taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया उमर अहमद इलयासी बोले, विरोध करना अधिकार है, लेकिन शांति से

नई दिल्ली ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुखिया इमाम उमर अहमद इलयासी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को बंद करने की अपील की है। इलयासी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन करना आपका लोकतांत्रिक हथियार है, लेकिन यह शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए। इलयासी ने कहा, 'मैं सभी नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें शांतिपूर्ण ढंग से ऐसा करना चाहिए।' उन्होंने इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात करने की बात भी कही। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक देश भर के करीब 5 लाख इमाम उससे जुड़े हुए हैं। दुनिया भर में इसे इमामों के सबसे बड़े संगठन के तौर पर जाना जाता है। गौरतलब है कि नागिरकता संशोधन कानून के विरोध में पूर्वोत्तर से लेकर दिल्ली तक देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने भी एक कार्यक्रम में शांति की अपील करते हुए कहा था कि हिंसा करने वाले खुद सोचें कि उन्होंने जो किया, क्या वह सही था। बता दें कि दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी, सीलमपुर इलाके और लखनऊ के नदवा कॉलेज में इस ऐक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

Top News