मौसम बदल गया है, इंतजार कीजिए Pok से उठेगी भारत के साथ आने की मांग: राजनाथ सिंह

श्रीनगर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके पर भारत की धमक बढ़ रही है। पहले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक हुई फिर सेना ने घुसकर आतंकी चौकियां तबाह कर दीं। अब मौसम विभाग ने गिलगिट और मुजफ्फराबाद की जानकी देनी शुरू कर दी है। इन्हीं सब बातों के आधार पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनौती भरे अंदाज में कहा है कि इंतजार कीजिए, कुछ दिन में पीओके से ही भारत में शामिल होने की मांग उठेगी। बीजेपी के जम्मू जन संवाद के दौरान पीओके के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा, 'कुछ दिन इंतजार कीजिए, पीओके से ही मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, पाकिस्तान के कब्जे में नहीं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस दिन यह होगा, हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा।' बता दें कि मोदी सरकार ने संसद में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है। 'बढ़ गई है पाकिस्तान की शरारत' पीओके के बारे में और संकेत देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ' मौसम बदल चुका है और हमारे चैनल्स मुजफ्फराबाद-गिलगिट का तापमान, दर्जा हरारत बता रहे हैं। ये दर्जा हरारत बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है। इसलिए वे कुछ ज्यादा शरारत करने पर आमादा हैं।' हाल के दिनों पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन बढ़ गया है। कश्मीर में मारे गए सरपंच अजय पंडिता को दी श्रद्धांजलि हाल ही में आतंकियों के हाथ मारे गए सरपंच अजय पंडिता की हत्या की निंदा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं सरपंच अजय पंडिता को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जोकि एक कायराना हमले में मारे गए। मैं बारामुला के मोहम्मद मकबूल शेरवानी को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 1947 में घाटी में तिरंगा लहराया।

Top News