कश्मीर: हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार, पिस्टल और रेडियो सेट बरामद

श्रीनगर, 07 मई 2020,जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को राकिब आलम नाम के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. आलम की गिरफ्तारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम शामिल रही. पूछताछ में राकिब ने स्वीकार किया कि उसे कुछ आतंकियों ने एक पिस्टल और एक वायरलेस सेट दिए थे, जिसे उसने छुपाकर रखा है. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि शिवा नाम के गांव में उसने पिस्टल और वायरलेस सेट छुपा कर रखे हैं. बाद में संयुक्त टीम राकिब आलम को शिवा गांव ले गई जहां से पिस्टल और वायरलेस सेट बरामद किए गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इस आतंकी से पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को पकड़ा जा सके. बता दें, गुरुवार को ही गुंडाना के तंताना तहसील से तनवीर अहमद नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था. तनवीर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कई केस दर्ज हैं. पूछताछ में उसने राबिक आलम का नाम लिया जिसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी की गई. राकिब की उम्र 22 साल है, जबकि तनवीर 27 साल का बताया जा रहा है. दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं. दोनों हिज्बुल के ओवरग्राउंड वर्कर बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी डोडा से की गई है. तनवीर और राकिब की गिरफ्तारी सेना व पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि इससे घाटी में आतंक के सफाए में बड़े स्तर पर मदद मिलेगी. एक दिन पहले बुधवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में संयुक्त टीम ने घाटी के बड़े आतंकवादी रियाज नायकू को मार गिराया. रियाज नायकू को उसी के गांव बेगपोरा में मारा गया, जहां वह अपने परिवार से मिलने आया था. संयुक्त टीम को उसकी मौजूदगी की खबर मिली थी जिसके बाद पूरे गांव को घेर लिया गया. इसकी भनक लगते ही आतंकियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों को भी कार्रवाई करनी पड़ी. उस स्थान से दो आतंकियों के शव बरामद हुए जिनमें एक रियाज नायकू का था. नायकू हिज्बुल मुजाहिदीन का जोनल कमांडर था.

Top News