रोजगार मेला एवं कौशल, रोजगार उद्यमिता शिविर 27 को

हनुमानगढ़, 26 दिसम्बर। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ में बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण से लाभान्वित करवाने हेतु जंक्शन पुरानी कलैक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कौशल, रोजगार उद्यमिता शिविर शुक्रवार 27 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री दयानंद यादव ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा की आद्यौगिक ईकाईयां, सुरक्षा एजेंसियां, सुरक्षा गार्डो, अन्य तकनीकी व गैर तकनीकी पदों पर भर्ती, बीमा कम्पनी, बीमा एजेंट एवं बीमा सहायक की भर्ती हेतु शिविर में भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाऐं भी शिविर में अपने विभागों की योजनाओं से आशार्थियों को लाभान्वित करेंगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के माध्यम से चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगार आशार्थियों से अपने शिक्षा संबंधी समस्त मूल दस्तावेज, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, मूल निवासी व जाति प्रमाण पत्रा इत्यादि की फोटो स्टेट प्रतियों सहित उपस्थित होकर शिविर में लाभान्वित होने को कहा है। ---

Top News