करतारपुर में तैयारियों का जायजा लेने के लिए अडवांस टीम भेजे जाने की भारत की मांग को पाक ने किया खारिज: सूत्र

नई दिल्ली सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने से पहले पाकिस्तान ने भारत की एक अहम मांग को खारिज कर दिया है। भारत ने मांग की थी एक भारतीय टीम को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले ही वहां तैयारियों और प्रोटोकॉल का जायजा लेने के लिए जाने की इजाजत दी जाए। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद ने नई दिल्ली की इस मांग को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने सिर्फ भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को वहां जाने की इजाजत दी है। भारत ने पाक से VVIP को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की सरकार ने जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान से साफ-साफ कहा है कि वह आतंकी खतरे के मद्देनजर करतारपुर जाने वाली हस्तियों को सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराए। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की भारतविरोधी गतिविधियां नई दिल्ली के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान से आतंकी खतरे की विशिष्ट खुफिया सूचना साझा की है। भारत अभी यह देख रहा है कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं को कैसे पूरा करता है। पासपोर्ट पर भारत ने पाकिस्तान से मांगा स्पष्टीकरण सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान से यह स्पष्ट करने को कहा है कि करतारपुर साहिब जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत रहेगी या नहीं। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था कि पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी लेकिन समझौते के मुताबिक पासपोर्ट जरूरी होगा। सूत्रों ने बताया कि अगर इस व्यवस्था में बदलाव करना है तो समझौते में भी संशोधन की जरूरत होगी। सूत्रों ने बताया, 'हमारी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहेंगी। पाकिस्तान का मुख्य उद्देश्य अलगाववाद को बढ़ावा देना है।' भारत से पहले 'जत्थे' की हस्तियां श्रद्धालु के तौर पर जाएंगी सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत से करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में शामिल हस्तियां वहां श्रद्धालु के तौर पर जाएंगी। इन हस्तियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल और 150 सांसद शामिल हैं। दरअसल पाकिस्तान ने अनुरोध किया था कि पहला 'जत्था' उद्घाटन समारोह का भी हिस्सा बने। भारत के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के दरबार साहिब को जोड़ता है कॉरिडोर करतारपुर कॉरिडोर भारत के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को जोड़ेगा। दोनों देशों ने फैसला किया है कि इस कॉरिडोर से होकर हर दिन 5,000 श्रद्धालु करतारपुर और डेरा बाबा नानक के बीच आज जा सकेंगी। विशेष मौकों पर अतिरिक्त श्रद्धालुओं को भी जाने की इजाजत होगी। भारत और पाकिस्तान ने यह भी फैसला किया है कि कॉरिडोर पूरे साल और हफ्ते के भी सातों दिनों तक खुला रहेगा। बच्चों और बुजुर्गों को छोड़कर सभी बालिग श्रद्धालुओं के पास यह विकल्प होगा कि वे व्यक्तिगत तौर पर जाना चाहते हैं या किसी समूह का हिस्सा बनकर।

Top News