taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जिले की गौशालाओं को अप्रैल, मई और जून महीनों के लिए मिला करीब 26 करोड़ का अनुदान

जिला स्तरीय गौपालन समिति की बैठक में दी गई प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति सरकार ने बड़े पशुओं का अनुदान 32 रूपए से बढाकर किया 40 रूपए छोटे पशु का अनुदान भी 16 रूपए से बढ़ाकर किया 20 रूपए हनुमानगढ़, 11 अक्टूबर। जिले की गौशालाओं को माह अप्रैल, मई और जून 2019 का करीब 26 करोड़ का अनुदान मिलेगा। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्तरीय गौपालन समिति की बैठक में अप्रैल, मई और जून महीने के करीब 26 करोड़ 9 लाख 78 हजार 400 रूपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुखराम कड़वासरा ने बताया कि जिले में कुल 208 गौशाला है जिसमें से 184 क्रियाशील और 24 अक्रियाशील है। कुल 184 क्रियाशील गौशालाओं में से सर्वै में 170 अनुदान के लिए पात्र पाई गई और 14 अपात्र। जिले की कुल 170 पात्र गौशालाओं में 62 हजार 920 पशु बड़े और 19 हजार 148 पशु छोटे हैं। खास बात ये कि राज्य सरकार ने गौशालाओं के बड़े और छोटे पशुओं के लिए अनुदान राशि भी बढ़ा दी है। अब बडे़ पशु के लिए प्रतिदिन अनुदान 32 रूपए से बढाकर 40 रूपए और छोटे पशु के लिए अनुदान 16 रूपए से बढ़ाकर 20 रूपए कर दिया है। राज्य सरकार के द्वारा बढाए गए अनुदान के अनुरूप जिले की 170 गौशालाओं को बड़े पशुओं के लिए कुल 22 करोड़ 65 लाख 12 हजार और छोटे पशुओं के लिए 3 करोड़ 44 लाख 66 हजार 400 रूपए मिलेगा। संयुक्त निदेशक डॉ मुखराम कड़वासरा ने जिला कलक्टर को बतााय कि गौशालाओं का तीन बार अलग अलग अधिकारियों के द्वारा सर्वे किया जाता है। सर्वे में सबसे कम पशु जिस सर्वे में आते हैं उसे मान्य मानते हुए पशु अनुदान दिया जाता है। साथ ही बताया कि पशु गणना के समय पशुओं के टैग लगा होना जरूरी होता है। उसकी भी जांच की जाती है। शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय गौपालन समिति की बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा कोषाधिकारी श्री सुनील ढाका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मुखराम कड़वासरा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री दानाराम गोदारा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ राकेश गांधी और जिला परिषद से श्री छगन बराइच उपस्थित थे।

Top News