taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जिले में अमन चौन बनाए रखने में आमजन का रहा बड़ा योगदान- कलक्टर

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन अयोध्या फैसले के बाद जिले में अमन और शांति बनाए रखने के लिए एसपी ने जनता का जताया आभार वरिष्ठ साहित्यकार रूपसिंह राजपुरी ने सांप्रदायिक सद्भाव पर सुनाई कविताएं हनुमानगढ, 11 नवंबर। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद जिले में अमन चौन बनाए रखने में आमजन का बड़ा सहयोग रहा। शांति समिति के सदस्य भी जिले में इसी तरह अमन चौन कायम बनाए रखने में सहयोग देते रहें। उन्होने कहा कि जिस दिन अयोध्या फैसला आने वाला था उससे एक दिन पहले जिला प्रशासन ने सतर्क रहते हुए रात को ढाई बजे तक अलग अलग आदेश निकाले ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। कई बार छोटी सी घटना भी बड़ा रूप ले लेती है और फिर उसे संभालना मुश्किल हो जाता है लिहाजा अगर कहीं कोई छोटी घटना भी हो तो उसकी जानकारी शांति समिति के सदस्य जिला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में लाए ताकि उसका निस्तारण किया जा सके। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने कहा कि अयोध्या फैसले के बाद जिस तरह जिले की जनता ने अमन और चौन बनाए रखा उसके लिए हम सब जनता के आभारी हैं। आगे भी इसी तरह की जिले में शांति बने रहे इसके लिए शांति समिति के सदस्य भी अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।उन्होने कहा कि जिस तरह बारावफात को लेकर जिले के मुस्लिम समाज ने प्रशासन की मजबूरी को समझते हुए जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया वो काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि चुनाव को देखते हुए जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन हो इसको लेकर शांति समिति के लोग सहयोग करें। साथ ही लोग डीजे या पटाखों का उपयोग ना करें। बैठक के दौरान जिले के वरिष्ठ साहित्यकार श्री रूपसिंह राजपुरी ने सांप्रदायिक सद्भाव पर बेहतरीन कविताएं सुनाई। इस अवसर पर श्री सुखदेव सिंह जाखड़ ने कहा कि जिले में हमेशा से ही अमन चौन कायम रहा है। आगे भी बना रहेगा। श्री दयाराम जाखड़ ने कहा कि जिले का इतिहास ही सांप्रदायिक सौहार्द्र का रहा है। इसे किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। व्यापार मंडर शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गोल्याण ने कहा कि जिले में शांति बनाए रखने में आमजन का पूरा सहयोग रहा है। शांति समिति के सदस्य भी पुलिस और प्रशासन से समन्वय रखते हुए कार्य करेंगे। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा एसपी श्रीमती राशि डोगरा डूडी, एडीएम श्री अशोक असीजा, एडीएश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम टिब्बी मीनू वर्मा, एसडीएम नोहर श्वेता कोचर, नोहर सीओ अतरसिंह पूनिया, हनुमानगढ़ सीओ अंतरसिंह श्योराण, रावतसर सीओ रणवीर मीणा, श्री दयाराम जाखड़, पीलीबंगा के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्री सुभाष गोदारा, संगरिया से श्री राजेश डोडा, वरिष्ठ साहित्यकार श्री रूपसिंह राजपुरी, व्यापार मंडल शिक्षण समिति टाउन के अध्यक्ष श्री बालककृष्ण गोल्याण, पूर्व सरपंच श्री इस्माइल खां, पीरकामडिया से रविन्द्र कुमार, शेरेकां से नवनीत पूनियां, समेत तहसीलदार टिब्बी श्री श्याम, पीलीबंगा तहसीलदार श्री बाबूलाल इत्यादि मौजूद थे।

Top News