लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद शेयर बाजार में उछाल

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातों चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। चुनाव बाद जारी होने वाले ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने की बात कही जा रही है। हालांकि वास्तविक तस्वीर तो 23 मई को ही साफ हो पाएगी, फिर भी विपक्षी दलों में हलचल काफी बढ़ गई है और वे 23 मई की रणनीति पर काम में जुट गए हैं। इस बीच एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद शेयर मार्केट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी मजबूती। रुपया 61 पैसे मजबूत होकर 69.61 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद आज निफ्टी में भी 285 अंकों की उछाल देखने को मिली है। एग्जिट पोल नतीजों के बाद शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने आज अपने शुरुआती कारोबार में ही 900 से ज्यादा अंक की उछाल दर्ज की है। आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एकबार फिर मोदी सरकार का अनुमान बताया जा रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है जो इस बात की तस्दीक करता है कि जनता के बीच मोदी मैजिक इस बार भी चला है क्योंकि NDA पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी।

Top News