खसरा रूबेला केस के लिए निगरानी तन्त्र होगा मजबूत: डॉ. अरूण कुमार

- जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज टाउन स्थित होटल सिंगला में खसरा-रूबेला सर्वेलेंस एवं सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले में मिजल्स-रूबेला टीकाकरण के बाद अब जिले में मिजल्स-रूबेला के संदिग्ध केस मिलने पर तत्काल सूचना प्राप्त कर सैम्पल लेने और जांच के बाद तत्काल उपचार शुरू करने के लिए बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारियों, समस्त बीपीएम एवं प्रबंधकीय अधिकारियों की आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला में डॉ. अरूण कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि कार्यशाला में दी गई जानकारी को फिल्ड में कार्य करने वाले समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तक पहुंचाए तथा सजगता के साथ रिपोर्ट करें, जिससे संदिग्ध मिजल्स-रूबेला रोगी का समय पर सेम्पल लिया जा सके एवं मिजल्स रोग को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। उन्हांने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ डॉ. अनुरूोध ने मिजल्स संदिग्ध रोगी में बीमारी के लक्षण बताते हुए रोगी को चिन्हित करने, सूचना देने, सेम्पल लेने व उपचार को लेकर विस्तार से बताया तथा इस प्रक्रिया के तहत उपयोग में आने वाले प्रपत्रों को तैयार करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान के लिए सर्वे करने, माइक्रोप्लान बनाने एवं सत्र आयोजन एवं रिपोर्टिंग प्रपत्र आदि के बारे में भी जानकारी दी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रमसिंह ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को मिजल्स रूबेला केस चिन्हीकरण एवं सूचना व रिपोर्ट करने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सभी अधिकरियों को सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान के लिए प्लान बनाकर टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रचना चौधरी ने कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के बारे में जानकारी दी।

Top News