लखूवाली में कर्फ्यूग्रस्त इलाका घटाया, कलक्टर ने जारी किए आदेश

हनुमानगढ़, 8 मई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर लखूवाली कर्फ्यूग्रस्त इलाके का दायरा कम कर दिया है। आदेश के मुताबिक अब कर्फ्यू ग्राम लखूवाली में कब्रिस्तान के उत्तर-पूर्व कौने से एल.के. माईनर तक, एल.के. माईनर के साथ-साथ पश्चिम दिशा की तरफ अन्तिम छोर तक, एल.के. माईनर के अंतिम छोर से पूर्व की तरफ गांव लखूवाली में शमशान घाट वाली गली से होते हुए शमशान घाट तक से वापस कब्रिस्तान उत्तरी-पूर्वी कौना तक के मध्य का क्षेत्र में जीरो मोबीलिटी निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी। इसके अलावा बाकी क्षेत्र को जीरो मोबीलिटी निषेद्याज्ञा से मुक्त कर दिया गया है। आदेश में लिखा गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन में पूर्व में आये कोरोना पोजीटीव के निकटतम व्यक्तियों की जांच संबंधी कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोट्स नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है। कोरोना कोर कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जीरो मोबीलिटी क्षेत्र में आंशिक संशोधन किया गया है। जो 8 मई से ही प्रभावी होंगे।

Top News