taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

वर्चअल माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कोविड-19 के बचाव के उपायों व वैक्सीनेशन के विरूद्ध फैली भ्रांतियों को दूर करने के दिये निर्देश हनुमानगढ़, 27 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती संदीप कौर द्वारा जयपुर रालसा के निर्देशों की अनुपालना में गुरूवार को कोविड महामारी के वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूकता को प्रोन्नत करने के संबंध में कार्यालय के पैरा लीगल वॉलिन्टीयर से वर्चुअल माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती संदीप कौन ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर समाचार पत्रों अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना महामारी का वैक्सीनेशन न करवाने के संबंध में आमजन में भ्रांतियां फैल रही हैं जिनको दूर करने हेतु निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्र विशेष में अथवा अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आमजन को सूचित करते हुए वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हें बताए कि कोविड-19 टीका वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को तैयार कर कोविड-19 वायरस के खिलाफ अच्छा संरक्षण प्रदान करता है। सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में भी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें किस प्रकार से हाथों को स्वच्छ रखना है, मास्क लगाना अनिवार्य, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजर का उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाये व यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम, बुखार आदि होता है तो तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लेने बाबत प्रेरित करें।

Top News