बीजेपी सांसद का चाणक्य के बहाने राहुल पर हमला, 'विदेशी माता की संतान राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता'

नई दिल्ली राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान का विरोध आज लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने जोरदार अंदाज में किया। आज राहुल का विरोध करते हुए पश्चिमी चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को विदेशी माता की संतान बताया। उन्होंने चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि 2000 साल पहले यह कहा था कि विदेशी माता की संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है। बीजेपी सांसद ने राहुल को बताया विदेशी माता की संतान लोकसभा में स्मृति इरानी और अन्य बीजेपी सांसद राहुल के बयान का जोरदार विरोध कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी सांसद जायसवाल अपने स्थान पर खड़े हुए। उन्होंने कहा, 'आज से 2000 साल पहले चाणक्य ने कहा था विदेशी माता की संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकती। अध्यक्ष जी राहुल गांधी ने जो बयान दिया है उसकी जितनी भर्त्सना की जाएगी कम है। जिस पार्टी की अध्यक्ष खुद महिला हैं, उनके पुत्र ने ऐसा बयान दिया...।' राजनाथ ने भी कहा, 'राहुल के बयान से आहत हूं' इसके बाद जायसवाल के बयान को शायद रेकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया इसलिए वह कुछ कहते दिख रहे हैं, लेकिन आवाज सुनाई नहीं दे रही। हालांकि, जब वह यह बयान दे रहे थे उस वक्त केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन उनसे कुछ कहते भी नजर आए। बाद में लोकसभा में राजनाथ सिंह ने भी इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस बयान से आहत हैं। रक्षा मंत्री ने राहुल की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयान देनेवाले नेता को संसद का सदस्य बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। राहुल के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान को लेकर बीजेपी ने आज संसद में जोरदार हंगामा किया। स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश की महिला का अपमान किया है। इरानी ने कहा, 'उन्होंने खुले तौर पर रेप जैसे संगीन अपराध के लिए देश के पुरुषों का आह्वान किया है। गांधी खानदान के बेटे ने ऐसा बयान दिया है। अध्यक्ष जी मैं आपसे उन्हें दंडित करने की मांग करती हूं।'

Top News