महज 60 सेकेंड में शेयर बाजार में कंपनियों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नई दिल्ली एग्जिट पोल के नतीजे केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार के पक्ष में आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। कारोबार शुरू होने के महज 60 सेकेंड के भीतर ही बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.18 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 1,49,76,896 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,46,58,710 करोड़ रुपये के आसपास था। इसके साथ ही, तीन सत्रों में सोमवार तक घरेलू कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 5.39 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। सोमवार को रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो सप्ताह के उच्च स्तर 69.39 पर पहुंच गया। टाइम्स नाउ-वीएमआर ने बीजेपी गठबंधन को 306 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है, जबकि बहुमत के लिए 272 सीटों की ही जरूरत है। रिपब्लिक-सी वोटर ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंध को 287 सीटें, जबकि न्यूज नेशन ने एनडीए को 223-290 सीटें मिलने की संभावना जताई है। बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज के सीएमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा, 'एग्जिट पोल के नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर हैं। अगले कुछ दिनों में बाजार में 2-3 फीसदी की तेजी दर्ज की जाएगी। मैं इन स्तरों को लेकर बेहद आशान्वित हूं। निवेशकों को शेयर में निवेश बढ़ाना चाहिए' सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 962 अंक या 2.53 फीसदी चढ़कर 38,892.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 287 अंक या 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 11,648.70 पर कारोबार कर रहा था। बीजेपी को अकेले बहुमत तो और बढ़ेगा बाजार एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज के रिटेल रिसर्च के हेड दीपक जसानी ने कहा, 'अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए को काफी बढ़त के साथ जीत की संभावना जताई गई है। अगर बीजेपी अपने दम पर बहुमत पा जाती है तो बाजार में और तेजी आएगी।' 23 मई तक भारी निवेश की उम्मीद विश्लेषकों का कहना है कि 23 मई तक निफ्टी 11,700 के स्तर को छू सकता है। लेकिन निफ्टी इस स्तर को बरकरार रख पाएगा या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलता है या नहीं। कोटक सिक्यॉरिटीज में फंडामेंटल रिसर्च के हेड रूसमिक ओझा ने कहा कि संस्थागत निवेशक काफी मात्रा में पूंजी के साथ बाजार में निवेश के अच्छे मौके का इंतजार कर रहे हैं। एचएनआई और अल्ट्रा-एचएनआई 23 मई तक शेयर बाजार में भारी निवेश कर सकते हैं।

Top News