taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

भ्रष्टाचार के बादशाह केजरीवाल का एक और घोटाला: , पैथोलॉजी लैब्स से करवा रही थीं भूत प्रेतों का टेस्ट

मदन अरोड़ा।भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने और शहीदे आजम भगतसिंह और बाबा अंबेडकर का कट्टर अनुयायी होने के दावे की आड़ में अपने आपको कट्टर ईमानदार बताने वाले भ्रष्टाचार के बादशाह अरविंद केजरीवाल के एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं।मोहल्ला क्लींनिकों सहित दिल्ली के हॉस्पिटलों में घटिया दवाओं की आपूर्ति के घोटाले के बाद मोहल्ला क्लीनिकों के जरिये पैथोलॉजी लैब्स से जिंदा इंसानों के बजाए भूतप्रेतों के टेस्ट करवाने का घोटाला सामने आया है।दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर एसीबी ने जांच के बाद शनिवार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में घोटाले को उजागर किया है। एजिल्स डायग्नोस्टिक लैब और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लैब नामक दो पैथोलॉजी लैब की जांच से ये घोटाला उजागर हुआ है।उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिकों के निरीक्षण के दौरान संदेह होने पर दिसंबर 22 में जांच के आदेश एसीबी को दिए थे। जांच में मरीजों के पंजीकरण और पैथोलॉजी लैब के टेस्ट रिपोर्ट में नाम और पते अलग अलग पाए गए।मरीजों के फर्जी पंजीकरण किए गए।एजिल्स के 12457 टेस्ट में मोबाइल नंबर गायब थे।913 टेस्ट में 12345 के हिसाब से मोबाइल नंबर अंकित कर दिए गए।2467 टेस्ट में 0 नंम्बर दिखाया गया।8 माह में 771 बार एक ही फर्जी नम्बर दर्ज दिखाया गया है।इसी तरह मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लैब के 6121 टेस्ट में मोबाइल नंबर 9999999999 अंकित पाया गया जबकि 2399 टेस्ट रिपोर्ट में 9821××××98 जैसे नम्बर लिखे मिले।11350 टेस्ट रिपोर्ट में भी फर्जी नम्बर दोहराए हुए पाए गए। मरीजों की फर्जी एंट्री और फर्जी पते पाए गए हैं। कुल 22 लाख टेस्ट करवाये गए हैं।जो इंसान गए नहीं उनके टेस्ट हो गए।ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या टेस्ट भूत प्रेतों के करवाये गए हैं।लैब्स को 4 करोड़ से अधिक का भुगतान 8 माह में किया गया।आशंका है कि घोटाला कहीं बड़ा है।अगर पिछले सालों के लैब टेस्ट की भी जांच करवाई गई तो घोटाला और बड़ा हो सकता है। घटिया दवाओं की खरीद फरोख्त घोटाले का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ने वाली केजरीवाल सरकार भूत प्रेतों के टेस्ट करवाने का घोटाला अब किस पर फोड़ेगी देखना दिलचस्प होगा।

Top News