taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

टीबी रोगी को चिन्हित करने के लिए घर-घर दस्तक दे रही स्वास्थ्य विभाग की टीमें

- एक पखवाड़े तक चलेगा अभियान, आमजन को किया जा रहा है जागरूक हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन दिनों घर-घर जाकर दस्तक दे रही हैं ताकि जिले में टीबी रोगियों को चिन्हित कर उनका उपचार करवाया जा सके। टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत विभाग की ये टीमें शहर से लेकर गांव, कस्बों-ढाणियों तक पहुंच रही हैं। सोमवार से शुरू हुआ यह अभियान 11 दिसंबर तक निरंतर चलेगा और इस दौरान आमजन को जागरूक भी किया जाएगा। मंगलवार व बुधवार को विभाग की टीमों ने हर ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आवश्यक गतिविधियां आयोजित की। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि विभागीय टीमें 25 नवंबर से घर-घर जाकर टीबी मरीजों की तलाश कर रही हैं और चिन्हित मरीजों का उपचार शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिसंवेदनशील तथा वंचित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां टीमें जा रही हैं। टीमें किसी भी व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए जाने पर बलगम की जांच, माइक्रोस्कॉपी और छाती का एक्स-रे अस्पताल में करवा रही हैं। आवश्यक होने पर सीबीनॉट मशीन से जांच के लिए जिला मुख्यालय पर सैंपल भेजे जा रहे हैं। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों से टीबी अधिकारी की ओर से माइक्रोप्लान तैयार किया गया है और कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है। अभियान में मुख्यतः गांव, ढााणियों, खनन क्षेत्र, कुपोषित वर्ग, कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोंपड़ी, ईंट भट्टों व शहरी निर्माण क्षेत्र पर ध्यान दिया जा रहा है।

Top News