taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राहुल का BJP पर निशाना, कहा- देश में झूठ नहीं बल्कि पूर्ण टीकाकरण की है जरूरत

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि भारत (India) में तुरंत और पूर्ण वैक्सीनेशन की जरूरत है न कि वैक्सीन की किल्लत को छिपाने के लिए BJP के ब्रांड झूठों व नारेबाजियों की। उन्होंने यह भी आरोप लगया कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने की कोशिश कर रही है जिससे वायरस के संक्रमण को बढ़ाने के साथ ही लोगों कि जिंदगियों पर जोखिम को बढ़ावा मिल रहा है। देश में महामारी की दूसरी लहर के कारण मचे हाहाकार के बीच राहुल ने यह बयान दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार की एक रिपोर्ट को भी टैग किया जिसमें बगैर वैज्ञानिकों के समूह से राय लिए ही कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca ) के दोनों खुराकों के बीच अंतर को दोगुना कर दिया गया। इसके पहले भी राहुल केंद्र सरकार व भाजपा पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में संशाधनों की कमी को लेकर कई बार हमला किया है। इससे पहले उन्होंने कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों को कथित तौर पर छिपाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर महामारी, बढ़ती महंगाई और बेकाबू होती बेरोजगारी को लेकर भी हमला किया था। इसके लिए किए गए अपने ट्वीट में उन्हेांने लिखा था कि महामारी, महंगाई, बेरोज़गारी, जो सब देखकर भी बैठा है मौन जन-जन देश का जानता है- जिम्मेदार कौन।

Top News