तीनों सेनाएं करेंगी कोरोना योद्धाओं का भव्य सम्मान, आसमान से बरसेंगे फूल, बजेंगे बैंड

नई दिल्ली, 02 मई 2020, भारतीय सेना रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं का सम्मान करने की तैयारी कर रही है. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फ्लाई पास्ट करने, अस्पतालों के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने, नौसेना के युद्धपोत में दीपक जलाने और कोरोना अस्पतालों के पास आर्मी बैंड बजाने की योजना है. भारत की तीनों सेनाएं ऐसा करके कोरोना योद्धाओं का आभार जताएगी और वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाएंगी. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेनाध्यक्षों, सीडीएस बिपिन रावत और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ इस कार्यक्रम का ऐलान किया और कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया. इस दौरान पुलिस मेमोरियल पर सशस्त्र बल पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे. जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'हम तीनों सेनाओं की तरफ से उन कोरोना योद्धाओं का आभार जताते हैं, जिन्होंने हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की और आने वाले दिनों में इस संकट से उबरने में सक्षम बनाएंगे.' इस दौरान सीडीएस जनरल रावत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, होम गार्ड और मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का आभार जताने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए सशस्त्र बलों ने तीन मई को स्पेशल एक्टिविटीज करने की योजना बनाई है. इस दौरान भारतीय वायुसेना जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से केरल के तिरुवनंतपुरम तक और असम के डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाई पास्ट करेगी. इससे पहले पीएम मोदी के आह्वान पर हिंदुस्तान ने ताली, थाली, शंख बजाकर व दीपक जलाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया था. आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जो अब 17 मई तक चलेगा. वहीं, देशभर में मेडिकल स्टाफ लोगों का इलाज कर रहे हैं. मेडिकल स्टाफ के साथ सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया कर्मी भी कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हैं.

Top News