्यालय या ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आवश्यक रूप से दे। सूचना नहीं देने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये कहना है जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन का जो मंगलवार को कोरोना कोर कमेटी की बैठक में बोल रहे रहे थे। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुई इस बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन 100 सैंपल टारगेट ग्रुप यथा गौशालाओं में कार्यरत स्टॉफ, दूध, सब्जी वाले, ब्यूटी पार्लर, सैलून, घर में कार्य करने वाली मेड इत्यादि का लें। बैठक में भादरा में कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में दिल्ली से टाउन की एक धर्मशाला में ठहरे हुए लोगों को होम आइसोलेशन करने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होने कहा कि ब्लॉक कोविड ऑब्जर्वर को प्रतिदिन कर्फ्यू क्षेत्र में जाकर संबंधित विभागों की बैठक आयोजित कर साप्ताहिक रिपोर्ट आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 181 पर दर्ज परिवेदनाओं का भी जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा, एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम धानका,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, डीएसओ श्री सुनील घोड़ेला,एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Top News