taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

कोरोना: नोएडा में एक तो बेंगलुरु में 2 नए केस, लखनऊ में इलाज कर रहा डॉक्टर भी संक्रमित

नोएडा/बेंगलुरु/लखनऊ, 18 मार्च 2020, देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 153 हो गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का एक और संक्रमित मिला है. वह इंडोनेशिया से यात्रा करके लौटा था. नोएडा में कोरोना वायरस के अब तक 4 पॉजिटिव केस आए हैं. इसमें से दो केस मंगलवार को सामने आए थे. इसके अलावा बेंगलुरु में भी दो नए मामले आए हैं. इसके अलावा लखनऊ में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है. वह कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा था. डॉक्टर के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले थे, जिसके बाद उसका टेस्ट कराया गया. टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है. इंडोनेशिया से लौटा शख्स संक्रमित गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इंडोनेशिया से लौटे एक शख्स का सैंपल चार दिन पहले लिया गया था. आज टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. उसे मंगलवार रात ही ग्रेटर नोएडा के GIMS में भर्ती कराया गया है. उसके घर और आस-पास के घरों को सैनिटाइज किया गया है बेंगलुरु में सामने आए दो नए मामले इसके अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. 6 मार्च को अमेरिका से आए 56 वर्षीय बुजुर्ग और स्पेन से लौटे एक 25 वर्षीय युवती का टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कर्नाटक में अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल देशभर में कोरोना वायरस के 153 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे अधिक महाराष्ट्र में 42 पॉजिटिव केस है. आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में 10, हरियाणा में 16, कर्नाटक में 13, केरल में 27, पंजाब में एक, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 6, जम्मू-कश्मीर में 3, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 18, उत्तराखंड-ओडिशा-पश्चिम बंगाल में एक-एक केस सामने आए है. इसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग ठीक हो चुके हैं.

Top News