जिले में नए उद्योग लगाने की प्रेरणा के साथ ही दो दिवसीय उद्यम समागम-2020 मेले का हुआ समापन

दूसरे और अंतिम दिन तकनीकी सत्र में लोन, सब्सिडी, ब्याज अनुदान, उद्योग लगाने में मिलने वाली छूट इत्यादि के बारे में बताया गया उद्यम समागम-2020 के जरिए जिले में नए उद्योग लगाने को लेकर उत्साहित होंगे उद्यमी- कलक्टर समापन समारोह में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने दिया उद्बोधन हनुमानगढ़, 4 मार्च। भारत सरकार के उपक्रम एमएसएमई, जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे उद्यम समागम 2020 मेले का जिले में नए उद्योग लगाने की प्रेरणा के साथ बुधवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि उद्यम समागम मेले का उद्देश्य जिले में निवेश को आकर्षित कर उद्योगों को बढ़ावा देना था उम्मीद है कि इस मेले के जरिए उद्यमियों को सरकार की नई योजनाओं इत्यादि के बारे में विस्तार से पता चला होगा। साथ ही उन्होने कहा कि उम्मीद करते हैं इस उद्यम समागम से नए और पुराने उद्यमियों को काफी कुछ सिखने को मिला होगा। जिला कलक्टर ने बेहतर आयोजन करवाने को लेकर उद्यमियों के साथ साथ जिला उद्योग केन्द्र की पूरी टीम को बधाई दी। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि मेले के दूसरे दिन भी सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों, उद्यमियों इत्यादि ने मेले में लगाई गई करीब 40 विभिन्न उत्पादों की स्टॉल्स का अवलोकन किया और विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली। इसके अलावा तकनीकि सत्र में लेखाधिकारी श्री अशोक कुमार गांधी ने जैम पोर्टल के बारे में उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल के जरिए खरीद और बिक्री कैसे ऑनलाइन की जा सकती है। इसके अलावा उद्योगपतियों श्री शिवरतन खड़गावत, श्री जयपाल जैन, श्री बालकृष्ण गोल्याण ने भी उद्योगों में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उद्यमियों को प्रेरित किया। उद्यमियों ने कहा कि ऐसे मेलों का आयोजन समय समय सरकार करवाए तो इसका फायदा नए उद्यमियों और वर्तमान में चल रहे उद्योगों को भी मिलेगा। श्री गंगानगर से आए सहायक आयुक्त जीएसटी श्री हिमांशु पारीक ने जीएसटी के बारे में उद्यमियों को विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन श्री रवि डालमिया ने किया। समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ साथ स्वाते मार्शल आर्ट की टीम लीडर श्री सोहेल खान ने सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। टीम में अंतर्राष्ट्रीय सिल्वर मेडलिस्ट सोनू रानी और हनुमानगढ़ की नेश्नल चौंपियन पूजा, हंसराज, सुखविंदर सिंह, परमजीत कौर समेत अन्य खिलाड़ी शामिल थे। इस अवसर पर एसीएम श्रीमती शिवा चौधरी को स्वाते मार्शल आर्ट की स्टेट प्रेजीडेंट बनाया गया। सरस्वती बाल निकेतन और आदर्श निकुंज स्कूल के विद्यार्थियों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तति दी। एडीएम श्री अशोक असीजा के गाए गीत के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि एग्रो प्रोसेसिंग एंटरप्रेन्योरशिप विषय को लेकर दो दिवसीय उद्यम समागम 2020 का आयोजन जंक्शन स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में किया गया। उद्यम समागम का उद्देश्य जिले में उद्यम को प्रोत्साहन देना था ताकि रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके।लिहाजा इस समागम के जरिए युवाओं को उद्यम लगाने हेतु प्रेरित किया गया। श्रीमती सिद्धू ने बताया कि मेले में करीब 40 स्टॉल विभिन्न उत्पादों की मेले में लगाई गई है जिसमें ग्वार गम, मस्टर्ड ऑयल, कॉटन जिनिंग, बिनोला पशु आहार, दाल मिल, राइस मिल, मसाले, काजू प्रोसेसिंग यूनिट, मधुमक्खी पालन, हैंडीक्राफ्ट, खजूर प्रोडेक्टस, सोलर एनर्जी, ऑरगेनिक उत्पाद, साधारण कैटेल फीड, हस्तनिर्मित कंबल, दरी समेत विभिन्न स्टॉल शामिल थी। इसके अलावा राजीविका, महिला एवं बाल विकास के स्वयं सहायता समूह, आरसेटी, कौशल विकास, केवीके संगरिया, एसबीआई बैंक, पशुपालन, मंडी समिति समेत अन्य विभागों की स्टॉल भी लगाई गई है। श्रीमती सिद्धू ने बताया कि मेले में लोन, सब्सिडी, ब्याज अनुदान, उद्योग लगाने में मिलने वाली छूट इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। इनको किया स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित - जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि समापन समारोह में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली स्कूल सरस्वती बाल निकेतन एवं आदर्श बाल निकुंज के विद्यार्थियों और स्कूल संस्थापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वाते मार्शल आर्ट की टीम को भी स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एडीएम श्री अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, श्रीगंगानगर से आए सहायक आयुक्त जीएसटी श्री हिमांशु पारीक, एसीएम श्रीमती शिवा चौधरी, सब रजिस्ट्रार श्रीमती स्वाति गुप्ता, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू, उद्योगपतियों में श्री श्री बालकृष्ण गोल्याण , श्री अमृत सिंगला, श्री सुरेन्द्र सिंगला, श्री जयपाल जैन, श्री शिवरतन खड़गावत,श्री प्यारे लाल बंसल, श्री विजय सिंह सुथार, श्री अमरनाथ सिंगला, सरस्वती बाल निकेतन के श्री भारत भूषण कौशिक, आदर्श निकुंज स्कूल के श्री गुरप्रीत सिंह समेत उद्योग विभाग के सहायक लेखाधिकारी श्री रतनसिंह, उद्योग प्रसार अधिकारी सुश्री प्रणिका कुमारी और श्री सोहन लाल, श्री विक्रम सिंह, श्री रामचंद्र, श्री संदीप, सूचना सहायक श्री अमित समेत फैक्ट्री बोयलर कार्यालय के श्री बाबूलाल, श्री काशीराम एवं नरेन्द्र सोनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और उद्यमी उपस्थित थे।

Top News