बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत करने के दिए दिशा-निर्देश

हनुमानगढ़, 6 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही जिले को प्रथम स्थान पर लाने हेतु आवंटन लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रमिक कल्याण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, गरीबी हटाओ, सबके लिए आवास, ग्रामीण क्षेत्र त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, जन जन का स्वास्थ्य, अनूसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण उर्जा समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए इनसे संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सतत् विकास लक्ष्य 2030 पर चर्चा करते हुए मुख्य आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों का उद्ेश्य वर्ष 2030 तक दुनिया भर से गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान, सुरक्षित एवं उत्कृष्ट जीवन देना है। विश्व स्तर पर इस बड़े उद्ेश्य को पूरा करने के लिए इन्हें 17 अलग-अलग लक्ष्य एवं 169 टारगेट्स में बांटा गया है। बैठक में श्री गोदारा ने सतत् विकास लक्ष्य के 17 बिन्दूओं पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा, आरसीएचओ डॉ विक्रम सिंह, एलडीएम श्री बीएल मीणा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, जिला उद्योग केन्द्र के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय श्री रतन सिंह समेत विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Top News